सिडनी मैदान में विराट कोहली करते रहे संघर्ष, फिर दोहराई वही गलती, केवल 17 रन बनाकर विकेट गवाया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। पांचवें मैच में भी लगातार खराब प्रदर्शन के साथ विराट कोहली कुल 69 गेंद खेलकर केवल 17 रन बनाए और आउट हो गए। उनका विकेट स्कॉट बोलैंड की गेंद ने लिया। कोहली मैदान में लगातार संघर्ष करते रहे, मगर उनका बल्ला नहीं चला।

सिडनी में विराट ने फिर दोहराई गलती

सिडनी में हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली ने छठवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर मैदान में कदम रखा और कुल 69 गेंद खेलकर मात्र 17 रन बनाए। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर विराट चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए। उनका कैच ब्यू वेबस्टर ने पकड़ा। पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के शतक को छोड़ दे, तो विराट इस पूरी सीरीज में संघर्ष करते रहे। जो उनके करियर का सबसे कमजोर प्रदर्शन भी है।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के सभी मैचों में लगातार सातवीं बार एक ही गलती दोहराते हुए आउट हुए हैं। वह ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद का पीछा करते हैं और अपना विकेट गवा बैठते हैं। उनके द्वारा लगातार यह गलती दोहराने से उनके खेलने की रणनीति पर भी चर्चाएं शुरू हो गई है। साथ ही प्रशंसकों और क्रिकेट विश्लेषकों ने भी उनके खेलने के दृष्टिकोण पर बहस की है। विराट के अब तक के क्रिकेट करियर में यह पहली बार हुआ है कि उन्होंने 50 गेंदे खेलने के बावजूद कोई बाउंड्री शॉट नहीं लगाया।

टीम इंडिया के जीत बेहद जरूरी 

सिडनी का मैच जीतना टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो 2-2 की बराबरी के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का समापन होगा। टीम इंडिया ने कुल 57 ओवर खेलते हुए 120 रनों का स्कोर बनाया है। इस दौरान कुल 6 विकेट का नुकसान हो चुका है। जिनमें ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी और विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment