आखिर इतनी जल्दी क्यूँ ले रहे है विक्रांत मैसी सन्यास, राजनीति में लेंगे एंट्री या कुछ और ही है मामला?

विक्रांत मैसी हालही में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की चर्चाएं कम ही नहीं हुई थी कि विक्रांत के एक पोस्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट शेयर की जिसके मुताबिक वे अब मनोरंजन जगत को अलविदा कह रहे हैं। यानी विक्रांत ने संन्यास लेने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले ने फैंस के साथ-साथ दूसरे कलाकारों को भी तगड़ा झटका दिया है। सिनेमा जगत से संन्यास लेने के बाद विक्रांत राजनीति में कदम रखेंगे या फिर कुछ और ही मामला है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

विक्रांत मैसी ने किया संन्यास लेने का ऐलान 

विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट जारी किया है। जिसमें वे लिखते हैं कि, नमस्ते पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय काफी बेहतरीन रहा। मैं सभी फैंस और कलाकारों को उनसे मिले समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है, कि अब वक्त है फिर से संभलने का है। घर वापसी का है। एक पति एक पिता और एक बेटे के रूप में और एक कलाकार के रूप में भी। 

वे आगे लिखते हैं 2025 में हम आखरी दो फिल्मों के साथ मिलेंगे, जब भी सही वक्त होगा। एक बार फिर सभी का दिल से धन्यवाद। मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा।

उनके इस नोट का साफ मतलब है कि वह 2025 में दो फिल्में करने वाले हैं। इसके बाद वे इंडस्ट्री से संन्यास लेकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। उनके इस पोस्ट के बाद में सोशल मीडिया में #VikrantMasseyRetirement ट्रेड करने लगा है। कई कलाकारों की इस पर प्रतिक्रिया भी आई है।

कलाकारों का आया रिएक्शन

विक्रांत मैसी के साथ 12वीं फेल फिल्म में मेधा शंकर की जबरदस्त जोड़ी जमी थी। मेधा ने भी पोस्ट पर हैरानी जताई है। वह प्रतिक्रिया देती है… What?? यानी वह विक्रांत की के इस फैसले से काफी हैरान है।

राशी खन्ना जिन्होंने हाल ही में विक्रांत के साथ द साबरमती रिपोर्ट में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। वह भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देती है…. क्या?? नहीं! 

आकांक्षा रंजन कपूर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया..  क्या??? सोनू!  नहीं, तुम उन चुनिंदा कलाकारों में से हो जो इंडस्ट्री में काफी बेहतरीन कर रहे हैं। और रियल है।

निखिल परलीकर जो द तबला गाइ के नाम से काफी मशहूर है। उन्होंने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। वे कहते हैं कि विक्रांत जैसे टैलेंटेड कलाकार को इतनी जल्दी रिटायर नहीं होना चाहिए।

विक्रांत मैसी ने सन्यास क्यों लिया?

विक्रांत ने अपने इस फैसले के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि इसके कहीं कारण हो सकते हैं। यह भी हो सकता है कि वे एक लंबे ब्रेक के बाद फिर से वापसी करें या वे किसी बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी के लिए लंबा समय चाहते हैं। कुछ लोगों ने इसे पब्लिक सिटी स्टंट भी कहा है।

परिवार की सुरक्षा को लेकर है चिंचित

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के चलते, उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर तरह-तरह की धमकियां मिल रही है। उनके परिवार पर निशाना लगाया जा रहा है। यहां तक की उसके 9 महीने के बच्चे को लेकर भी धमकियां मिल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि उनके इस संन्यास लेने के फैसले के पीछे परिवार की सुरक्षा का मुद्दा भी हो सकता है।

क्या विक्रांत मैसी राजनीति में एंट्री लेंगे?

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज होने के बाद देश के प्रधानमंत्री, योगी आदित्यनाथ और कई पॉलीटिकल लीडर्स ने उनके काम की सराहना की है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि विक्रांत मैसी सिनेमा जगत से संन्यास लेकर राजनीति में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने पहले कभी भी राजनीति में रुचि नहीं दिखाई।

ध्यान दें: इस लेख में उपलब्ध कराई गई संपूर्ण जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया से एकत्रित की गई है। हम किसी भी खबर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment