Upcoming IPO News: ये Top 5 कंपनियां ला रहीं हैं अपना IPO, निवेश की करलो तैयारी

Upcoming IPO News: हर साल कई कंपनियां आईपीओ की जरिए अपने आप को शेयर मार्केट में लिस्ट कराती है। इस साल भी कई बड़ी कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्च किया है। जबकि आने वाले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियों के Upcoming IPO की News कंफर्म हो चुकी है। ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले कुछ महीनो और दिनों में ये बड़ी कम्पनियां अपने आईपीओ लाने वाली है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

Upcoming IPO Top 5 Copmany List

इस साल के सेकंड हाफ में कई कंपनियों ने अपने आईपीओ की घोषणा कर दी है। जिनमें मुख्य रूप से एजुकेशन, इंजीनियरिंग, इंफ्राटेक, इंफ्राप्रोजेक्ट और सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों के आईपीओ का नाम शामिल है।

कंपनी Launch DateSizePrice Band
RNFI Services IPO22 July 202470.81 cr98-105 /-
SAR Televenture FPO22 July 2024150 cr200-210 /-
VVIP infratech IPO23 July 202461.20 cr91-93 /-
VL Infraprojects IPO23 July 202418.52 cr39-42 /-
Mangalam Infra & Engineering IPO24 July27.62 cr53-56 /-
Chatena Education IPO24 July 202445.90 cr80-85 /-
Upcoming IPO July 2024 News

1. RNFI Services IPO

Upcoming IPO News की लिस्ट में शामिल RNFI Services कंपनी का IPO 22 जुलाई 2024 को लांच होने वाला है। जिसके माध्यम से कंपनी 70.81 करोड रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। यह आईपीओ 67.44 लाख स्टॉक्स के बदले लाया जाएगा। जिसका प्राइस बैंड ₹98 से 105 प्रति शेयर के बीच रहने वाला है। 

क्या करती है कंपनी 

कंपनी का बिजनेस मॉडल B2B और B2C फिनटेक सर्विस उपलब्ध कराना है। कंपनी द्वारा मनी एक्सचेंज और बीमा ब्रोकिंग जैसी कई सर्विसेज भी दी जाती है। कंपनी ने अपनी सर्विसेज इंप्रूव करने के लिए लगभग 11 से ज्यादा वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी की हुई है। जो मौजूदा समय मे लगभग 3,60,000 से अधिक नेटवर्क भागीदारों को सर्विस उपलब्ध कराती है।

2. SAR Televenture FPO IPO

यह आईपीओ 22 जुलाई 2024 को खुलने वाला है, जिसमें 24 जुलाई तक निवेश करने के अवसर होंगे। कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 150 करोड रुपए फंड जुटाने की कोशिश करेगी। जिसका प्राइस बैंड 200 से 210 रुपए के बीच रहने वाला है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी अपने 71.43 लाख फ्रेश शेयर निवेशकों को ऑफर करने वाली है। 

SAR Televenture FPO Business Model

कंपनी का बिजनेस मॉडल नेटवर्क ऑपरेटर को दूरसंचार समाधान जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराना है। यह कंपनी 4G और 5G इंटरनेट टावर, ऑप्टिकल फाइबर केबल सिस्टम लगाने और कमिशनिंग तथा नेटवर्क प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती है।

3. VVIP infratech IPO

VVIP infratech IPO का आईपीओ 23 जुलाई से 25 जुलाई तक खुला रहेगा जिसके माध्यम से 61.20 1 करोड़ रूपीस उठाने का प्रयास किया जाने वाला है जिसके बदले 65.82 लाख शेयर कंपनी द्वारा जारी किए जाएंगे इसका प्राइस बैंड 91 रुपए से 93 रुपए के बीच रहने वाला है।

VVIP infratech IPO Business Model

Upcoming IPO News की लिस्ट में शामिल VVIP इंफ्राटेक को सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों से ठेके मिलते है, जिनको पूरा करके अपना बिज़नेस चलाती है. इसके द्वारा मुख्य रूप से सीवरेज सिस्टम, पानी की टंकियां तैयार करना, सड़क और बिजली लाइन के कोंट्रेक लेना, सरकारी योजनाओं को हासिल कर उनको निर्धारित समय में बजट के दायरे में रहते हुए पूरा करना है।

4. V L Infraprojects IPO

Upcoming IPO News की List में शामिल V L Infraprojects का IPO 23 जुलाई से 25 जुलाई तक निवेश करने के लिए खुला रहेगा। कम्पनी आईपीओ के माध्यम से 18.52 करोड़ रूपये का फण्ड जुटाएगी। इसके प्राइस बैंड 39 रूपये से 42 रूपये प्रति शेयर रहने वाला है।

V L Infraprojects IPO Business Model

कम्पनी का बिज़नेस मॉडल काफी हद तक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की तरह ही है. यह सरकारी योजनाओं में बिडिंग के जरिये ठेके हासिल करती है. यह सड़क निर्माण, सरकरी गैरसरकारी भवन निर्माण, बिजली लाइन तैयार करना और पानी सीवरेज जैसे काम करने में अग्रणी है।

5. Mangalam Infra & Engineering IPO

Upcoming IPO News V L Infraprojects
Upcoming IPO News Mangalam Infra & Engineering

Upcoming IPO News की List में 5th नंबर पर शामिल Mangalam Infra & Engineering कंपनी का IPO 24 से 26 जुलाई तक खुला रहेगा जिसके माध्यम से कंपनी 27.62 करोड रुपए का फंड जुटाने का प्रयास करेगी। इसका प्राइस बैंड 53 से 56 रुपए के बीच रहने वाला है।

इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी कंपनी शहर का बुनियादी ढांचा तैयार करना, बिजली सिंचाई जैसी परियोजनाओं में ठेका उठाना, योजनाओं के माध्यम से गरीब लोगों को मिलने वाले आवास का निर्माण करना, रेलवे, हाईवे पुल और सड़क निर्माण में भागीदारी निभाना जैसे कई क्षेत्रों में कंपनी अग्रणी मानी जाती है।

Other Top Upcoming IPO

इनके अलावा भी आने वाले कुछ ही दिनों और महीनो में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। जिनमें चेतना एजुकेशन, Aprameya Engineering और Clinitech Laboratory का IPO शामिल है।

चेतना एजुकेशन IPO

यह IPO 24 से 26 जुलाई तक खुला रहेगा। जिसके जरिए कंपनी 45.90 करोड रुपए का फंड जुटाना चाहती हैं। इसके बदले 54 लाख स्टॉक्स की पेशकश करने वाली है। जिसका प्राइस बैंड ₹80 से 85 तक रहने वाला है।

Clinitech Laboratory IPO

Clinitech Laboratory कंपनी 25 जुलाई को खुलने वाला यह आईपीओ 29 जुलाई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसका साइज 5.75 करोड रुपए है। इसके बदले 6.02 लाख शेयर कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहे हैं। और 96 रूपए प्रती शेयर प्राइस बैंड होगा।

नॉट : इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रसारित करना है, हम किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं दे रहे है. कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment