भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहली दो सीरीज में टीम इंडिया जबरदस्त प्रदर्शन के साथ जीत मुकम्मल कर चुकी है। अब आज तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया लगातार तीसरी जीत के लक्ष्य के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है। यहां india women vs ireland women 3rd odi highlights की जानकारी दी गई है।
india Women vs Ireland Women 3rd ODI Highlights
कप्तान स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान संभाल रही है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना। ओपनर के तौर पर प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने मैदान में कदम रखा। जिनके खिलाफ मेजबान टीम की तेज गेंदबाज प्रेंडरगस्टओर्ला ने गेंद डाली।
प्रतीका और स्मृति काफी सूझबूझ और समझदारी के साथ बल्ला चला रही है। पांचवां ओवर खेलने तक दोनों ने मिलकर 41 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए। इसके साथ ही मेजबान टीम ने अपना बॉलर प्रेंडरगस्टओर्ला से बदलकर अवा कैनिंग को गेंदबाजी का मौका दिया है। हालांकि प्रतीका और स्मृति मैदान में अवा कैनिंग की गेंदों का भी आसानी से सामना कर रही है। और खेल धीमी गति से आगे बढ़ा रही है।
मेजबान टीम की ओर से अर्लीन केली को गेंदबाजी करने का मौका मिला है। मगर अर्लीन की शुरुआती गेंद पर ही स्मृति मंधाना ने पहले चौक और फिर छक्का जड़कर मैच और ज्यादा रोमांचक बना दिया है।
- ओवर – 9
- स्कोर – 82
- विकेट – 0 (11:53AM)
India Women vs Ireland Women Squad
स्मृति मंधाना (कप्तान) : दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, जेमिमा रोड्रिग्स, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, प्रतिका रावल, साइमा ठाकोर और सयाली सतघरे।
गैबी लुईस (कप्तान): क्रिस्टीना कूल्टर रीली, एवा कैनिंग, अलाना डाल्ज़ेल, जॉर्जीना डेम्प्सी, अर्लीन केली, लौरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी मैगुइरे, जोआना लॉफ्रान, लीह पॉल, ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट और रेबेका स्टोकेल।