साल के पहले ही दिन जसप्रीत बुमराह के नाम रिकॉर्ड दर्ज, रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ते हुए बुमराह बने सबसे सफल गेंदबाज

नए साल के पहले ही दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। हाल ही में मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मजबूती दी। जिसके साथ ही उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में 907 पॉइंट हासिल करते हुए रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को पिछे छोड़ दिया है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर काबिज हुए हैं।

जसप्रीत बुमराह के नाम रिकॉर्ड दर्ज

ICC ने बुधवार को बॉलिंग में रैंकिंग लिस्ट जारी की है। जिसमें बुमराह को गेंदबाजी में 907 रेटिंग अंक मिले हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह के नाम गेंदबाजी में सर्वोच्च रेटिंग हासिल करने का रिकॉर्ड बना है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाल ही में सन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम था। जो उन्होंने साल 2016 में 904 अंकों के साथ बनाया था। जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए थे। नए साल के पहले ही दिन बुमराह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए साल की शानदार शुरुआत की है।

दूसरी और बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने पर्थ स्टेडियम में 82 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत पक्की की। इसके बाद उनका बैटिंग रेटिंग  स्कोर 854 पॉइंट है। जिसके साथ में सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर गिने जा रहे हैं।

ICC टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग लिस्ट

जसप्रीत बुमराह907
जोश हेजलवुड843
पेट कमिंस837
कागिसो रबाडा832
कागिसो रबाडा803
मैट हेनरी782
नाथन लायन772
प्रभात जयसूर्या768
नोमान अली751
रवींद्र जडेजा750

ICC टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग लिस्ट

जो रूट895
हैरी ब्रूक876
केन विलियमसन867
यशस्वी जायसवाल854
ट्रैविस हेड780
बाबर आज़म764
स्टीव स्मिथ763
करुणारत्ने759
टेम्बा बावुमा753
डेरिल मिचेल725

अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवा मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया इस सीरीज को 3-2 के साथ समापन करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment