Upcoming Movie in July 2024: इन बॉलीवुड फिल्मों का जुलाई में रहेगा दबदबा

By: khabardaari.com

On: Sunday, June 30, 2024 11:00 AM

Upcoming Movie in July 2024
Google News
Follow Us

Upcoming Movie in July 2024: जुलाई 2024 में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक इन सभी बॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्में आने वाली हैं, अब देखना ये होगा कि एक साथ इतने बड़े फिल्मी सितारों की एक ही महीने में इतनी सारी फिल्में आने के बाद कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है।

Upcoming Movie in July 2024

जुलाई 2024 में कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ होने वाली है, जिनसे अच्छी कमाई की उम्मीदें लगाई जा रहीं हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की “सरफिरा” जो 12 जुलाई को रिलीज़ होगी। अजय देवगन की “औरो में कहां दम था” जो 5 जुलाई को और कमल हासन की “इंडियन 2” का नाम शामिल है. इनके आलावा भी लक्ष्य की “किल”, वाइल्ड वाइल्ड पंजाब, स्त्री 2, वेदा, बेबी जॉन और सिंघम अगेन जैसी फिल्में शामिल हैं ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस एक साथ धमाल मचाने वाली हैं।

औरों में कहां दम था

Ajay Devgan Tabbu Upcoming Movie Auron Mein Kahan Dum Tha in cinema July 2024

“औरों में कहां दम था” 5 जुलाई को रिलीज़ की जाने वाली है. जिसमें अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले है. फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए साई मांजरेकर, तब्बू, जिमी और शेरगिल फिल्म में नजर आने वाले है. यह फिल्म चाणक्य की जीवन के आधार पर तैयार की गई है. जिसमे चाणक्य नीति, चाणक्य की शिक्षाओं, दर्शन व अर्थशास्त्र और राजनीती को पर्दे पर दिखाया जायेगा। इसका टीज़र 31 मई 2024 को रिलीज़ किया गया था. जिसे फैन्स ने काफी सपोर्ट किया। अब देखना ये बाकि है की फिल्म कैसे पर्फ़ोम करती है।

Akshay Kumar Upcoming Movie Sarfira

July 2024 Upcoming Movie Sarfira
Akshay Kumar Upcoming Movie Sarfira in Cinema July 2024

फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ये एक इमोशनल और ड्रामा फिल्म होगी। बता दे ये फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनर तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का ऑफिशियल रीमेक होने वाली है. जिसको सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है. यह मूवी 12 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी।

Star Cast Name List

फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे। जिसका साथ देने के लिए फीमेल एक्ट्रेस राधिका मदन नजर आने वाली है. फिल्म में और भी कई कलाकारों ने अभिनय किया है. जिनमें परेश रावल, सीमा बिस्वास, सरथकुमार रामनाथन, सौरभ गोयल और कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यन का नाम शामिल है.

कमल हासन Upcoming Movie Indian 2

Kamal Hasan Upcoming Movie Indian 2 in Cinema July 2024

इंडियन 2 साल 1996 में रिलीज़ हुई फिल्म इंडियन का दूसरा भाग है. जिसमे कमल हासन और उर्मिला मातोंडकर के आलावा मनीषा कोइराला ने भी अहम रोल किया था. इंडियन 2 को लगभग 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है. जो 12 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है. जिसका क्लैश सिरफरा से होगा।

फिल्म देश की स्थिति और बेरोगारी के मुद्दों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इसका पहला भाग सिर्फ एक राज्य की कहानी को बया करता था. ट्रेलर में दिखाया गया है की फिल्म के किरदार देश की बेरोजगारी, टैक्स और करप्शन की बात करते है. फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Indian 2 Star Cast Name List

इंडियन 2 एक शानदार एक्शन फिल्म होने वाली है जिसमें बॉलीवुड सिनेमा से लेकर साउथ कई एक्टर , एक्ट्रेस देखने को मिलने वाले हैं, देखिये फिल्म में भाग लेने वाले सभी स्टार कास्ट की लिस्ट।

  1. कमल हासन
  2. सिद्धार्थ
  3. काजल अग्रवाल
  4. रकुल प्रीत सिंह
  5. एस जे सूर्या
  6. बॉबी सिम्हा
  7. विवेक
  8. प्रिया भवानी शंकर
  9. ब्रह्मानंदम

निष्कर्ष : इस लेख में हमने बॉलीवुड Upcoming Movie in July 2024 जानकारी को साझा किया है. इस लेख का सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो हमारी टीम को सूचित कर सकते है। और लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें।

Leave a Comment