Top Hindi Web Series List: दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पॉपुलर हिन्दी वेब सीरीज़

Top Hindi Web Series List: वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कई वेब सीरीज की कतार लगी है, जो दर्शकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। मगर आज हम आपको कुछ ऐसी पॉपुलर हिन्दी वेब सीरीज़ की लिस्ट देंगे, जिनसे आपको न सिर्फ मनोरंजन मिलेगा, बल्कि आपके ज्ञान में भी इजाफा होगा। इन वेब सीरीज की कहानियां समाज को गहरे संदेश देने के साथ-साथ बेहद प्रेरणादायक हैं और हमारे जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालती हैं।

Top Hindi Web Series List

वेब सीरीज रिलीज़ डेट OTT प्लेटफॉर्म
महारानी 3 7 मार्च 2024 सोनी लाइव 
मामला लीगल है 1 मार्च 2024नेटफ्लिक्स 
कोटा फैक्ट्री 3 20 जून 2024नेटफ्लिक्स 
पंचायत 3 28 मार्च 2024अमेज़न प्राइम वीडियो 
मिर्ज़ापुर 3 5 जुलाई 2024 अमेज़न प्राइम वीडियो 
पॉपुलर हिन्दी वेब सीरीज़ लिस्ट

इस लिस्ट में हमने इसी साल रिलीज हुई पॉपुलर हिन्दी वेब सीरीज़ को ही सम्मिलित किया है। जिसमें महारानी 3, मामला लीगल है, कोटा फैक्ट्री 3, पंचायत 3 और मिर्जापुर 3 सीजन शामिल है। आईए इनके बारे में एक-एक करके डिटेल में जानकारी लेते हैं।

Maharani 3

पॉपुलर हिन्दी वेब सीरीज़ की लिस्ट में शामिल महारानी सीजन 3 को 7 मार्च 2024 को रिलीज किया गया था. जिसका डायरेक्शन सौरभ भावे ने किया है. यह एक राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज है. जो बिहार को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जिसमें हुमा क़ुरैशी (रानी भारती) ने आकस्मिक मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई है. इसके अलावा वेब सीरीज में कानि कुश्रुति, सोहम शाह, अमित सियाल, प्रमोद पाठक, विनीत कुमार, अनुजा साठे, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सुशील पांडे, इनामुलहाक, सौरभ भावे, अनूप सिंह जैसे कई कलाकार सहायक भूमिका में नजर आए हैं।

महारानी वेब सीरीज का पहला सीजन 28 मई 2021 को, जबकि दुसरा सीजन 1 अगस्त 2022 को रिलीज किया गया था। सीजन 3 वहीं से शुरू होता है, जहां सीजन 2 ने विराम लिया था। सीजन 3 में रानी भारती को बीमा भारती के कत्ल के जुर्म में 3 साल के लिए सजा हो जाती है। और यह सारा खेल मुख्यमंत्री नवीन कुमार का है। रानी भारती अपने आप को बेकसूर साबित करने की कोशिश करती है। वेब सीरीज में राजनीति का तगड़ा खेल और विश्वास घात का चक्रव्यूह दिखाया गया है। जो देखने में काफी मजेदार और सस्पेंस से भरपूर है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

मामला लीगल है

“मामला लीगल है” वेब सीरीज हिंदी कॉमेडी से परिपूर्ण पॉपुलर हिन्दी वेब सीरीज़ है। जो 1 मार्च 2024 को रिलीज की गई थी। जिसका केंद्र अदालत है। इसका डायरेक्शन राहुल पांडे द्वारा किया गया है। जिसमें नैला अग्रवाल (अनन्या श्राफ) ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा निधि बिष्ट, रवि किशन, अनंत जोशी, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया और यशपाल शर्मा ने सहायक भूमिका निभाई है।

“मामला लीगल है” वेब सीरीज की शुरुआत वीडी त्यागी से होती है। जिसका किरदार रवि किशन ने निभाया है। वीडी त्यागी बहुत ही शातिर वकील है। जिसको कानून में कमियां खोजने की जबरदस्त कला या फिर यूं कहे आदत है। वह संगठन (एसोसिएशन) का अध्यक्ष बनने की चाहत रखता है। जिसके लिए वह काफी मेहनत करता है। अगर आपको कोर्ट कचहरी और कानून में जरा भी रुचि है, तो यह वेब सीरीज आपका तगड़ा मनोरंजन करायेगी है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

कोटा फैक्टरी 3

कोटा फैक्टरी 3 वेब सीरीज राजस्थान के कोटा कोचिंग सेंटर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. जहां हर साल लाखों स्टूडेंट कोचिंग करने जाते हैं. इसका डायरेक्शन राघव सुब्बू द्वारा किया गया है. इसे 20 जून 2024 को नेटफ्लिक्स को रिलीज किया गया था. वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार जीतू भैया के किरदार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आते हैं. इनके अलावा रेवती पिल्लई, उर्वी सिंह, अहसास चन्ना, मयूर मोरे, रंजन राज, अभया शर्मा, आलम खान, दीपक कुमार मिश्रा और सौरभ खन्ना जैसे अनेकों कलाकारों ने सहायक भूमिका की है।

यह वेब सीरीज स्टूडेंट लाइफ (विद्यार्थी जीवन) और करियर के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर बुनी गडी गई है। जिसे हर एक विद्यार्थी और शिक्षक को एक बार जरूर देखना चाहिए। जिसमें विद्यार्थी और शिक्षक जीवन को काफी करीब से दिखाया गया है। 

पंचायत सीजन 3

पंचायत सीजन 3 को 28 में 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। जिसका डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा द्वारा किया गया है। वेब सीरीज में जीतेन्द्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी के किरदार में) मुख्य भूमिका निभाते नजर आये है। इनके अलावा नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैज़ल मलिक, सांविका, दुर्गेश कुमार और पंकज झा. जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है।

वेब सीरीज का पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 और दूसरा सीजन 20 मई 2022 को रिलीज किया गया था। दूसरे सीजन का अंतिम बिंदु, तीसरे सीजन का शुरुआती बिंदु है। जिसमें आपको वह सब मिलेगा जिसकी उम्मीद लेकर आप इसे देखना शुरू करते हैं। पंचायत सीजन 3 आपको किसी ऐसे वातावरण से परिचित कराता है। जो शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते। वेब सीरीज में जबरदस्त ड्रामा सस्पेंस और जालसाजी देखने को मिलती है।

मिर्जापुर सीजन 3

मिर्जापुर सीजन 3 को 5 जुलाई 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। जिसका डायरेक्शन आनंद अय्यर द्वारा किया गया है। वेब सीरीज में अली फ़ज़ल (गुड्डु पंडित), पंकज त्रिपाठी (अखंडानंद त्रिपाठी), रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा और शेरनवाज जिजिना जैसे महान कलाकार नजर आते हैं।

बदले की आग में धड़कता मिर्जापुर और गद्दी को पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार यह वेब सीरीज आपको जबरदस्त ग्लैमरस देगी। जिसमें तगड़ी गोलीबारी और खून खराबा दिखाया गया है। अगर आपको सत्ता और राजनीति में जरा भी रुचि है, तो आपको मिर्जापुर वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment