T20I Cricketer of the Year 2024: अर्शदीप सिंह ने 4 खिलाड़ियों को पछाड़कर जीता ये खास अवॉर्ड, एक साल में अर्शदीप ने गिराये थे 36 विकेट, पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2024 अवार्ड से नवाजा गया है। उन्होंने चार खिलाड़ियों को मात देकर यह अवॉर्ड हासिल किया है। अर्शदीप ने 2024 में 18 T20 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 36 विकेट लिए थे।

अर्शदीप सिंह के नाम एक और रिकॉर्ड 

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेंस T20 इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर 2024 अवार्ड से नवाजा गया है। इस अवार्ड की रेस में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बाबर आजम, जिंबॉब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर राजा और ऑस्ट्रेलिया के बैटर ट्रैविस हेड भी शामिल थे। जिनको पछाड़कर 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने इस अवार्ड पर शिकंजा कसा है। 

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में डेब्यू किया था। जिन्होंने पिछले साल T20 इंटरनेशनल मैचों में अपने दमदार प्रदर्शन से इंटरनेशनल स्तर पर तगड़ी सुर्खियां बटोरी। अर्शदीप सिंह ने साल 2024 में कुल 18 मैच खेल कर 15.31 की औसत से 36 विकेट गिराये थे। जो सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर भी गिने जा रहे हैं।

हर्षदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया चैंपियन बनी है। जिसके बाद भारत का 11 सालों का आईसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा हुआ है।

दूसरी और एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में अर्शदीप सिंह पांचवें नंबर पर काबिज है। इनसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में सऊदी अरब के उस्मान नजीब जिन्होंने 38 विकेट, संयुक्त अरब अमीरात के जुनैद सिद्दीकी 40 विकेट, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 38 विकेट और हांगकांग के एहसान खान 46 विकेट के साथ इनसे आगे है। हालांकि इन चारों खिलाड़ियों ने अर्शदीप सिंह से ज्यादा मैच भी खेले हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment