Champions Trophy 2025 Team India Squad: शमी की 14 महीनों बाद वापसी, सिराज- करुण नायर का टीम से पत्ता कटा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी 2025 से होने जा रहा है। जिसमें दुनिया भर से 8 टीमें भाग लेगी। पाकिस्तान को छोड़कर सभी सात टीमों ने अपने खिलाड़ियों की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बीते रोज अजीत अगरकर ने भी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान का पदभार संभालना होगा।

Champions Trophy 2025 Team India Squad

मुख्य चयनकर्ता अजीत गरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन को उप-कप्तान बनाया गया है। दूसरी ओर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा। 15 खिलाड़ियों की इस टीम में मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा कप्तान : शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल,विराट कोहली, और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है.

  1. जसप्रीत गुमरा को चोट लगने के बावजूद टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वह मैदान में उतरेंगे या नहीं यह पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
  2. मोहम्मद शमी ने लगभग 14 महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी की है।
  3. स्पिनर कुलदीप यादव भी 3 महीने के ब्रेक के बाद टीम में लौटे हैं।
  4. विजय हजारे में सबसे ज्यादा 750 रनों की औसत बनाने वाले करुण नायर को चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। 
  5. साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी पत्ता साफ हो गया।

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी बांग्लादेश के खिलाफ, जबकि दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरी मुकाबला 2 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। तीनों मुकाबले दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment