स्कोडा कोडियाक SUV कार, नए डिजाइन और नए फीचर्स से देगी फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर

लंबे समय से स्कोडा की सबसे पॉपुलर SUV कार स्कोडा कोडियाक के सेकंड जेनरेशन को लेकर खबरें मिल रही थी। जिसे अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। यह कार अपने पुराने मॉडल से काफी बेहतरीन डिजाइन में तैयार की गई है। साथ ही इसके फीचर्स में भी छोटे-बड़े अपग्रेड किए गए हैं। आइये नई स्कोडा कोडियाक SUV कार की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

नई स्कोडा कोडियाक SUV का डिजाइन कैसा है 

कार को अलग लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक को अपग्रेड किया गया है। नई कोडियाक में नए अपडेटेड बटरफ्लाई ग्रिल्स, होरिजेंटल लाइट बार और शार्प एंड सिल्क मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट सेटअप लगाया गया है। साइड में नए डिजाइन में लगाया गया सिल्हूट इसके डिजाइन को एकदम नया बनाता है। इस नई अपग्रेड SUV कार में 20 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर मे भी काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कार को 5 सीटर और 7 सीटर लेआउट में तैयार किया गया है। जिसमें 910 लीटर तक का बूट स्पेस, नया डैशबोर्ड, फ्री स्टैंडिंग 13 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 10 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य सभी जरूरी फीचर्स देखने को मिलेंगे। अंदर बैठे सवारियों को काफी प्रीमियम फील होगा।

नई स्कोडा कोडियाक का पावरट्रेन

कार के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पुराने मॉडल वाला ही 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है। जो 261 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। यह नई एसयूवी कार लगभग 230 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ेगी। जो केवल 6.3 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू सकती है। जिसमें 13.32 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक की रेंज मिलेगी।

नई स्कोडा कोडियाक SUV की कीमत कितनी है 

फिलहाल नई स्कोडा कोडियाक SUV कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। जिसे संभावित रूप से अप्रैल 2025 तक आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसके साथ ही कार की सटीक कीमतों काखुलासा होगा। संभावित रूप से यह कार 40 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च की जाएगी। जो टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी गाड़ियों से सीधा मुकाबला करेगी। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment