हाल ही में फिल्म मेकर राज निदिमोरू और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने शादी रचाकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है। यह शादी कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में लिंग भैरवी मंदिर में रचाई गई। जिसमें महज 30 मेहमान मौजूद थे। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही एक और नाम चर्चा में आ गया है। जो है श्यामली डे। जो राज निदिमोरू की पहली पत्नी है। चलिए जानते हैं श्यामली डे कौन है और उनकी जिंदगी अब कैसी है।
कौन हैं श्यामली डे?
श्यामली डे भले ही बॉलीवुड की ग्लैमर से थोड़ी दूरी ही रखती है। मगर फिल्मी पर्दें के पीछे उनकी पहचान काफी मजबूत और सम्मान जनक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज निदिमोरू और श्यामली डे की शादी कई साल पहले हुई थी। जब दोनों अपने करियर की शुरुआती सीढ़ियां चढ़ रहे थे। दोनों ने लंबे समय तक एक शांत और निजी जीवन जिया और फिल्मी दुनिया में भी कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम किया। श्यामली डे फिल्मी दुनिया में पर्दे के पीछे से भाग दौड़ संभालती है। वह आमिर खान की रंग डे बसंती और अजय देवगन की ओमकारा जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुकी है। आगे चलकर श्यामली ने साल 2014 में राज और डीके की फिल्म हैप्पी एंडिंग में क्रिएटिव सुपरवाइजर के रूप में भी काम किया। श्यामली न केवल राज के जीवन का हिस्सा रही बल्कि उनके करियर में भी महत्वपूर्ण सहयोगी थी।
वही अभी तक शामली और राज के तलाक को लेकर भी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं है। ना ही दोनों की ओर से तलाक को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है। मगर दोनों अपना-अपना जीवन जी रहे हैं। समय के साथ दोनों का रिश्ता फीका पड़ चुका है। श्यामली डे ने राज और समांथा रुथ प्रभु की शादी के बाद सोशल मीडिया के जरिए थोड़ी शिरकत की है।
श्यामली डे की राज निदिमोरू और समांथा की शादी पर प्रतिक्रिया
1 दिसंबर को राज निदिमोरू और समांथा के निजी विवाह सम्मेलन में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद फिल्मी सितारों से लेकर फैंस तक हर किसी ने उन्हें एक नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाईयां दी। इस दौरान श्यामली डे ने भी अनौपचारिक रूप से इस रिश्ते पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने लिखा कि हम पिछले कर्मों के बंधन से, व्यक्ति, पालतू जानवर जीवनसाथी, बच्चे और घर से जुड़ जाते हैं और जब इन कर्मों का ऋण खत्म हो जाता है तो वह रिश्ते भी धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। हालांकि उन्होंने राज और समांथा के इस नए रिश्ते पर सीधे रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन फैंस को श्यामली का इशारा साफ-साफ समझ आ रहा है। वही बात करें मौजूदा समय की तो श्यामली डे कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में एक लेखक है और सोशल मीडिया पर बिग भी उन्हें फॉलो करते हैं।












