TVF Best Web Series: आजकल OTT कंटेंट लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। जिसमें दर्शक वेब सीरीज में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखाते हैं। टीवीएफ द्वारा कई वेब सीरीज और शो बनाएं जा चुके हैं। जो लोगों को बहुत पसंद आए हैं। जो आपके बोरिंग से बोरिंग दिन को भी काफी एंटरटेनिंग बना सकते हैं। आईए जानते हैं टीवीएफ द वायरल फीवर द्धारा तैयार कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में, जो आपके मनोरंजन का सहारा बन सकती है।
Table of Contents
TVF Best Web Series
इस लिस्ट में हमने केवल उन्हीं वेब सीरीज को शामिल किया है। जो लगातार दर्शकों के बीच सुर्खियों में रही हो। जिसमें मुख्य रूप से कोटा फैक्ट्री, हॉस्टल डेज, पंचायत और हाफ सीए का नाम शामिल है। आईए उनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Kota Factory Web Series
कोटा फैक्ट्री के तीन सीजन आ चुके हैं। जिसका पहला सीजन यूट्यूब और TVFPlay पर फ्री में देखा जा सकता है। जबकि दूसरा और तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज में राजस्थान कोटा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन को काफी करीब से दिखाया गया है। साथ ही कोचिंग संस्थानों को किसी फैक्ट्री (कमाई का जरिया) के तौर पर दिखाने का प्रयास किया गया है। यह वेब सीरीज भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है। जिसका डायरेक्शन राघव सब्बू द्वारा किया गया है। वेब सीरीज में मयूर मौरे, जितेंद्र कुमार (जीतू भैया), आलम खान, अहसास चन्ना, रंजन राज, रेवती पिल्लई और प्रियांशु जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
Kota Factory Season 1
कोटा फैक्ट्री सीजन 1 यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है। इसे 16 अप्रैल 2019 को टीवीएफ और यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। सीजन 1 में दिखाया जाता है, कि एक 16 साल का छात्र जिसका नाम वैभव पांडे है। वह दसवीं पास करने के बाद अपने गांव इटारसी से कोटा पढ़ाई करने आता है। वह कोटा के सबसे प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान महेश्वरी क्लासेस में पढ़ाई करना चाहता है। मगर वहां उसका एडमिशन नहीं हो पाता। हालांकि प्रोडिजी क्लासेस में उसका एडमिशन हो जाता है।
वह जिस हॉस्टल में रहता है। वहां आईआईटी की तैयारी करने वाला दूसरा लड़का मीना उससे मिलता है। वह वैभव बैच ए10 से बैच A5 में आने की सलाह देता है। इसके बाद वैभव मैनेजर से बैच A5 में आने की इच्छा जाहिर करता है। मगर मैनेजर साफ मना कर देते हैं।
वैभव अपना बैच A5 करवाने की हर संभव कोशिश करता है। मगर इसी दौरान जीतू भैया प्रोडिजी क्लासेस में आते हैं। जो कभी खुद भी कोटा के स्टूडेंट हुआ करते थे। वह अब प्रोडिजी क्लासेस में फिजिक्स के लेक्चरर है। उन्होंने 50 प्रश्नों का एक टेस्ट दिया। जिसे 24 घंटे में हल करके लाना होगा। वैभव अपने दोस्त मीना और उदय की किताबों से इसकी नकल करके 42 प्रश्नों को हल कर देता है। हालांकि जीतू भैया पहली नजर में ही यह समझ जाते हैं, कि वैभव ने नकल मारी है। जिसके बाद वैभव को A5 बैच में बिठाया जाता है।
सीजन वन में वैभव को नए परिवेश में डलने में काफी कठिनाइयां आती है। उसे मेस का खाना और कोटा शहर का खारा पानी बिलकुल भी पसंद नहीं आया। मगर जीतू भैया की 21 दिनों की सलाह ने उसे काफी मदद की जिससे वह उस माहौल में अपने आप को एडजस्ट करने में सफल रहा। अब वैभव का पढ़ाई में भी अच्छे से मन लगने लगा। मगर उसे इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में कुछ भी समझ नहीं आ रहा। क्योंकि केमिस्ट्री टीचर से सभी छात्र नाखुश है। और टीचर बदलवाने का दबाव बना रहे हैं। हालांकि उनकी बात नहीं बनती।
पूरा एपिसोड काफी उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ता है. जो दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन करता है। पढ़ाई के साथ-साथ कुछ रोमांटिक सीन और लव स्टोरी भी बनती बिगड़ती नजर आती है। सीजन के आखिर में एक नए लड़के का परिचय होता है। जिसका नाम सुश्रुत है। जो वैभव के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा अब तक वैभव महावेश्वरी क्लासेस में एडमिशन लेने में भी सफल हो जाता है।
Kota Factory Season 2
दूसरे सीज़न की शुरुआत (23 सितम्बर 2021) पहले सीजन के अंतिम बिंदु से की जाती है। दूसरी सीजन में जीतू भैया प्रॉडिजी क्लासेस को अलविदा कहते हैं। और अपना खुद का लक्ष्य हासिल करने की शुरुआत करते हैं। दूसरी और वैभव पांडे को महावेश्वरी क्लासेस में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और वर्तिका से उसकी प्रेम कहानी को बढ़ते हुए दिखाया गया है। मीना को काफी टेंशन है। उसकी पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है।
सभी किरदार छात्र जीवन में आने वाली कठिनाइयों और अभिभावकों की उम्मीद पर खरा उतरने के दबाव के साथ आगे बढ़ते है। दूसरी और जीतू भैया सभी छात्रों के चहते बने हुए हैं। जो उनके जीवन की हर बड़ी कठिनाई को चुटकियों में हल करते हैं। हालंकि वह अपनी मुसीबतों के आगे कमजोर पड़ते नजर आते हैं।
Kota Factory Season 3
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 20 जून 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। जो सीजन 2 की कहानी को आगे बढ़ाता है। सीजन 3 एकदम से नए मोड़ पर पहुंच जाता है। कई छात्र पढ़ाई के दबाव में खुदकुशी कर लेते हैं। जिसके कारण जीतू भैया सदमेें में चले जाते हैं और उनकी काफी दयनीय स्थिति बन जाती है। वह खुद को कैसे जैसे इन हालातो में संभालते हैं। और मनोचिकित्सक का भी सहारा लेते हैं।
कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज में जीतू भैया का किरदार सभी छात्रों को पसंद आया है। हर छात्र उनके जैसा एक दोस्त और शिक्षक अपने जीवन में चाहता है। यह वेब सीरीज आपके परिवार के बारे में काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी। जिसे आप एक बार जरूर देखें।
Aspirant Web Series
नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार मुख्य भूमिका जबकि अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा, नमिता दुबे, टेंगम सेलीन, कुलजीत सिंह, शिव हरिहरन और हरीश छाबड़ा ने अहम किरदार निभाया है। वही वेब सीरीज का डायरेक्शन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके है. जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
वेब सीरीज में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। तीनों यूपीएससी में शामिल होने के लिए दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग शुरु करते हैं। तीनों दोस्त आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं। मगर इनमें से सिर्फ एक सफल होता है। वेब सीरीज में फैमिली, पढ़ाई, प्यार, मकान मालिक सहित सभी किरदार काफी बेहतरीन ढंग से दिखाए गए हैं। साथ ही जीवन के साधारण मुद्दों को भी पर्याप्त स्क्रीन टाइम दिया गया है।
Aspirant Season 1
वेब सीरीज तीन दोस्तों के इर्द-गेट घूमती है। जिनका नाम अभिलाष, गुरी गौरी और श्वेत केतु (एसके) है। अभिलाष को आदत है, वह किसी भी चीज में कमियां खोजता है। जिनका कोई हल भी नहीं होता। उनकी लाइफ में एक लड़की आती है। जिसका नाम धैर्या है। धैर्या और अभिलाष एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं। धैर्या उसकी सोच में बदलाव का कारण बनती है। और उसे सही रास्ते दिखती है। दोनों के बीच करीबियां बढ़ती है।
और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। दोनों पर शादी को लेकर काफी दबाव है। एक रात दोनों बात करते हैं कि या तो दोनों सफल होकर ही साथ रह सकते हैं या दोनों असफल होकर ही। यह उन दोनों का आखिरी यूपीएससी प्रयास था। इसलिए दोनों काफी चिंता में थे। अगर सिलेक्शन नहीं हुआ तो क्या होगा।
अभिलाष धैर्या की चिंता लेकर एग्जाम नहीं दे सकता था। इसलिए उसने धैर्या से रिश्ता तोड़ लिया। और फिर दोबारा से कभी बात नहीं की। आखिरी यूपीएससी प्रयास में भी उनका सिलेक्शन नहीं होता है। (सालों बाद) अब श्वेत केतु IAS की कोचिंग करवाता है। जबकि गुरी ने अपना एक बिजनेस शुरू कर लिया है। मगर कुछ दिनों बाद ही सरकार ने आयु में छूट दे दी। और इसके बाद अभिलाष फिर से IAS की कोचिंग शुरु करता है। और उसका पहले ही प्रयास में एग्जाम क्लियर हो जाता है। और वह एक आईएएस ऑफिसर बन जाता है।
कुछ सालों बाद गुरी अपनी शादी का न्यौता देने श्वेत केतु के पास आता है। और अभिलाष के बारे में बातचीत करता है। सालों पहले हुए झगड़े के बाद गुरी और अभिलाषा आपस में कभी मिले नहीं। इसके बाद गुरी अभिलाष और एसके एक रेस्टोरेंट में मिलते हैं। अब तक इस बात का खुलासा हो चूका होता है, कि गुरी की होने वाली पत्नी अभिलाष की एक्स गर्लफ्रेंड धैर्या है। जहां गुरी और अभिलास के बीच थोड़ा बहुत मनमुटाव भी होता है।
मगर अभिलाष गुरी की शादी में पहुंचता है। जहां वह सालों बाद धैर्या से मिलता है। और सभी दोस्तों से अच्छे से बातचीत करता है। वेब सीरीज में Aspirant लाइफ और लव स्टोरी के बीच काफी उतार चढ़ाव दिखाया गया है। जो हर किसी को पसंद आई है।
Aspirant Season 2
सीजन 2 में अभिलाष रामपुर के डीएम के पद पर तैनात है। जबकि गुरी की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। वह सरकारी कॉन्ट्रैक्ट लेने की पूरी कोशिश कर रहा है। मगर उसके हाथ कुछ नहीं लगता। एसके इन दोनों के बीच चक्कर काटता नजर आता है। संदीप भैया और अभिलाष काम को लेकर एक दूसरे के आमने-सामने तन जाते हैं। सीजन 2 में धैर्या और अभिलाष कई मोड़ पर एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं।
मगर उनकी कुछ खास बातचीत आगे नहीं बढ़ती। सीजन 2 में इस बात का भी खुलासा होता है, कि धैर्या का भी IAS में सिलेक्शन हो गया था। मगर उसने अपनी इच्छा से ही यह नौकरी छोड़ दी। जिस पर अभिलाष थोड़ा रुक सा (गहरी सोच) जाता है। वेब सीरीज का दूसरा भाग काफी इमोशनल और उलझी हुई कहानी दिखाता है।
Sixer Web Series
सिक्सर वेब सीरीज के दो भाग रीलीज हो चुके हैं। जिनको दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसके निर्देशक चैतन्य कुम्भकोणम, जबकि प्रोड्यूसर अरुण कुमार है। वेब सीरीज में शिवांकित सिंह परिहार, करिश्मा सिंह, गौरव सिंह, बृजभूषण शुक्ला, बद्री जवाहर और आनंदेश्वर द्विवेदी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
वेब सीरीज की कहानी काफी सिंपल है। जो उसकी पहचान भी बनती है। वेब सीरीज में निक्कू (शिवांकित) एक जबरदस्त बल्लेबाज और मोहल्ले के क्रिकेट टीम के लीडर के तौर पर सामने आता है। जिसे अपने आप पर अटूट विश्वास है। हालांकि उसके विश्वास और ओवर कॉन्फिडेंस में बारीक सा अंतर होता है। अगर आपको क्रिकेट और स्पोर्ट्स में रुचि है, तो यह वेब सीरीज आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। जो आपको जिंदगी और मैदान के कई पहलुओं से रूबरू कराती है।
Other TVF Web Series
इनके अलावा टीवीएफ द वायरल फीवर द्वारा तैयार की गई हाफ सीए, पंचायत और हॉस्टल डेज दर्शकों को खूब पसंद आती है। जिनकी खास कहानी किसी भी आम इंसान के वास्तविक जीवन से मेल खाती है। जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।