Web Series Based on Bihar Politics: बिहार की सियासत पर बनी इन वेब सीरीज़ में देखिए नेताओं के पीछे छिपे माफिया का खेल

By: महेश चौधरी

Last Update: June 3, 2025 3:50 PM

Web Series Based on Bihar Politics
Join
Follow Us

Web Series Based on Bihar Politics: बिहार की राजनीति कभी जातिवाद तो कभी गुंडाराज के चलते हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। कई तरह की सच्ची घटनाओं और नेताओं के दिलचस्प किस्सों ने बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित किया। निर्माताओं ने बिहार की राजनीति को केंद्र में रखते हुए कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज भी बनाई है। जो दर्शकों को खूब पसंद आती है। चलिए जानते हैं बिहार की राजनीति से जुड़ी पांच बेहतरीन वेब सीरीज जो बिहार की राजनीति क्राइम और पावर गेम को स्क्रीन पर उतारने में कामयाब रही है।

Web Series Based on Bihar Politics: महारानी (Maharani)

हुमा कुरैशी स्टारर ‘Maharani’ सीरीज़ की कहानी एक साधारण गृहिणी रानी भारती के इर्द गिर्द तैयार की गई है, जिसे अचानक से बिहार की मुख्यमंत्री बना दिया जाता है। राबड़ी देवी के जीवन से प्रेरित इस पॉलिटिकल वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक अनुभवहीन महिला धीरे-धीरे सत्ता की चालें समझने लगती है। सीरीज में बिहार की जातीय राजनीति, भ्रष्टाचार और सत्ता की उठापटक को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। जिसे ZEE5 पर देख सकते हैं.

Rangbaaz – Season 2 : Rangbaaz Phirse (रंगबाज़ सीज़न 2: रंगबाज़ फिरसे)

सचिन पाठक द्वारा निर्देशित ‘Rangbaaz Phirse’ वेब सीरीज में बिहार के एक ऐसे डॉन की कहानी है, जो राजनीति में घुसकर पूरे सिस्टम को कंट्रोल करने की कोशिश करता है। कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि कैसे एक अपराधी नेता बन जाता है। सीरीज में जिम्मी शेरगिल ने मुख्य भूंमिका निभाई है, जिसमें अपराध, राजनीति और सामाजिक सिस्टम का घालमेल गहराई से दिखाया गया है। सीरीज़ काफी तेज़-रफ्तार से चलती है, जिसे ZEE5 पर देख सकते हैं.

जामताड़ा – सबका नंबर आएगा

जामताड़ा वेब सीरीज बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे एक छोटे से गांव की कहानी दिखती है। सीरीज की शुरूआत युवा पीढ़ी से होती है। जो ऑनलाइन फ्रॉड करने में माहिर है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, इसमें स्थानीय नेता और पुलिस गैंग भी हाथ मिला लेते हैं। राजनीतिक संरक्षण और पुलिस की पैरवी में यह युवा बड़े साइबर क्राइम को अंजाम देना शुरू करते हैं। सीरीज में साइबर क्राइम और राजनेताओं की मिलीभगत दिखाई गई है. जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Khakee: The Bihar Chapter (खाकी: द बिहार चैप्टर)

फेमस डायरेक्टर भाव धूलिया द्वारा निर्देशित खाकी: द बिहार चैप्टर सीरीज़ IPS अधिकारी अमित लोढ़ा की किताब “Bihar Diaries” को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें बताया गया है कि कैसे एक ईमानदार पुलिस अधिकारी बिहार के सबसे खतरनाक गैंगस्टर को पकड़ने के मिशन पर निकलता है। सीरीज में करन टक्कर और अविनाश तिवारी ने बेहतरीन अभिनय किया है। जिससे सीरीज में एक अलग ही जान आ गई. सीरीज में बिहार की राजनीति और अपराध के बीच की मिलीभगत को बखूबी दिखाया गया है। जिसे Netflix पर देख सकते हैं.

Leave a Comment