Top Underrated Actress in Bollywood: बड़े नामों की भी छुट्टी कर सकती थीं ये एक्ट्रेस, लेकिन इंडस्ट्री ने किया नजर अंदाज!

By: महेश चौधरी

Last Update: May 27, 2025 12:24 PM

Top Underrated Actress in Bollywood
Join
Follow Us

बॉलीवुड में जहां कुछ सितारों को सिर्फ ग्लैमर और लुक्स की वजह से खूब पहचान मिलती है, वहीं कुछ ऐसी भी टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ हैं. जिन्हें इंडस्ट्री में काफी कम आँका गया है. इन अभिनेत्रियों को बेहतरीन कौशल के बावजूद उतना काम और नाम नहीं मिला, जितनी वे डिज़र्व करती हैं। आज हम आपको बताएंगे 5 ऐसी अंडररेटेड बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Top Underrated Actress in Bollywood) के बारे में, जिन्होंने हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन फिर भी उन्हें इंडस्ट्री में नजर अंदाज ही किया जा रहा है.

Top Underrated Actress in Bollywood (राधिका आप्टे)

पैड मैन फिल्म की फेम राधिका आप्टे का शायद ही कोई रोल हो, जिसमें उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित न किया हो। चाहे वो Phobia (फोबिया) की साइकोलॉजिकल थ्रिल हो या अंधाधुन फिल्म में उनका सपोर्टिव रोल, हर जगह राधिका ने साबित किया कि वो कितनी वर्सेटाइल हैं और किसी भी किरदार को ऐसा निभाती है जैसे वह बनी ही उसी किरदार के लिए हो। नेटफ्लिक्स की क्वीन कही जाने वाली राधिका की एक्टिंग काफी कमाल की है, लेकिन उन्हें आज भी बड़े बैनर की मेनस्ट्रीम फिल्मों में वो जगह नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी।

शहाना गोस्वामी

शहाना गोस्वामी भले ही ज्यादा फिल्में नहीं करतीं, लेकिन जहां भी नजर आती हैं, अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। फिल्म Rock On!! में उनकी सादगी और सच्चाई भरी एक्टिंग को आज भी लोग याद करते हैं। उन्होंने मीरा नायर की फिल्म The Reluctant Fundamentalist में भी बेहतरीन काम किया। लेकिन फिर भी उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा लीड रोल ऑफर नहीं होते।

रसिका दुग्गल (Rasika Dugal)

रसिका दुग्गल इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा Underrated Actress में से है. जिहोंने मिर्ज़ापुर और दिल्ली क्राइम्स सीरीज से काफी नाम और फेम कमाया है. रसिका ने बड़े पर्दें से लेकर OTT तक अपने नाम की छाप छोड़ी है. मगर अफ़सोस अभी तक इन्हें किसी भी फिल्म या सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने का अवसर नहीं मिला।

रिचा चड्ढा (Richa Chadda)

ऋचा चड्ढा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, फुकरे और सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं जो सालों तक याद रखे जायेंगे हैं। अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और रियल एक्शन के साथ, उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। ऋचा चड्ढा वाकई इंडस्ट्री में खास पहचान और मुख्य भूमिकाओं की हकदार हैं। मगर नेपोटिज्म के इस दौर में रिचा जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस कहीं पीछे छूट जाती हैं।

इनके आलावा Top Underrated actress in Bollywood की लिस्ट में श्वेता त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, राधिका मदान और श्वेता त्रिपाठी जैसी अभिनेत्रियों का नाम भी शामिल है. जिन्हें उनके काम और टेलेंट से कम ही आंका गया है.

Leave a Comment