Delhi vs Railways Ranji Match दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसका रोमांच बढ़ाने के लिए लगभग 15,000 से भी ज्यादा दर्शक मौजूद है। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि लगभग 12 सालों बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरे हैं। हालांकि उनका बल्ला फैंस को मायूस कर गया। चलिए Delhi vs Railways Ranji Match Live Highlights पर नजर डालते हैं।
Delhi vs Railways Ranji Match Live Highlights
30 जनवरी को रणजी ट्रॉफी के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे टीम ने कुल 441 रनों का स्कोर बनाकर अपनी पूरी बाजी खेली। 242 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिल्ली टीम ने बीते रोज 41 रन बना लिए थे।
विराट का बल्ला नहीं चला
31 जनवरी को मैच के दूसरे दिन दिल्ली की टीम 41 रन से आगे खेलना शुरू की, लेकिन रेलवे के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जल्दी-जल्दी विकेट चटका दिए। विराट कोहली, जिनसे फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। विराट कोहली का विकेट हिमांशु सागवान ने लिया। तीसरा विकेट गिरने तक दिल्ली टीम का स्कोर 86 रनों का है।
बदोनी (58*) और मथुरा (29*) रेलवे की पहली पारी के 241 रन को पार करने की कोशिश में हैं। दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन है और बाजी पलटती नजर आ रही है.
प्रणव राजवंशी ने जीत पक्की की
विकेटकीपर प्रणव राजवंशी ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। चार रन के लिए एक बेहतरीन स्विवेल-पुल ने दिल्ली को 241/5 पर पहुंचा दिया और स्कोर बराबर हो गया। दिल्ली यहां से कितने रन और बना सकती है?
दिल्ली टीम यह मैच जीत चुकी है. एस माथुर ने 118 रनों की लम्बी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है. 5 विकेट पर दिल्ली का स्कोर 157 रनों पर पहुंच गया है.