Top Movies of 2024: ये बेहतरीन फिल्में भूलकर भी मिस मत करना, एक्शन, धमाका, सस्पेंस और रोंगटे खड़े कर देने वाली रोमांचक कहानी जिंदगी भर नहीं भूल पाओगे

साल का आखिरी महीना चल रहा है। सालभर में इंडियन सिनेमा से कई फिल्में रिलीज हुई है। जिनमें से कई फिल्में फ्लॉप तो कई फिल्मों ने छप्पर फाड़ कमाई की है। इस लेख में हमने ऐसी ही कुछ Top Movies की बात करेंगे, जिन्होंने अपनी अनोखी कहानी और जबरदस्त डायरेक्शन के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया है। आइए इनके बारे में जानकारी लेते हैं।

Martin Movie

A.P. अर्जुन द्वारा निर्देशित मार्टिन फिल्म लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर अर्जुन सक्सेना के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनकी भूमिका ध्रुव सरजा ने निभाई है। फिल्म आतंकी मुद्दों की बुनियाद पर चलती है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच वॉर एंगल भी दिखाया गया है। फिल्म का मुख्य किरदार अपनी असली पहचान का पता लगाने के लिए एक नए मिशन की शुरुआत करता है। इस दौरान उसका कई बड़े माफिया, कलाबाजारियों और ड्रग डीलरों से मुकाबला होता है।

पाकिस्तान की जेल में कैद लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर अर्जुन सक्सेना का खौफ आतंकियों से लेकर सेना के जवानों तक हर किसी में देखने को मिला है। फिल्म को केजीएफ की तरह डार्क थीम में तैयार किया गया है। जिसमें केजीएफ की तरह ही घातक हथियारों के साथ अंधाधुंध गोलीबारी जैसे सीन देखने को मिले है।

Sector 36 Movie | 13 सितम्बर 2024

सेक्टर 36 फिल्म एक साइको क्राईम थ्रिलर फिल्म है। जिसमें विक्रांत मैसी का किरदार प्रेम सिंह कई बेगुनाह मासूम बच्चों को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार देता है और उनके शवों को कोठी के पीछे दफन कर देता है। प्रेम सिंह अपने तेज दिमाग के साथ पुलिस से एकदम आगे चलता है और लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहता है। मगर जब उसकी असलियत से पर्दा उठता है, तो देश भर में सन्नाटा छा जाता है। वास्तविक घटना से प्रेरित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है। जिसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Stree 2 Movie

हॉरर ड्रामा फिल्म स्त्री 2 साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। जिसमें चंदेरी गांव की कहानी दिखाई गई है। गांव में सरकाटा नाम के एक दानव का आतंक है। जो लोगों का अपहरण करके उन्हें मार डालता है। रहस्यमई कथाओं से भरपूर यह फिल्म दर्शकों का रोमांचक मनोरंजन करती है। जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Kill Movie

किल एक NSG कमांडो अमृत राठौड़ के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि “अगर दिल जला तो दुनिया जलाकर राख कर दूंगा”। किल फिल्म की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही होती है। कमांडो अपने ऑपरेशन को खत्म करके अपनी प्रेमिका (तूलिका) से मिलने आता है। मगर उसकी शादी किसी और के साथ तय हो चुकी है।

कमांडो की प्रेमिका तूलिका अपने पिता के साथ ट्रेन में सफर कर रही है। जिसमें कमांडो अमृत राठौड़ और उसका दोस्त अभिषेक चौहान भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इस ट्रेन में 20 लुटेरे हथियारों के साथ चढ़ जाते हैं, जो लोगों को मारकर उनसे कीमती सामान लूट रहे हैं। नएसजी कमांडो अमृत राठौड़ इन लुटेरों को दर्दनाक तरीके से खत्म करता है। जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी वायलेंस फिल्म मानी जा रही है। जिसमें काफी ज्यादा खून खराबा दिखाया गया है।

Pushpa 2 The Rule Movie

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना स्टारर पुष्पा 2 फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म रही है। इसके प्रति दर्शकों का अलग ही क्रेज देखने को मिला है। फिल्म एक चंदन माफिया (अल्लू अर्जुन/पुष्पाराज) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका तस्करी नेटवर्क देश-दुनिया में जड़े जमाए हुए हैं। पुष्पा राज का एक बहुत बड़ा दुश्मन SP भंवर शंकर भी है। जो उसके पूरे साम्राज्य को खत्म करने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है। अब पुष्पा राज अपने तस्करी नेटवर्क का प्रसार कैसे करेगा? और अपने दुश्मन को कैसे मात देगा? यही सब कुछ इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment