Hero Electric Flash LX : Price, Features and Specifications

Hero Electric Flash LX : Hero वाहन निर्माता कम्पनी देश में बाइक सेगमेंट में शानदार मजबूती के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का काम कर रही है. ताकि कस्टमर्स को उनको मन मुताबिक 2 व्हीलर सेगमेंट में ज्यादा से ज्यादा ऑप्शन मिल सके।

इसके लिए कम्पनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी लांच करने शुरू किये। कम्पनी का Hero Electric Flash LX Electric Scooter बहुत ही किफायती बजट में मार्केट में लांच किया गया है. जो मिडल क्लास लोगों के लिए और स्कूल कॉलेज आने-जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आइये इसके बारे में डिटेल्ड में जानते है.

Hero Electric Flash LX

Hero Electric Flash LX Electric Scooter को जनवरी 2017 में पहली बार मार्केट में लंच किया गया था. जिसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग 46 हज़ार रूपये है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 85 किलोमीटर की रेंज देता है. इसकी स्पीड को लेकर कस्टमर्स को थोड़ी बहुत शिकायत हो सकती है. मगर फिर भी स्कूटर मार्केट में अच्छा पर्फ़ोम कर रहा है.

Battery Power

कम्पनी ने इस शानदार स्कूटर में 1.54 किलोवाट की बैटरी लगाई है. जो 250W की मोटर से जुडी है. यह मोटर 48-वोल्ट 20Ah बैटरी से चलती है. जो लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड देने में सक्षम है. कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स के प्रति भरोसा और ज्यादा गहरा करने के लिए स्कूटर की बैटरी पर 3 साल वारंटी की भी सुविधा दी है।

Top Speed

बात करे इस स्कूटर की टॉप स्पीड की तो ये स्कूटर लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड पकड़ता है. जो कस्टमर्स की असंतुष्टि का भी कारण बनता है. हालंकि स्कूटर या बाइक चलाना सीखे रहे लोगों के लिए ये अधिक फायदेमंद साबित होगा। इसमें लगभग 76 किलोग्राम वजन है. कम वजन होने के कारण इसे एडल्ट और बुजुर्ग लोग आराम से चला सकते है।

चार्जिंग टाइम और रेंज

हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश एल एक्स स्कूटर को Advance Lithium-Ion बैटरी के साथ तैयार किया गया है. जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फूल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर लगभग 85 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है। यह स्कूटर सुपर फ़ास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में केवल 3 घंटे का समय लेगा।

Features

Hero Electric Flash LX एक शानदार स्कूटर है. जो छोटे शहरों और गावों के लिए अच्छा विकल्प है. ये स्कूटर शानदार डिज़ाइन आकर्षक लुक एवं आरामदयाक सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्राइट LED हेडलाइट्स और USB चार्जिंग पोर्ट्स जैसे अनेकों फीचर्स के साथ आता है. इसके आलावा कस्टमर इसकी बैटरी में अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर इसे ओर बेहतर बना सकते है। ओवरऑल ये सभी उन सभी सुविधाओं और फीचर्स के साथ लैस है, जो राइडर के लिए आवश्यक होते है।

Look And Design

image: Hero E Scooter | Source: Google

कम्पनी ने इसके डिज़ाइन और लुक पर काफी मेहनत की है. जो भीड भाड़ में भी इसकी पहचान के कारण बनते है. इसके पार्ट्स काफी मजबूत और वजन में हल्के है. जो इसके टोटल वजन को भी बहुत हल्का बनाते है।

कस्टमर रिव्यु : जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने इस स्कूटर के नये यूनिट्स बनाने बंद कर दिए है. लेकिन फिर भी मार्केट में ये स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद है. हालाँकि इसकी अधिकतम स्पीड को लेकर कस्टमर्स को शिकायत अवश्य रहती है. मगर इंडियन मार्केट कीमतों को लेकर काफी सेंसिटिव रहता है. जिसके चलते ये काफी अच्छा पर्फोम कर रहा है. आसान शब्दों में कहे तो स्कूटर मिडल क्लास लोगों और स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प है।

Electric Scooter Under 60,000

जैसे की हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश एलअक्स के नए मॉडल बनाना कम्पनी ने बंद कर दिया है. जिसके चलते कस्टमर इसके जैसे अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे है. मार्केट में Accelero R14, XGT X One, Mini Sports 63 और Ujaas eGo LA जैसे कई स्कूटर है. जिनकी कीमत 45 हज़ार से 60 हज़ार के बीच है. जो रेंज के मामले में फ़्लैश को भी मात देते है।

KEY Specifications:

Nameहीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश एलअक्स
TypeElectric
Range85Km/charge
Top Speed25Kmph
Battery1.54 किलोवाट
Official siteCLICK HERE
This Details From Official Hero Site

निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने हीरो के Hero Electric Flash LX स्कूटर की जानकारी उपलब्ध कराई है. जिसका उद्देश्य सिर्फ खबर प्रसारित करना है. इसमें किसी भी प्रकार की किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है. लेख का सोर्स गूगल है. यदि इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमे सूचित कर सकते है. लेख अपने सोशल मीडिया और फॅमिली के साथ भी शेयर करे. धन्यवाद !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment