चर्चित YouTuber Elvish Yadav लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही उन्हें स्नेक वेनम मामले में गिरफ्तार किया गया था। मगर अब ED ने उन्हें नोटिस देकर समन के लिए बुलाया है। ED ने एल्विश से करीब 7 घंटे तक कई चीजों के बारे में पूछताछ की है। उसके बाद एल्विश यादव मीडिया से बचते नजर आए हैं, उनसे पूछे गए सवालों का उन्होंने घुमा फिरा के जवाब दिया है।
Elvish Yadav Money Laundering Case
हाल ही में ताजा रिपोर्ट के मुताबिक YouTuber Elvish Yadav को ED ने मनी लांड्रिंग केस में समन के लिए बुलाया है। ED द्वारा करीब 7:30 घंटे एल्विश से पूछताछ की गई है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश से बैंक ट्रांजैक्शन, विदेशी यात्राओं के खर्चे, महंगी महंगी स्पोर्ट्स कार्स और सांपों की सप्लाई से जुड़े सैकड़ों सवाल पूछे हैं। इसके साथ ही फाजिलपुरिया के 32 बोर गाने में इस्तेमाल किए गए स्नैक्स के बारे में भी ED ने पूछताज की हैं।
10 जुलाई को भेजा था ED में नोटिस
जैसा की यूट्यूबर एल्विश यादव लंबे समय से सांपों की तस्करी और वेनम से जुड़े केस में लाइमलाइट में बने हुए थे। जिसके चलते उन्हें 14 दिन की न्यायिक हीरासत में भी रखा गया था। अब एलविश को ED ने तलब किया है। जानकारी के लिए बता दे 10 जुलाई को ED द्वारा एल्विश यादव को नोटिस भेजा गया था, कि वह पूँछतांछ करना चाहते हैं। मगर एल्विश यादव विदेशी ट्रिप पर थे। जिसके चलते उन्होंने कुछ समय की मोहलत मांगी थी। इसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक ED दफ्तर में हाजिर होने का समय दिया था।
Elvish Yadav मीडिया के सवालों से बचते नजर आए
ED दफ्तर के बाद एल्विश यादव से मीडिया ने तमाम तरीके के सवाल किये। मगर एलविश यादव ने किसी भी सवाल का संतुष्टि भरा जवाब देना उचित नहीं समझा। एल्विश ने कम शब्दों में कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगे हुए हैं, उनको लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है और वह उनसे पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब कोर्ट में देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अन्य तीन लोग भी ED के रडार पर
सिर्फ Elvish Yadav को ही नही बल्कि उनके करीबी दोस्त हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव जिनका दूसरा नाम फाजिल पुरिया भी है, उस सहित अन्य तीन लोगों को भी नोटिस देकर ED दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था के पदाधिकारी और मेनका गांधी द्वारा ELVISH YADAV पर स्नेक स्मगलिंग के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एक्शन भी लिया था। एल्विश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। हालांकि कोर्ट से एल्विश यादव को बहुत जल्द राहत मिल गई।
Elvish Yadav दोषी पाए गए तो क्या होगा ?
अगर एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग करने के पर्याप्त सबूत मिलते हैं, तो यह एक दंडनीय अपराध होगा। जिसके लिए संविधान के मुताबिक उन्हें कानूनी रूप से दंड और जुर्माना देना होगा। यहां मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी धाराएं और सजा के बारे में जानकारी दी गई है।
Money laundering धारा 3 क्या कहती है: मनी लॉन्ड्रिंग धारा 3 के मुताबिक अपराधी गतिविधियों के द्वारा कमाए गए धन को काला धन कहते है। इस काले धन को सफेद करने की प्रकिया को money laundering कहते है। जो एक बहुत बड़ा दंडनीय अपराध है।
धारा 4 : यह संवैधानिक धारा के मुताबिक जो व्यक्ति ब्लैक मनी को जानबूझकर वाइट मनी में बदलने का काम या सहायता करते हैं, उन्हें दोषी करार करती है। जिसमें दोषी पाए जाने पर तीन से लेकर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।
धारा 5 : इस धारा के मुताबिक उन लोगों को दंड मिलता है। जो अनजाने में भी मनी लॉन्ड्रिंग प्रक्रिया में कहीं ना कहीं शामिल होते हैं। भले ही उन्हे धन के स्रोत का पता हो या ना हो। धारा 5 के मुताबिक दोषी पाए जाने पर 1 से लेकर 5 साल की सजा और जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है।
धारा 7: यह धारा ED को विशेष प्रकार की शक्तियां देती है। जिसमें वह शक के आधार पर या इनपुट के आधार पर किसी व्यक्ति को समन के लिए दफ्तर बुला सकते हैं। उनके खिलाफ उचित कदम उठा सकते हैं।
अतिरिक्त सजा का प्रावधान
मनी लांड्रिंग के मामले में किसी भी व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर, उससे मनी लॉन्ड्रिंग के दौरान हेर फेर की गई धनराशि के बराबर जुर्माना वसूलने का भी प्रावधान है।
YouTuber Elvish Yadav को इंस्टाग्राम पर मिलियन में लोग फॉलो करते हैं। इनके यूट्यूब पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में इन्होंने बिग बॉस OTT रियलिटी शो जीता था। जिसके बाद उनकी पापुलैरिटी में जबरदस्त ग्रोथ हुई है। यह अपने रील और यूट्यूब वीडियो में लग्जरी स्पोर्ट्स कार और फॉरेन ट्रिप्स की तस्वीरें शेयर करते हैं। जिनको दर्शक काफी पसंद करते हैं। ED ने इन सभी के बारे में एल्विश से तमाम तरीके के सवाल पूछे हैं। और इनकम सोर्स पता लगाने की कोशिश की है। वह लगातार ED के रडार पर है।