आमिर खान प्रोडक्शन ने अपनी नई फिल्म हैप्पी पटेल की घोषणा कर दी है। यह फिल्म अपनी कहानी से लेकर डायरेक्शन और कलाकारों तक हर मायनों से खास है। इसका डायरेक्शन प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास कर रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में भी वीर दास और मोना सिंह नजर आएंगे। जिसे देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। चलिए जानते हैं आमिर खान की आगामी जासूसी कॉमेडी फिल्म हैप्पी पटेल का डायरेक्शन कर रहे वीर दास कौन है और इन कितनी चर्चा क्यों हो रही है।
वीर दास कौन हैं?
वीर दास का जन्म 31 मई 1979 को देहरादून में हुआ था। जिनका बचपन हिंदुस्तान और नाइजीरिया की धरती पर गुजारा। नाइजीरिया के लागोस में इन्होंने इंडियन लैंग्वेज स्कूल और इंडिया में द लॉरेंस स्कूल सनावर और दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से भी अध्ययन किया और आगे की पढ़ाई अमेरिका के नॉक्स कॉलेज से पूरी की। यहाँ से इन्होंने इकोनॉमिक्स और थिएटर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। नॉक्स कॉलेज के बाद इन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मास्को आर्ट थियेटर के जॉइंट स्टैनिस्लावस्की प्रोग्राम में भी चयन पाया। इसके बाद इनका करियर स्वत ही आगे बढ़ता गया। इनके पास मजेदार जोक सुनाने की कला तो है ही साथ ही साथ इन्होंने थिएटर और परफॉर्मेंस की भी गंभीर ट्रेनिंग ले रखी है।
अपने कॉमेडी करियर की शुरूआत इन्होंने दिल्ली के एक बड़े होटल में अपने स्टैंड अप शो Walking on Broken Das से की थी। जो दर्शकों को खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर अच्छा खासा फैन बेस बनाने के बाद इन्होंने टीवी पर भी अपनी किस्मत आजमाई। जहां पर इन्होंने ज़ूम, स्टार वर्ल्ड, CNBC टीवी 18, सीएनएन आईबीएन जैसे चैनलों पर कई हिट शो देकर अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली।
वीर दास मूवीज
कॉमेडी दुनिया के अलावा वीर दास फ़िल्मी दुनिया में भी लगातार सक्रिय रहे हैं. इन्होंने बदमाश कंपनी, दिल्ली बेली और गो गो गोन जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे ही सही लेकिन रोल निभाए हैं. जबकि इंटरनेशनल लेवल पर इन्होंने नेटफ्लिक्स स्पेशल से जोरदार पहचान बनाई हुई है. जिसके चलते यह इंटरनेशनल मंच पर भी कई बार नजर आ चुके हैं. यह Abroad Understanding’ (2017) नेटफ्लिक्स पर स्पेशल करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने थे. बाद में ‘Losing It’, ‘Outside In’, ‘For India’, ‘Landing’ जैसे कई स्पेशल शो आए. 2023 में ‘Vir Das: Landing के लिए International Emmy Award for Best Comedy भी जीता था। यानी वीर दास केवल जोकर नहीं बल्कि ग्लोबल कॉमेडियन सीन का एक सीरियस नाम है, जो अब डायरेक्ट की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं.
‘Happy Patel: Khatarnak Jasoos’ के डायरेक्टर बने
हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की ओर से घोषणा की गई है। जिससे मालूम चलता है कि वीर दास आगामी फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस का डायरेक्शन करेंगे। जो उनके डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म भी होगी। फिल्म में एक्शन होगा या नहीं इस पर अभी भी पर्दा है। मगर एक बात तो साफ है यह फिल्म स्पाई और कॉमेडी का जबरदस्त कांबिनेशन होगी। जिसमें दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। फिल्म पटरी पर है जो 16 जनवरी 2026 तक थिएटर में दस्तक देगी।












