Vijender Gupta को 2015 में मार्शलों ने उठाकर सदन से बहार निकाला था, अब बने दिल्ली विधानसभा स्पीकर – जानिए पूरा मामला

Vijender Gupta एक समय था जब उन्हें विधानसभा से जबरन बाहर निकाला गया था, लेकिन अब वही नेता विधानसभा के सबसे ऊंचे पद स्पीकर पर बैठने वाले हैं। 2015 की शुरुआत में जब आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सत्ता संघर्ष चरम पर था, तब AAP सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और आदेश न मानने के कारण विजेंद्र गुप्ता को मार्शलों ने सदन से बाहर कर दिया था। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर

बीजेपी ने अब उन्हें दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाने का फैसला किया है। यह न केवल उनके राजनीतिक कद को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं को सही समय पर सही जिम्मेदारी देने में माहिर है। स्पीकर बनने के बाद गुप्ता की भूमिका अहम हो जाएगी। और वह अपना खोया हुआ सम्मान भी वापस हासिल करेंगे।

विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर बनाने के बाद उन्होंने कहा की – मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। मैं अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा और सदन में स्वस्थ चर्चा को प्राथमिकता दूंगा। दिल्ली के विकास को सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता होगी, और मैं सदन की गरिमा बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।

क्या था पूरा मामला

30 नवंबर 2015 को दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने, तब की आम आदमी पार्टी की विधायक रही अलका लांबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच सदन में टकराव की स्थिति बन गई। तब दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने विजेंद्र गुप्ता को 4:00 बजे तक सदन से बाहर जाने का आदेश दिया था। जिसे न मानने पर मार्शलों ने मिलकर विजेंद्र गुप्ता को कंधों पर उठाकर सदन से बाहर कर दिया था। यह पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली गई थी। जिसे सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किया गया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment