Ampere Nexus Price in India – Range Image Speed

Ampere Nexus : आजकल रेगुलर पेट्रोल और डीजल व्हीकल्स की तुलना में CNG और Electric Vehicle की ज्यादा डिमांड है. जिसका मुख्य कारण इलेक्ट्रिक वहनों की रनिंग कॉस्ट काफी कम रहती है. साथ ही सरकार की ओर से भी इनपर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर्यावरण को भी न के बराबर नुकसान पहुंचाते है। क्योकि इनमे किसी भी प्रकार की उत्सृजन नहीं होता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हो. अब ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड वाहन निर्माता कम्पनी ने भी शानदार रेंज के साथ अपना Ampere Nexus Electric Scooter लांच कर दिया है. जो काफी आकर्षक लुक और प्रीमियम अनुभव के लिए जिम्मेदार है. चलिए Ampere Nexus से जुडी विस्तृत जानकारी लेते है.

Ampere Nexus Electric Scooter

Ampere Nexus Electric Scooter एक इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जो राइडर को आरामदयाक सिटिंग पोज़िशन देता है. जिससे राइडर लम्बे सफर में भी कम्फर्ट रहता है. ये 136 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की शानदार रेंज देता है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड भी हैरान करती है. ये खासकर गरीब और मिडल क्लास लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है. ये एक बजट रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसकी कीमत की जानकारी आगे दी है।

Ampere Nexus

Ampere Nexus Price in India

यह एक तेज रफ़्तार और बजट रेंज में आने वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसे हाल ही में ऑटोमोबाइल मार्केट में लांच किया है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रूपये से शुरू होती है. जानकारी के लिए बता दे ये स्कूटर फ़िलहाल के लिए चेन्नई में 11 टंच प्वाइंट में उपलब्ध है। जिसमे स्वनिर्मित मेड इन इंडिया मोटर लगाई है.

Ampere Nexus Battery Power

तमिलनाडु इन हॉउस तैयार किया गया Ampere Nexus में 3 kWh का LFP बैटरी पैक लगाया गया है. जो 3 kw और 4 kw की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें एक मिड माउंटेड मोटर देखने को मिलता है. स्कूटर में कई राइडिंग मोड्स दिए गया है. जिनमें ईको, लिम्प, सिटी और होम राइडिंग शामिल है।

Ampere Nexus Electric Scooter Top Speed

Ampere Nexus Electric Scooter Top Speed को लेकर जानकारी है की ये एक तेज रफ़्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड 42kmph (ईको मोड ) तक प्रमाणित है. जबकि सिटी मोड में ये 63kmph तक की अधिकतम स्पीड पकड़ता है. राइडर को अपने मन मुताबिक किसी भी मोड़ में राइड करने की पूरी आजादी के साथ ये स्कूटर काफी प्रीमियम अनुभव देता है. वजन में हल्का होने के चलते इसे बजुर्ग भी आसानी से चला सकते है.

Ampere Nexus Range

Ampere Nexus स्कूटर का इस्तेमाल रोजमर्रा जिंदगी के सभी कामों के लिए कर सकते है. जिनमे स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने से लेकर लगभग 130 किलोमीटर की सभी यात्राओं में बेस्ट रहता है. इसे 0 से 100% तक चार्ज होने में महज 3 से 4 घंटे का समय लगता है. जबकि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 136 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखता है.

Ampere Nexus Electric Scooter Features

Ampere Nexus को हालही में मार्केट में उतारा है. जिसमे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स ही दिए गए है. जिनके चलते ये स्कूटर आज के समय से कदमताल करता है. और अन्य स्कूटर्स से जमकर मुकाबला करता है. इसमें 7 इंच टचस्क्रीन, राइट और लेफ्ट नेवीगेशन, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइट-लेफ्ट टर्न बाय टर्न इंडिकेटर और ट्रैफिक या छोटी गलियों में भी बैलेंस बनाये रखने के लिए पर्याप्त फीचर्स और सुविधा दी गई है।

डिज़ाइन

एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु के रानीपेट स्थित प्लांट में तैयार (डिज़ाइन) किया गया है. कम्पनी द्वारा इसको लेकर दावा किया है की ये अन्य कई स्कूटर की अपेक्षा 30% अतिरिक्त बैटरी लाइफ देता है। साथ ही ‘मिड-माउंट’ शक्तिशाली ड्राइव की सुविधा मिलती है।

इसकी बैटरी मेड इन इंडिया है. स्कूटर के सभी पार्ट्स को हल्के और लम्बे समय तक टिकाऊ बनाया गया है. स्कूटर के पार्ट्स काफी मजबूत है .स्कूटर को मल्टीपल कलर ऑप्शन में लांच किया है, जिनमे ज़ांस्कर एक्वा, लूनर व्हाइट, इंडियन रेड और स्टील ग्रे प्रमुख कलर है।

कस्टमर्स रिव्यु: जानकारी के लिए बता दे ये स्कूटर मार्केट में अभी नया-नया लांच हुआ है, जिसकी बिक्री के आकड़े समय के साथ गति पकड़ रहे है. हालाँकि इसके कुछ कस्टमर्स ने स्कूटर को लेकर अच्छा रिव्यु किया है. तो कई कस्टमर्स ने इसमें बदलाव और परफॉमेंस को लेकर सुझाव भी दिया है. ओवरआल फ़िलहाल के लिए ये मार्केट में अपने पैर ज़माने की पूरी कोशिश कर रहा है।

निष्कर्ष: इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने ईको फ्रेंडली Ampere Nexus Electric Scooter से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई है. जिसका उद्देश्य ऑटोमोबाइल मार्केट से जुडी खबरों को देश दुनिया तक पहुँचाना है. इसमें किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है. न्यूज़ लेख का सोर्स गूगल और न्यूज़ पोर्टल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि का आशंका होने पर प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment