WPL 2025 (महिला प्रीमियर लीग 2025) रोमांचक बनता जा रहा है और पिछले साल की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस बार भी खिताब बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली यह टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और आरसीबी के अन्य खिलाडी भी इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सवाल यह है कि क्या स्मृति मंधाना की टीम इस बार भी चैंपियन बनेगी? चलिए इसके बारें में जानकारी लेते है.
स्मृति मंधाना दिलायेगी RCB को चैंपियन का ख़िताब
RCB टीम WPL 2025 में अपने धमाकेदार अंदाज में खेल रही है. और जीत की प्रभल दावेदार के रूप में देखि जा रही है. वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में आयोजित WPL 2025 के तीनों मैचों में से 2 मैचों में जीत दर्ज कर आरसीबी ने अपना दबदबा बढ़ाया है. कप्तान स्मृति मंधाना के तूफानी तेवर के आगे मेजबान टीम कमजोर पड़ने लगी है. आरसीबी को चैंपियन बनाने में स्मृति मंधाना के आलावा दो और महिला खिलाड़ियों का बड़ा योगदान होगा।
- एलीस पेरी: यह ऑलराउंडर आरसीबी के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकती हैं। उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए बड़ा हथियार है।
- श्रेयंका पाटिल: गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल इस बार काफी घातक नजर आ रही हैं। पिछले मुकाबलों में उन्होंने अपनी स्पिन से विपक्षी टीमों को मुश्किल में डाला है। और आरसीबी की जीत पक्की की।
- स्मृति मंधाना: बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज मंधाना की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होगी। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच खत्म करने की काबिलियत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब बचाने में मददगार साबित हो सकती है। स्मृति मंधाना ने DC के खिलाप जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर जीत का जश्न मनाया है.
क्या RCB WPL 2025 की ट्रॉफी जीत पाएगी
आरसीबी ने इस सीजन की शुरुआत दमदार तरीके से की है और टीम के खिलाड़ी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम का आत्मविश्वास भी ऊंचा है। हालाँकि, WPL में हर टीम मजबूत है और खिताब बचाने के लिए आरसीबी को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। अब तक खेले जा चुके तीनों मैचों में आरसीबी का पलड़ा भारी है. अगर मंधाना और उनकी टीम इसी जोश और रणनीति के साथ खेलती रही, तो वे इस बार भी WPL ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच सकती हैं। और दुबारा WPL चैंपियन बनेगी।