April 2025 OTT Releases Hindi: अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होंगी कई फिल्में और वेब सीरीज

By: महेश चौधरी

Last Update: April 3, 2025 10:20 AM

April 2025 OTT Releases Hindi
Join
Follow Us

April 2025 OTT Releases Hindi: OTT प्रेमियों के लिए अप्रैल का महीना काफी खास रहने वाला है। इस महीने कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जिनमें छावा, छोरी 2, ब्लैक मिरर सीजन 7 जैसी फिल्मों और वेब सीरीज का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं अप्रैल में OTT पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज (April OTT Release List) रिलीज होने वाली है।

Test Movie OTT Release Date

तमिल फिल्म टेस्ट (Test) एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म रहने वाली है। जिसका डायरेक्शन एस. शशिकांत द्वारा किया गया है. फिल्म में आर. माधवन और नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म को 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प होगी। जिसमें तीन अलग-अलग लोगों के जीवन को करीब से दिखाया जाएगा। एक क्रिकेटर है, दूसरा वैज्ञानिक और तीसरा टीचर। अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े इन तीनों लोगों का आपस में भी गहरा संबंध हैं। 

CHAAVA Movie OTT Release Date 

लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा निर्देशित और विकी कौशल अभिनीत छावा फिल्म को 14 फरवरी 2025 को थियेटर्स में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया है। करीब 594 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. 

छोरी 2 – Chhorii 2 OTT Release Date

2021 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म छोरी लोगों को खूब पसंद आई थी। अब इसके सीक्वल छोरी 2 को 11 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया है। जिसमें सोहा अली खान, नुसरत भरूचा और सौरभ गोयल जैसे बड़े कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म एक मां के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अलौकिक शक्तियों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जंग लड़ रही है।

ब्लैक मिरर सीजन 7 ओटीटी रिलीज़ डेट 

ब्लैक मिरर सीजन 7 वेब सीरीज 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। जिसमें कुल 6 एपिसोड होंगे। यह विदेशी वेब सीरीज निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं (काल्पनिक) को आधार में रखकर तैयार की गई है। इसके सभी 6 सीजन हिट रहे हैं। ब्लैक मिरर सीजन 7 में रशीदा जोन्स अमांडा की भूमिका में, क्रिस ओ’डॉड माइक के रोल में, और ट्रेसी एलिस रॉस कॉमन पीपल में गेनोर के किरदार में नजर आएंगे।

Leave a Comment