Suzuki Gixxer SF 160 : आजकल देश के युवाओँ में स्पोर्ट्स बाइक्स को लेकर क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई स्पोर्ट्स बाइक ही खरीदना चाहते है. मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपना शानदार स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो तैयार कर रखा है. लेकिन स्पोर्ट्स बाइक्स की कीमतें काफी ज्यादा होती है, जिसके चलते हर कोई स्पोर्ट्स बाइक के सपने को पूरा नहीं कर पाता। इस न्यूज़ आर्टिकल में हम आपको Best Budget Sports Bike Suzuki Gixxer SF 160 की जानकारी देंगे। जिसमे बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सभी प्रकार की जानकारी को कवर किया जायेगा।
Suzuki Gixxer SF 160 Bike
Suzuki Gixxer SF 160 एक शानदार प्रीमियम डिज़ाइन बाइक है. जो अपने स्पोर्टी लुक के चलते मार्केट में काफी ज्यादा चर्चित है. बाइक के मार्केट में 2 वेरियंट्स और 6 कलर ऑप्शन मौजूद है. यह 155सीसी सेगमेंट की बाइक्स को जमकर टक्कर देती है. बजट फ्रेंडली स्पोर्टी बाइक्स की लिस्ट में ये अपना अलग महत्व रखती है. और मिडल क्लास लोग जो स्पोर्ट्स बाइक्स खरीदना चाहते है, उनके लिए ये शानदार ऑप्शन है. इसमें आज के समय के अनुसार सभी आवश्यक फीचर्स दिए गए है. जिनके बारे में हम आगे जानकारी लेंगे। इस बाइक Price की जानकारी निचे दी गई है।
Suzuki Gixxer SF 160 Bike Price in India
Suzuki Gixxer SF 160 Bike Price in India की बात करे तो ये ये बाइक मार्केट में 2 वेरियंट्स में अवेवल है। ये एक बजट रेंज बाइक है. जिसके Suzuki Gixxer SF Standard वेरियंट की अक्स शोरूम प्राइस 1,36,059 रूपये है. जबकि Gixxer SF Ride Cannect की Ex शोरूम प्राइस 1,,48,535 रूपये है.
Suzuki Gixxer SF 160 Features
यह बाइक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सुसज्जित फीचर्स के साथ पेश की गई है. जो फीचर्स के मामले में कही भी मात नहीं खाने वाली। इसमें 155cc bs6 इंजन लगाया गया है. जो 13.4 बीएचपी की शक्ति और 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक राइडर को शानदार और आरामदयाक राइडिंग अनुभव देने के लिए दोनों ही व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिलती है.
बाइक में एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है. यह बाइक लगभग 148 किलोग्राम वजनी है. जिसके फ्यूल टैंक की क्षमता लगभग 12 लीटर है. जिसके चलते राइडर को लम्बे सफर के दौरान भी बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट नहीं होगी।
Suzuki Gixxer SF 160 Bike Top Speed
सुजुकी जिक्सर SF 160 एक तेज तर्रार स्पोर्ट्स बाइक्स है. जो खासकर राइडर्स के लिए ही तैयार की गई है. इसकी टॉप एंड हाई स्पीड की बात करे तो ये बाइक लगभग 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है. जो एक 155सीसी सेगमेंट की बाइक्स में बेहतर माना जाता है. इस सेग्मेंट्स की Yamaha Ray ZR 125, Yamaha R15 V4, Bajaj Pulsar RS 200 और BMW G310 RR जैसी बाइक्स आती है।
Suzuki Gixxer SF 160 Mileage
एक स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज सामान्य गाड़ी के माइलेज की तुलना में काफी कम होता है. लेकिन इस बाइक का माइलेज स्पोर्ट्स बाइक होते हुए भी नार्मल बाइक को टक्कर देता है. Suzuki Gixxer SF 160 Mileage लगभग 45 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलता है. जो एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी बेहतरीन माइलेज रेंज होती है।
कस्टमर रिव्यु
सुजुकी जिक्सर SF 160 को ज्यादा रेसिंग से जुडी लोग ही इस्तेमाल करते है. मगर धीरे-धीरे ये बाइक चलन में आने लगी है. जिससे कुछ ही सालों में इसकी काफी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. कस्टमर्स की ओर से इसको लेकर कोई खास शिकायत नहीं है.
हर कोई इसे एक शानदार बजट रेंज स्पोर्ट्स बाइक्स में बेहतर बता रहा है. इसके फीचर्स हर किसी को पसंद आते है. और माइलेज में अच्छी होने के चलते इसे दैनिक जीवन में भी आम गाड़ी की तरह इस्तेमाल करना सुलभ होता जा रहा है. ओवरआल बाइक की परफॉमेंस और डिज़ाइन से हर कोई खुश है।
निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल में सुजुकी जिक्सर SF 160 बाइक से जुडी जानकारी दी गई है. जिसमे बाइक की फीचर्स, प्राइस और अन्य आवश्यक मापदंडो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है. साथ ही बाइक को लेकर मार्केट में क्या छवि (कस्टमर्स रिव्यु) बनी हुई है, उसके बारे में भी आसान शब्दो में बात की गई है. इस न्यूज़ लेख का सोर्स गूगल और ऑफिसियल साइट है. जिसमे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने की आशंका में आप हमे सूचित कर सकते है. अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।