Ola Roadster X Bike की धमाकेदार एंट्री, सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर की रेंज, जानिए कितनी है कीमत

By: महेश चौधरी

On: Thursday, February 6, 2025 4:53 PM

Ola Roadster X Bike Launched
Google News
Follow Us

देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला द्वारा हाल ही में ओला रोडस्टर एक्स बाइक का टीजर जारी किया गया था। जिसके बाद 5 फरवरी को बाइक को आधिकारिक रूप से भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जो काफी जबरदस्त और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में तैयार की गई है। ओला रोडडस्टर एक्स (Ola Roadster X Bike) इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में जबरदस्त धूम मचाने वाली है। यहां बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

Ola Roadster X Bike Launched

ओला रोडस्टर एक्स बाइक को 5 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया गया है। जिसमें दो मॉडल रोडस्टर एक्स और रोडस्टर एक्स प्लस लॉन्च किया गया है। बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल (Ola Roadster X) में तीन बैट्री पैक और प्लस (Ola Roadster X Plus) मॉडल में दो बैट्री पैक का विकल्प दिया गया है। सभी बाइक्स में तीन राइडिंग मोड स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको देखने को मिलेंगे। 

Ola Roadster X Bike Features

ओला रोडस्टर एक्स बाइक में 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh क्षमता के 3 बैट्री पैक विकल्प में दिए गए हैं। जो क्रमशः 74,999 रुपए, 84999 रुपए और 94,999 रुपए  इंट्रोडक्ट्री प्राइस में लॉन्च की गई हैं। इंट्रोडक्ट्री कीमत वह कीमत होती है, जो प्रोडक्ट के लांच होने के 7 दिनों तक लागू होती है। इसके बाद कीमतों में परिवर्तन कर दिया जाता है।

कितनी है सिंगल चार्ज रेंज 

बाइक का बेस वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने के बाद 117 किलोमीटर, मिड वेरिएंट सिंगल चार्ज में 159 और टॉप वेरिएंट 252 किलोमीटर की अधिकतम ड्राइविंग ररेंज देने में सक्षम है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह बाइक केवल 3.2 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम का रफ्तार पकड़ सकती है।

वेरिएंटबैटरी पैकड्राइविंग रेंज (किमी)टॉप स्पीड (किमी/घंटा)चार्जिंग समय (घंटे)प्राइस (रुपये)
बेस मॉडल2.5 kWh117km105km3.3h₹74,999
मिड वेरिएंट3.5 kWh159km117km4.6h₹84,999
टॉप वेरिएंट4.5 kWh252km124km5.9h₹94,999

Ola Roadster X Plus Bike Features

ओला रोडस्टर एक्स प्लस बाइक में 4.5kWh और 9.1kWh क्षमता के दो बैट्री पैक मिलेंगे। जिनकी कीमत क्रमशः 104,999 रुपए और 154,999 रुपए है। और टॉप स्पीड लगभग 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रहने वाली है। यह बाइक महज 2.7 सेकंड में ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

जिसको लेकर दावा किया जा रहा है की बाइक का 9.1kWh बैटरी पैक वाली बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगी। ओला रोडस्टर एक्स बाइक्स में कंपनी का खुद का भारत सेल बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। जो दूसरे किसी भी बैट्री पैक से बेहतर प्रदर्शन का वादा करता है।

इनके अलावा बाइक में 4.3 इंच एलसीडी डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट्स, 18 इंच एलॉय व्हील्स,  RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Comment