UP Board Exam 2025 Latest Update : फरवरी में नहीं मार्च में शुरू होगी परीक्षा, कब होगा नया टाइम टेबल जारी ?

UP Board Exam 2025 देने वाले छात्रों के लिए यह खबर बड़े काम की है। एग्जाम वर्ष 2025 के इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाएं 22 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली थी, मगर अब परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होगी। सरकार ने यह फैसला महाकुंभ मेले के चलते होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखकर किया है। ताकि बच्चों को एग्जाम सेंटर पर समय पर पहुंचने में यातायात और अन्य असुविधाओं का सामना न करना पड़े। आइए यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 से जुड़ी ताजा जानकारी लेते हैं।

UP Board Exam 2025 Latest News

उत्तर प्रदेश प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच 22 फरवरी से यूपी बोर्ड एग्जाम भी शुरू होने वाली थी। मगर उत्तर प्रदेश सरकार और बोर्ड स्तर ने छात्रों को महाकुंभ के कारण होने वाली दिक्कतों को समझते हुए बोर्ड परीक्षाओं को अगले महीने मार्च में आयोजित करना बेहतर समझा। ताकि महाकुंभ मेले के कारण छात्रों को किसी भी प्रकार की अड़चलें नहीं आये। क्योंकि मेले में बोर्ड एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों के परिवार वाले भी हिस्सा हो सकते हैं। या छात्र स्वयं भी मेले में भाग ले सकते हैं। 

महाकुम्भ के चलते UP Board Exam 2025 का तारीख बदली

2025 में महाकुंभ मेला लगेगा। महाकुंभ का संयोग लगभग 12 सालों में एक बार बनता है। जिसके चलते मेले में करोड़ की तादाद में लोग शामिल होने वाले हैं। ऐसे में भारी ट्रैफिक और अन्य कई असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। जिससे छात्रों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में देरी होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कड़े सुरक्षा नियमों के कारण लगभग 2 लाख छात्र एग्जाम देने से वंचित कर दिए गए थे। जो एक बड़ा आंकड़ा है। सरकार इस बार नहीं चाहती की छात्रों को एग्जाम देने में कोई असुविधा हो। जिसको ध्यान में रखते हुए महाकुंभ और परीक्षा के समय को अलग-अलग रखा गया है।

UP Board Exam 2025 टाइम टेबल कब तक आएगा

यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 में लगभग 54,30,597 छात्र परीक्षा देने बैठेंगे। जिनमें से 26,98,446 स्टूडेंट इंटरमीडिएट और 27,40,151 हाई स्कूल के होंगे। हर साल की तरह ही इस बार भी परीक्षा फरवरी महीने में ही आयोजित होने वाली थी। मगर अब बदलाव के बाद परीक्षा मार्च महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। जिसका टाइम टेबल परीक्षा के लगभग 15 दिनों पहले यूपी बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।

AI कैमरों से होगी निगरानी

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह : परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने और नकल मुक्त परीक्षा का आयोजन करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में नकल रोकने और पेपर लीक होने की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया है। प्रश्न पत्र के सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में पेपर रखे जाने के बाद सील लगाकर रूम लॉक कर दिया जाएगा। इसके बावजूद कमरे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी से लैस कैमरों से निगरानी की जाएगी। परीक्षा हॉल में भी छात्रों की निगरानी AI से लैस कैमरों के जरिए होगी। जो नकल के उद्देश्य से की गई हर छोटी बड़ी हलचल को ट्रैक करने में सक्षम है। 

UP Board Exam 2025 जरूरी दिशा निर्देश

  • परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। 
  • विद्यार्थी को अपना एडमिट कार्ड और स्कूल का आईडी कार्ड लाना होगा। इसके साथ ही अपनी पहचान आईडी (आधार कार्ड) भी लाना होगा।
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाना वर्जित है। 
  • उत्तर पुस्तिका में नामांकन करने से पहले उसकी जांच करें कि उत्तर पुस्तिका कहीं से कटी फटी या कम पेज की तो नहीं है। 
  • परीक्षा देने के बाद पुत्र पुस्तिका परीक्षा प्रबंधक को सौंप बिना अपनी सीट नहीं छोड़े।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment