US Election Result 2024: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर, जानें कब आएंगे चुनावी नतीजे

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, November 5, 2024 9:27 AM

US Election Result 2024
Google News
Follow Us

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया आज से शुरू होने वाली है। तकरीबन 17 करोड़ वोटर आज वोट डालेंगे। जिनके आधार पर उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप का भविष्य निर्धारित होगा। इन 17 करोड़ मतदाताओं में लगभग 26 लाख भारतीय वोटर भी शामिल है। जो US में नागरिकता लेकर रह रहे हैं। दोनों ही उम्मीदवारों की नजर उन 7 स्विंग स्टेटस पर टिकी हुई है। जहां की 93 सीटें तय करेगी की अमेरिका की गद्दी पर कौन बैठेगा। हर कोई अमेरिका के नए राष्ट्रपति का चेहरा जानना चाहता है। जिसके लिए चुनाव के रिजल्ट आने तक हमें इंतजार करना होगा। आईए जानते हैं अमेरिका के चुनाव का रिजल्ट कब तक घोषित किया जाएगा. साथ ही जानेंगे चुनावों से जुड़ी अहम जानकारी।

US Election 2024

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव भारतीय समय अनुसार आज शाम 4:30 बजे से शुरू होकर 6 नवंबर को सुबह 6:30 बजे तक चलने वाले हैं। जबकि USA के समय अनुसार 5 नवंबर को सुबह 7:00 से शाम 9:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी है। दुनिया भर की नजरे अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हुई है। जहां एक और पहली बार अमेरिका में महिला राष्ट्रपति की उम्मीदें नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 2020 में बाइडेन से मात करने के बाद अब सत्ता में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों उम्मीदवार चुनावी प्रक्रिया को मजबूती देते हुए पूरी ताकत लगा रहे हैं। जिसके लिए प्रचार और रैलियां निकाली जा रही है। आखिरी समय में भी उम्मीदवार जनता को अपने पक्ष में लाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 

कमला हैरिस ने मिशीगन जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है। उम्मीदवार उन्ह राज्यों में रैली निकाल रहे हैं। जहां संभावना है कि अभी भी लोग अपने उम्मीदवार को वोट देने का फैसला नहीं कर सके होंगे। 

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बची कड़ी टक्कर

कहने को तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की गद्दी पाने के लिए कई उम्मीदवार खड़े हैं। मगर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच अलग ही मुकाबला नजर आ रहा है। इन दोनों के अलावा राष्ट्रपति के पद के लिए ग्रीन पार्टी की तरफ से जिल स्टील, लिबरटेरियन पार्टी की ओर चेस ओलिवर भी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट कैनेडी जूनियर भी उम्मीदवार के रूप में सामने आए थे। मगर बाद में उन्होंने अपना समर्थन डोनाल्ड ट्रंप को देकर उनके पक्ष में चले गए।

क्या कहता है अमेरिका का चुनावी इतिहास 

15 करोड़ वोटर में से लगभग 7.5 करोड़ वोट डाले जा चुके हैं। इससे पहले साल 2012 में केवल 4 करोड़ और 2016 में 4 करोड़ 70 लाख लोगों ने अर्ली वोटिंग की थी। 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर करीब 10 करोड़ अर्ली वोटिंग तक पहुंच गया था। कोरोना काल के चलते डाक और ईमेल के माध्यम से भी वोटिंग कि सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जो इस साल भी अपनाई गई है।

कमला हैरिस जीती तो बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

60 साल की कमला हैरिस मौजूदा समय में उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत है। अगर वह चुनाव जीतती है तो अमेरिका के 236 सालों के लोकतांत्रिक इतिहास में एक रिकॉर्ड बनने वाला है। वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में जानी जाएगी। दूसरी और अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो रिपब्लिकन पार्टी के 131 सालों के रिकॉर्ड में डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार कम बैक करने वाले राष्ट्रपति होंगे। कुल मिलाकर अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव ऐतिहासिक साबित होगा।

US Election Result 2024 

अमेरिका में 5 नवंबर शाम 5:00 बजे वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने वाली है। यानी भारतीय समय अनुसार 6 नवंबर को लगभग 7:00 बजे से चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे। भारत की तरह अमेरिका में कोई संघीय निर्वाचन आयोग नहीं है। ऐसे में सभी 50 राज्य अपने-अपने राज्य के विजय उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। जिसके चलते चुनाव के परिणाम अंतिम रूप से जारी होने थोड़ा समय लग सकता है।

Leave a Comment