IND W vs IRE W 1st ODI: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के आगे नहीं टिक पाई आयरलैंड की गेंदबाज

IND W vs IRE W 1st ODI: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज राजकोट में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया है। जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट के अंतर के साथ जीत हासिल की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तगड़ी सुर्खियां बटोरी है।

आयरलैंड महिला बनाम भारत पहला वनडे मैच

मेजबान टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। जिसमें आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने कुल 50 ओवर खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर अपनी बाजी खेली और टीम इंडिया को 239 रनों का लक्ष्य दिया है।

मेजबान टीम की कप्तान गैबी लेविस ने कुल 129 गेंद खेलते हुए कुल 92 रन (15 चौके) बनाए हैं। जो इस वनडे मैच में मेजबान टीम की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इसके बाद लीह पॉल ने 73 गेंद में 59 रन बनाते हुए अपनी टीम को मजबूती दी। बेशक मेजबान टीम की शुरुआत काफी कमजोर थी। मगर अंतिम रूप से मेजबान टीम एक सम्मानजनक स्कोर हासिल करने में सफल रही है।

प्रतिका रावल के आगे नहीं टिक पाई आयरलैंड की गेंदबाज

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका ने ओपनर के तौर पर मैदान में कदम रखा। दोनों की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 50 रनों का स्कोर पूरा किया।

स्मृति मंधाना ने बनाया नया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पहले विकेट के तौर पर स्मृति मंधाना मैदान से बाहर हुई। जिनको सर्जेंट ने आउट किया। स्मृति का निजी स्कोर 29 गेंदों में 41 रनों का है। जिसके साथ ही स्मृति ने अपने वनडे करियर में 4000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। बीसीसीआई वूमेन की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है की स्मृति ने वनडे फॉर्मेट में अपने 4 हजार पूरे कर लिए हैं।

दूसरा विकेट : टीम इंडिया को दूसरा झटका एमी मेग्योर ने हरलीन देओल का विकेट लेकर दिया। हरलीन देओल ने कुल 32 गेंदों में 20 रन बनाये।

तीसरा विकेट: तीसरा विकेट के तौर पर जेमिमा रोड्रिग्स आउट मैदान से बाहर हुई है। जिनका विकेट भी मेग्योर ने लिया। जेमिमा ने मात्र 9 रन बनाए है।

प्रतीका रावल शतक से चुकी

प्रतीका रावल चौथे विकेट के तौर पर मैदान से बाहर हुई है। प्रतीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 96 गेंद में ही 89 रन बनाकर तगड़ी सुर्खियां बटोरी है। प्रतीका रावल के साथ तेजल हसबनिस ने साझेदारी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 34.3 ओवर खेल कर 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर 1-0 की बढ़त के साथ जीत दर्ज की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment