यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जिसने डिश और टीवी से लोगों का ध्यान हटाकर अपनी ओर खींचा है। आसानी से उपलब्ध और सभी प्रकार के वीडियो की भरमार के चलते यूट्यूब ने करोड़ों लोगों तक पहुंच बनाई हैं। यूट्यूब का ज्यादातर इस्तेमाल मनोरंजन और सीखने के लिए किया जाता है। मगर दुनिया भर के लाखों लोग यूट्यूब का इस्तेमाल मार्केटिंग और अपने व्यवसाय के प्रसार के लिए भी कर रहे है। यूट्यूब प्लेटफार्म व्यवसाय के प्रसार और मार्केटिंग का एक बहुत बड़ा स्रोत है। जो बिजनेस को कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में काफी मदद कर सकता है। युटुब मार्केटिंग कोर्स काफी ज्यादा ट्रेंड में है। जिसे करने के बाद नौकरी पाने में भी काफी ज्यादा आसानी होगी।
कोर्स | यूट्यूब मार्केटिंग कोर्स |
कोर्स ड्यूरेशन | 3 – 5 महीने |
फीस | 12 से 25 हज़ार |
ऑनलाइन प्लेटफार्म | udemy /skillshare |
सैलरी | 20k से 30k शुरूआती |
Youtube Marketing Course
यूट्यूब मार्केटिंग कोर्स से आप यह सीख सकते हैं कि यूट्यूब पर अपने चैनल को कैसे विकसित करें, अपने वीडियो को प्रभावी ढंग से प्रोमोट करें, और दर्शकों की संख्या, सब्सक्राइबर्स, और एंगेजमेंट कैसे बढ़ाएं। इस कोर्स में चैनल सेटअप से लेकर मॉनिटाइजेशन तक के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर किया जाता है। शुरुआत में, आपको यूट्यूब चैनल बनाने और उसे प्रोफेशनल तरीके से सेटअप करने के बारे में सिखाया जाएगा। इसके बाद, आप सीखेंगे कि किस तरह का कंटेंट आपके दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा और उसे प्लान और शेड्यूल करना चाहिए।
वीडियो ऑप्टिमाइजेशन पर भी जोर दिया जाता है, जिसमें आपको सिखाया जाएगा कि कैसे सही टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स, और थंबनेल्स का उपयोग करके अपने वीडियो की सर्च रैंकिंग को बेहतर बना सकते हैं। इसके साथ ही, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म्स के जरिए अपने वीडियो का प्रचार-प्रसार करना भी इस कोर्स का हिस्सा होता है।
यूट्यूब एनालिटिक्स का उपयोग करके आप यह समझ पाएंगे कि आपके वीडियो कैसे प्रदर्शन कर रहे हैं, और उन आंकड़ों के आधार पर आप अपने कंटेंट और रणनीतियों में सुधार कर सकेंगे। कोर्स में मॉनिटाइजेशन के विभिन्न तरीकों पर भी चर्चा की जाती है, जैसे कि ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप्स, और प्रोडक्ट सेल्स, ताकि आप अपने चैनल से पैसे कमा सकें।
आजकल हर बिजनेसमैन अपने व्यापार का प्रचार प्रसार के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है। जिसके चलते यूट्यूब मार्केटिंग एक्सपर्ट की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है। यह कोर्स एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। जिसकी अवधि 3 महीने से 5 महीने तक रहती है। यूट्यूब मार्केटिंग कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में किया जा सकता है।
Youtube Marketing Course Fees
इस कोर्स की फीस कितनी होगी यह सीधे तौर पर इस पर निर्भर करती है, की एकेडमी द्वारा कराए जाने वाले कोर्स की अवधि क्या होगी और कोर्स में किन-किन चीजों के बारे में सिखाया जाएगा। औसत रूप से यह कोर्स 12,000 से ₹25000 तक की फीस में कराया जाता है। हालांकि ऑनलाइन यूड़ेमी और स्किल शेयर जैसे प्लेटफार्म पर यह कोर्स हजार से ₹1500 में आसानी से किया जा सकता है। ऑनलाइन करने पर समय की बचत के साथ-साथ कई अन्य प्रकार की सुविधा भी मिल सकती है।
यूट्यूब मार्केटिंग कोर्स में क्या सिखाया जाता है
इस कोर्स में कई प्रकार की चीजों के बारे में बेसिक से एडवांस स्तर की जानकारी दी जाती है। जिसमें यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर कम समय में बड़ा माइलस्टोन प्राप्त करने की स्ट्रेटजी भी शामिल हैं। कोर्स में सिखाई जाने वाली कुछ चीजो की लिस्ट नीचे दी गई है।
- यूट्यूब चैनल बनाना और स्टूडियो ऐप का इस्तेमाल करना
- वीडियो एडिट करना (प्रोमोशनल)
- SEO या कीवर्ड रिसर्च करना
- वीडियो और थंबनेल डिज़ाइन करना
- ऑडियंस की पसंद नापसंद और जरूरत को समझाना
- यूट्यूब एनालिटिक्स की गहराई से जानकारी
- कंपीटीटर को ट्रैक और रिर्पोट तैयार करना
यूट्यूब मार्केटिंग जॉब रोल और सैलरी
किसी भी कंपनी में यूट्यूब मार्केटर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। इस पद पर रहते हुए आपको कंपनी के प्रोडक्ट को कम से कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जिसके पास प्रॉडक्ट का प्रमोशनल कंटेंट भेजा जा रहा है। वह वाकई में उस प्रोडक्ट में रुचि रखाता है या नहीं। अपने मार्केट कंपीटीटर को एनालिसिस करके रिपोर्ट तैयार करनी होगी। जो उससे बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार हो।
यूट्यूब मार्केटिंग एक्सपर्ट की भूमिका में रहते हुए आप महिना ₹30,000 सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ ही अनुभव के साथ अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
यूट्यूब मार्केटिंग कोर्स फ्री में कैसे सीखें ?
फ्री में यूट्यूब मार्केटिंग सीखने के लिए YouTube पर वीडियो ट्यूटोरियल्स सबसे अच्छा माध्यम है जहां से आप इस कोर्स को फ्री में कर सकते हो और एक अच्छी जॉब पा सकते हो, इसके अलावा Google का Digital Garage एक मुफ्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ आप यूट्यूब मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को सीख सकते हैं।