उत्तर प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षक भर्ती का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। हालही में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे की मेजबानी में बैठक की गई। जिसमें प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में मार्च 2025 तक रिक्त होने वाले पदों की जानकारी मांगी गई है। संभवतः प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विद्यालयों के लिए जल्द ही शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आइये इससे जुड़ी ताजा जानकारी लेते हैं।
UP Primary School Teacher Vacancy Update
बीते शनिवार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की मीटिंग हुई थी। जिसमें आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने मार्च 2025 तक शिक्षा विभाग में रिक्त होने वाले सभी पदों का रिकॉर्ड मांगा है। जिसे जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। एक बार रिक्त पदों का ब्यूरो विभाग को मिलने के बाद नई शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश प्राइमरी स्कूल टीचर वैकेंसी को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस वैकेंसी के माध्यम से लगभग 45,000 रिक्त पदों की पूर्ति की जाएगी। हालही में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि प्राइमरी टीचर के लगभग 45,000 पद रिक्त है। जिसके लिए जल्द ही प्राइमरी टीचर के बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
महाकुंभ मेल के बाद हो सकती है नई वैकेंसी की घोषणा
इस मीटिंग में शिक्षा विभाग की कई अन्य भर्ती परीक्षाओं, योग्यताओं और नए विभागों को लेकर चर्चा की गई है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है, कि महाकुंभ मेला 2025 के बाद नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश में नई शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन मार्च के अंत तक या अप्रैल के शुरुआत में जारी हो सकता है।