Welcome 3 Movie Postponed अब अगले साल होगी रिलीज़

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म Welcome 3 Movie को लेकर ताज़ा अपडेट्स मिल रहे है, जहाँ फिल्म की रिलीज़ डेट में बड़ा बदलाव किया गया है. फिल्म की रिलीज़ डेट पहले दिसंबर महीने में थी, जिसे किन्ही कारणों के चलते अब अलगे साल तक के लिए पोस्टपोंड कर दिया गया है. फिल्म की शूटिंग पिछले साल बड़े पैमाने पर हुई है. जिसमे VFX का जमकर इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के पोस्टपोंड होने के पीछे के कारणों और Welcome 3 से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

Welcome 3 Movie Postponded

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक… ‘फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म पहले 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ की शूटिंग पूरी हो गई है।

फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। ‘सितारे जमीं पर’ के साथ क्लैश से बचने के लिए ‘वेलकम 3′ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।’ वहीं फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा…’वेलकम 3′ को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल मई में ही पूरा हो गया था। हालांकि फिल्म में वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जिस पर काम होना अभी बाकी है। फिल्म को इसी साल के 20 दिसंबर में रिलीज करना मुमकिन नहीं है।

Welcome 3 Movie Star Cast List

फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले है. अक्षय के अलावा सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पटानी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।

Welcome 3 Movie Story

Welcome To The Jungle या वेलकम 3 ‘वेलकम’ फ्रैंचाइजी’ का तीसरा पार्ट है. फिल्म के पहले दो पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर चुके है. ‘वेलकम’ फ्रैंचाइजी एक कॉमेडी बेस फिल्में सर्व करती है. जो लोगों को हँसाने और उनका मनोरंजन करने के लिए तैयार की गई है। वेलकम 3 भी एक कॉमेडी फिल्म होगी। साथ ही फिल्म में पर्याप्त रूप से एक्शन ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फिल्म फॅमिली के साथ बैठकर देखने में काफी मजेदार होगी।

Welcome 3 Movie Trailer Release Date

Welcome 3 Movie
image : Welcome 3 Movie Trailer Release Date | Credit : Google

Welcome 3 की Announcement के बाद से ही फैन्स फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा ये फिल्म की रिलीज़ डेट पर निर्भर है. फिल्म की रिलीज़ डेट से लगभग 1 महीने पहले तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

फिल्म को लेकर ताज़ा अपडेट्स है की फिल्म को अलगे साल 2025 में रिलीज़ करना निर्धारित किया गया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी हाइप बनी हुई है. फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में देखा जा सकता है, की फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन और मसाला भी देखने को मिलेगा।

Welcome 3 Movie Star Cast Fee

वेलकम 3 फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार की फीस अन्य सभी कलाकारों से कई गुना ज्यादा है. फिल्म के सभी कलाकारों का नाम और उनकी फीस की लिस्ट निचे दी गई है।

  • अक्षय कुमार – 100 करोड़ रूपये
  • संजय दत्त – 10 करोड़ रूपये
  • सुनील शेट्टी – 3 करोड़ रूपये
  • दिशा पाटनी – 2.5 करोड़ रूपये
  • जैकलीन फर्नांडिस – 2.5 करोड़ रुपये
  • अरशद वारसी – 2 करोड़ रूपये
  • परेश रावल – 2 करोड़ रूपये
  • तुषार कपूर – 2 करोड़ रूपये
  • रवीना टंडन – 2 करोड़ रूपये
  • श्रेयश तलपड़े – 1 करोड़ रूपये
  • मराठी और बॅालिवुड एक्टर श्रेयश तलपड़े भी वेलकम 3 में नजर आएंगे जिसके लिए एक्टर को 1 करोड़ रूपये दिए गए है।

Welcome 3 Movie Budget

अक्षय कुमार की फिल्में औसत 200 से 300 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में ही तैयार की जाती है. फिल्म की शूटिंग लोकेशन और कलाकारों द्वारा लिए गए चार्ज से फिल्म का बजट कम या ज्यादा होता रहता है. मगर वेलकम 3 के बजट की बात करे तो फिल्म का टोटल बजट लगभग अन्य फिल्मों की तुलना में काफी कम लग रहा है. इस फिल्म को मात्र ₹150 crore (US$18 million) में ही तैयार करना तय हुआ है।

फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर फिल्म मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. फ़िलहाल के लिए इतना बताया गया है की फिल्म 2025 में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में VFX और अन्य जरूरी काम होना बाकी है, जिनको पूरा करने के लिए मेकर्स को थोड़ा समय और लग सकता है. इन कारणों के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाना उचित समझा गया है।

निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल में वेलकम 3 आगामी फिल्म से जुडी ताज़ा जानकारी दी गई है. जिसमे फिल्म की रिलीज़ डेट में हुए बदलाव और फिल्म की अन्य जानकारी जैसे स्टार कास्ट नाम और उनकी फीस, शूटिंग, और स्टोरी जैसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स को कवर किया गया है. फिल्म कॉमेडी ड्रामा बेस होगी। जिसमे एक्शन भी देखने को मिलेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment