इस कारण जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया मना

अब नहीं रिलीज़ हो पाएगी जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से किया मना, इन दिनों जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक आ चुकी है, मगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया है। जिसके चलते फिल्म मेकर्स चिंता में है। वह आए दिन फिल्म को लेकर फैंस से सपोर्ट की मांग कर रहे हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Veda Movie Updates

जानकारी के लिए बता दे, वेदा फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ तमन्ना भाटिया, शर्वरी सहित अभिषेक बनर्जी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को पहले 12 जुलाई को रिलीज करना तय किया गया था। मगर सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट न मिलने के चलते इसे 15 अगस्त के लिए पोस्टपोंड किया गया था। मगर मौजूदा हालात को देखते खबर मिल रही है, कि यह फिल्म 15 अगस्त को भी रिलीज नहीं हो सकेगी। क्योंकि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने फिलहाल पास नहीं दिया है। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को पास न मिलने के चलते फिल्म मेकर्स और जी स्टूडियो ने instagram अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है…

“हम फिल्म वेदा के प्रोड्यूसर होने के नाते सभी फैंस से सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है। जिन्होंने हमारी मेहनत की सराहना की है। मगर अभी मौजूदा हालात यह है कि CBFC से फिल्म को क्लीयरेंस नहीं मिला है। नियमों को फॉलो करते हुए फिल्म मेकर्स ने रिलीज से लगभग 8 हफ्ते पहले वेदा को सेंसर बोर्ड के पास क्लीयरेंस के लिए भेजा था। जिसका हमें आज तक इंतजार है, फिल्म की 25 जून को सेंसर बोर्ड के सामने स्क्रीनिंग की गई थी। मगर अब तक फिल्म को पास नहीं मिला है। फिल्म मेकर्स बहुत ही धैर्य के साथ सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस की अपील करते हैं। हमें सिस्टम पर पूरा भरोसा है। सेंसर बोर्ड हमारे साथ न्याय करेगा।

फिल्म मेकर्स ने फैंस से सपोर्ट का धन्यवाद करते हुए गुजारिश की है, कि वह मेकर्स की तकलीफ को समझें और फिल्म को पास करवाने में उनकी मदद करें। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जो एक्शन के साथ कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी। 

निखिल आडवाणी सवालों पर भड़के

एक इंटरव्यू के दौरान जब निखिल आडवाणी से फिल्म वेदा को लेकर सवाल किया तो वह भड़क पड़े। उन्होंने बताया की फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास नियम के मुताबिक़ 8 हफ्ते पहले ही स्क्रीनिंग के लिए भेज दिया गया था। मगर उन्हें अब तक फिल्म को पास नहीं दिया है। वह बताते हैं कि 25 जून को अध्यक्ष प्रसून जोशी की ओर से निखिल को मेल आया था। जिसमें बताया गया था कि फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया है, जहां से जवाब आना बाकी है। वह बताते हैं की फिल्म को सीधे तौर पर कमेटी के पास भेजना नियमों के खिलाफ हैं। अगर फिल्म में बदलाव की जरूरत है, तो हमें बताएं हम उन्हें स्वीकारने के लिए तैयार हैं। 

दूसरी और जॉन अब्राहम ने भी कमेटी के सदस्यों से संपर्क साधने की कोशिश की। मगर वहां से भी कोई मदद नहीं मिली। वह बताते हैं कि फिल्म के जरूरी निर्देशों के लिए फिल्म को कमेटी के पास भेजा गया है। यह लगभग 1 महीने पहले की स्थिति है। फिल्म की 29 जुलाई को कमेटी के सामने फिर से स्क्रीनिंग रखी गई थी। हालांकि उसका भी कोई फायदेमंद निर्णय नहीं निकला 

वेदा की रिलीज डेट में बदलाव

जैसा की फिल्म को पहले 12 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाना तय हुआ था। मगर सेंसर बोर्ड से पास न होने के चलते फिल्म को 15 अगस्त के लिए पोस्टपोंड किया गया था। मगर मौजूदा हालात के चलते लगता है, की फिल्म 15 अगस्त को भी रिलीज नहीं हो पाएगी। 15 अगस्त के नजदीक तक फिल्म सेंसर बोर्ड को पास नहीं कर पाती है, तो मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोंड घोषणा करने में सहमति जताई है। मेकर्स ने दर्शकों से फिल्म को सपोर्ट करने की अपील की हैं। 

जानकारी के लिए बता दे, इससे पहले सेंसर बोर्ड ने मंकी मैन फिल्म को पास देने में देरी की थी। जिसके चलते यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो सकी। हो सकता है, वेदा फिल्म को भी सेंसर बोर्ड पास देने में काफी ज्यादा देरी कर दे या फिर कभी पास ही ना दे। अगर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को पास नहीं मिला तो यह फिल्म कभी भी सिनेमा घर में रिलीज नहीं हो सकेगी। जो फिल्म मेकर्स के लिए एक बड़ा नुकसान साबित होगा। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment