TVS Apache RR 310 Price Image Mileage EMI Plan, सब कुछ जाने

TVS Apache RR 310 : युवाओ में समय के साथ बाइक्स की चॉइस में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. आजकल हर युवा नार्मल बाइक्स से हटकर स्पोर्ट्स बाइक्स की और जा रहा है. 2-व्हीकल सेगमेंट में कई स्पोर्ट्स बाइक्स के ऑप्शन मौजूद है. जिनमें से TVS Apache RR 310 Bike की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है.

यह बाइक तेज रफ़्तार होने के साथ-साथ फीचर्स और price के मामले में भी हर किसी को पसंद आ जाती है. इसमें आज के समय के अनुसार सभी आवश्यक फीचर्स दिए गए है. साथ ही एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम राइडर को ज्यादा सुरक्षित रखता है। और तेज गति में भी ब्रेक अप्लाई करने पर बाइक को बैलेंस में रखता है।

Bike Overview

TVS Apache RR 310 को साल 2021 में पहली बार मार्केट में उतारा गया था. जो मार्केट में आते में कस्टमर्स का भरोसा और दिल जीतने में सफल रही. ये बाइक पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी TVS और बीएमडब्ल्यू मोटरराड दोनों ने मिलकर तैयार की है। जो 312.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक से लैस है. इसका इंजन एसआई, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी रिवर्स इनक्लाइंड इंजन है. प्रीमियम और स्पोर्टी लुक भीड़-भाड़ में भी इसकी पहचान करा देता है. चलिए TVS Apache RR 310 Price Feachers and Specifications से जुडी जानकारी का विस्तृत विवरण लेते है।

TVS Apache RR 310 Bike Features

TVS Apache RR 310 एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक है. आकर्षक डिज़ाइन वाली यह बाइक शानदार फीचर्स के साथ आती है जो इसे अन्य स्पोर्ट्स बाइक्स से काफी अलग हैं। इसमें 312cc का एक दमदार सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 34 PS की पावर देता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

लम्बे सफर के दौरान बाइक काफी ज्यादा गर्म हो जाती है. लेकिन इस बाइक में राइडर को इसकी भी चिंता नहीं होगी। क्योकि TVS Apache RR 310 में ऐसा सिस्टम इंटिग्रेड किया गया है, जो बाइक के गर्म होने पर स्वतः ही उसे ठंडा करना शुरू कर देगा। जिससे राइडर अपने सफर को ओर ज्यादा एन्जॉय कर सकते है.

TVS Apache RR 310
image : TVS Apache RR 310 Bike Features | Credit : TVS Motors

इसमें Bi-LED ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स लगाया गया है. जो रात्रि के दौरान रोड को प्रकाशित कर देता है. जिससे दुर्घटना की सम्भावना कम हो जाती है. साथ ही यह फीचर्स बाइक के लुक में चार चाँद लगा देता है. और बाइक को दूर से ही पहचान लिया जाता है। बाइक में अन्य फीचर्स जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ABS और लैप टाइमर जैसे शामिल है। जो राइडर की सुरक्षा को ज्यादा सुनिश्चित करते है।

TVS Apache RR 31 Bike Fuel Tank Capacity – Mileage

Apache RR 310 बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है. जिसमे कुल 174 किलोग्राम वजन है. बाइक में बार-बार फ्यूल भरवाने की समस्या से बचने के लिए इसमें 11 लीटर क्षमता की टंकी दी गई है. यह बाइक लगभग 33.1 kmpl तक का माइलेज देती है. हालाँकि कई कस्टमर्स को माइलेज को लेकर शिकायत अवश्य है.

मगर स्पोर्ट्स बाइक के नजरिये से देखा जाये तो ये माइलेज रेंज काफी बेहतर है। इस बाइक का फ्यूल टैंक एक बार फुल करवाने के बाद आराम से 382 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है।

Apache RR 310 Bike Price in India

टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक उन लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन बनती है, जो रेसिंग करते है, या जिनको तेज रफ़्तार गाड़िया पसंद है. इसकी भारत में अक्स शोरूम प्राइस 2.88 लाख रूपये है. जिसका मार्केट में एक वेरियंट और 2 कलर ऑप्शन मौजूद है।

TVS Apache RR 310 EMI Plan

कई बार कस्टमर्स को बाइक खरीदते समय EMI Plan की आवश्यकता पड़ जाती है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आप जिस बाइक को खरीद रहे है, उसके लिए कम से कम कितना डाउन पेमेंट रिक्वायर्ड है. और हर महीने कितने रूपये की EMI आपको चुकानी होगी.

TVS Apache RR 310 EMI Plan की बात करे तो आपको कम से कम 30 हज़ार रूपये का डाउन पेमेंट देना होगा। जिसके बाद बाकि के राशि पर अगर आप 48 महीने का फाइनेंस करवाते है तो 6% ब्याज राशि के साथ हर महीने 6,610 रूपये की EMI चुकानी होगी।

कस्टमर्स रिव्यु : ओवरऑल बाइक बाजार में काफी अच्छा परफॉमेंस कर रही है. साल 2023 में इसकी कुल 7 हज़ार के लगभग यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई है. जो इस साल और भी ज्यादा बढ़ रही है. बाइक फीचर्स और परफॉमेंस के मामले में सभी पैरामीटर्स पर एकदम खरी है।

डिस्कलमेर : इस न्यूज़ लेख में टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक की जानकारी दी गई है. जिसमे किसी भी प्रकार से प्रमोशन नहीं किया गया है. लेख का सोर्स गूगल और Official Website है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते है।

अगर आपको ये न्यूज़ लेख अच्छा लगा तो आप इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है. अथवा अपने परिवार और दोस्तों को भी साझा कर सकते है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment