तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद सायानी घोष एक बार फिर अपने तीखे और बेबाक बयानों की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। अपने धारदार शब्दों और स्पष्ट विचारों के लिए जानी जाने वाली सायानी घोष के भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर सायानी घोष कौन है और उनका राजनीतिक सफर कैसा है।
कौन हैं सायानी घोष?
सायानी घोष तृणमूल कांग्रेस की संसद है जो बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनी गई थी। वह मूल रूप से एक अभिनेत्री, मॉडल और एंकर थी। उनका जन्म एक साधारण मिडिल क्लास बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने साल 2021 में ममता बनर्जी की पार्टी के जरिए राजनीतिक करियर की शुरुआत की और जल्दी ही पार्टी की उभरती युवा नेता बन गई। वह अपने बेबाक अंदाज, उच्च सांसद उपस्थिति (96%) और मजबूत सोशल मीडिया फैन बेस के लिए जानी जाती है।
सायानी घोष अभिनेत्री से बनी नेता
सायानी घोष ने राजनीति में आने से पहले कई बंगाली फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है। वह अंतराल, अमर साहोर, राजकाहानी, मेयर बिया और बिटनून जैसे कई फिल्मों में मुख्य भूमिका के तौर पर नजर आ चुकी है। उन्होंने मनोरंजन जगत छोड़ साल 2020 में टीएमसी ज्वाइन की और साल 2021 में विधानसभा चुनाव में आसनसोल से भाजपा की अग्निमित्रा पॉल के खिलाफ मैदान में उतरी। हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके टीएमसी ने उन्हें यूथ विंग का अध्यक्ष बना दिया। जिससे पार्टी में उनका कद और ज्यादा बढ़ गया।
ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी पर कसा तंज
हाल ही में संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सायानी ने केंद्र सरकार और मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम ऑपरेशन करें, खतरा उठाएं और चाचा चौधरी (ट्रंप) खीर खाकर निकल जाए। यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने मोदी जी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या यह अच्छा वक्त नहीं था यह बताने का की पाकिस्तान के झंडे पर चांद है और हमारे झंडे वाले चांद पर पहुंच चुके हैं। सायानी अपने बयानों से युद्ध विराम की ओर इशारा कर रही थीं”।