तेलगु स्टार सत्यदेव और धनंजय की Upcoming Movie Zebra इस दिन होगी रिलीज़

By: khabardaari.com

On: Tuesday, September 17, 2024 12:26 PM

Upcoming Movie Zebra
Google News
Follow Us

सत्यदेव और डाली धनंजय स्टारर Upcoming Movie Zebra को लेकर लंबे समय से अटकलें मिल रहीं थी। जिसकी घोषणा साल 2023 में की गई थी। फिल्म की शूटिंग का काम भी पिछले साल ही पूरा हो गया था। मगर अब फिल्म मेकर्स ने Zebra का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी सार्वजनिक कर दी है। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम और तेलुगु टी-सीरीज यूट्यूब चैनल के माध्यम से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। जिसका उद्देश्य फिल्म के मुख्य कलाकारों की जानकारी देना और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करना है। आईए जेब्रा फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

फिल्म नाम जेब्रा 
रिलीज़ डेट31/10/2024
फिल्म प्रकार राजनीति अपराध 
डायरेक्टर नाम ईश्वर कार्तिक
भाषा तेलगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, हिंदी (पेन इंडिया फिल्म)

Upcoming Movie Zebra Latest Updates

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जेब्रा फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी दी है। फिल्म का मोशन पोस्टर काफी जबर्दस्त अंदाज में रिलीज किया गया है। जिसकी शुरुआत एक आकर्षक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ होती है। साथ ही पोस्टर में करेंसी और चेस खेल की छवियां दिखाई गई है। जो इस बात की ओर संकेत करती है, कि यह फिल्म दिमागी खेल से भरपूर होगी। जिसमें जबरदस्त सस्पेंस और नया अनुभव मिलेगा। फिल्म के मोशन पोस्टर वीडियो में फिल्म के मुख्य किरदारों की जानकारी मिलती है। और लास्ट में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई है।

Zebra Movie Cast And Crew

जेब्रा फिल्म को ओल्ड टाउन पिक्चर्स और पद्मजा फिल्म्स इंड प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले तैयार किया गया है. जिसका लेखन और डायरेक्शन ईश्वर कार्तिक द्वारा किया गया है. और फिल्म को म्यूजिक KGF फेम रवि बसरूर ने दिया है। ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म होगी। मोशन पोस्टर से जानकारी मिलती है, की इस फिल्म में सत्य देव, जेनिफर पिकिनाटो, सत्य अक्कला, प्रिया भवानी शंकर, सुनील और दाली धनंजय जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है।

मोशन पोस्टर वीडियो में सभी कलाकारों को काफी साफ (क्लियर) और खतरनाक (गम्भीर) हाव-भाव के साथ दिखाया गया है। जो एक प्रकार से हिंट है, कि यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी। बता दे, यह फिल्म राजनीतिक आपराधिक गतिविधियों के आधार पर तैयार की गई है। जिसमें राजनीति के गंदे खेल की हकीकत दिखाई जाएगी।

Zebra Movie Release Date

18 नवंबर 2023 को फिल्म मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर सेलिब्रेशन पार्टी आयोजित की थी। जिसके बाद से ही फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था। जो अब कहीं जाकर पूरा हुआ है। बता दे, फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली के त्योहार पर सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। यह सत्यदेव की पहली पेन इंडिया फिल्म होगी। जिसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल साहित्य कई भाषा में एक साथ रिलीज किया जाएगा।

फिल्म मेकर्स ने फिल्म की कहानी काफी गुप्त रखी है। मगर लीक्स से पता चलता है, कि यह फिल्म पूरी तरह से राजनीति के आधार पर तैयार की गई है। जिसमें जबरदस्त चालबाजी और विश्वास घात का शतरंज खेल देखने को मिलेगा।

इन फिल्मों से होगा जेब्रा का क्लेश

31 अक्टूबर 2024 को न सिर्फ जेब्रा बल्कि और भी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। एक साथ कई फिल्मों की रिलीज डेट होने के कारण एक दूसरी फिल्मों की परफॉर्मेंस और कमाई पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा. जेब्रा के अलावा 31 अक्टूंबर को दुलकर सलमान की लकी बसखर फिल्म, विश्वक सेन की मैकेनिक रॉकी मूवी और शिवकार्तिकेयन की अमरन फिल्म भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Leave a Comment