Best Sci-Fi Series on Netflix in Hindi: दुनिया से बाहर की कहानियां! ये रही Netflix की बेस्ट Sci-Fi वेब सीरीज़ की लिस्ट

By: महेश चौधरी

Last Update: July 9, 2025 1:17 PM

best sci-fi series on netflix in hindi
Join
Follow Us

Best Sci-Fi Series on Netflix in Hindi: वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के शोज और वेब सीरीज मौजूद है। मगर साइंस फिक्शन वेब सीरीज का क्रेज दर्शकों में अलग ही देखने को मिलता है। दर्शक साइंस फिक्शन शोज की रहस्यमई कहानियों, टेक्नोलॉजी की काली दुनिया और भविष्य की कल्पनाओं में ऐसे डूब जाते हैं की घंटे के शो भी उन्हें बोर नहीं करते। अगर आप भी साइंस फिक्शन वेब सीरीज में रुचि रखते हैं। तो देखिये Netflix की बेस्ट Sci-Fi वेब सीरीज़ की लिस्ट…

Stranger Things

डफर ब्रदर्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित स्ट्रेंजर थिंग्स सिर्फ साइंस फिक्शन सीरीज नहीं है। बल्कि इसमें इन्वेस्टिगेशन, थ्रिल और रोमांस का तड़का भी लगाया गया है। जो चार दोस्तों की जिंदगी के इर्द-गिर्द तैयार की गई है। एक दोस्त रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है। जिसको ढूंढते ढूंढते बाकी के तीन दोस्त एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। भारतीयों के लिए अच्छी बात यह है कि यह सीरीज हिंदी डब में भी उपलब्ध है।

Alice in the Borderland 

Alice in the Borderland web series एक जापानी सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। जो एक अरिसू नाम के गेमर पर केंद्रित है। अरिसू अचानक से एक रहस्यमई शहर में पहुंच जाता है। जहां उसे जिंदा रहने के लिए खतरनाक खेल खेलने पड़ते हैं। हर गेम जानलेवा होता है और हर कदम पर उसकी जान दाव पर लगी होती है। अगर आपको स्क्विड गेम वेब सीरीज पसंद आई है तो यह सीरीज भी आपको जरूर पसंद आएगी।

Dark Web Series

डार्क वेब सीरीज जर्मनी के एक काल्पनिक शहर विंडेन की पृष्ठभूमि में तैयार की गई है। जहां एक छोटे बच्चे के लापता होने के बाद कई चौंका देने वाले रहस्यों से पर्दा उठता है। चार अलग-अलग परिवारों के बीच का संबंध और कई पीढियां से हो रही समय यात्रा (टाइम ट्रैवल) और गहरी साजिश सीरीज का ट्विस्ट और ज्यादा बढ़ा देती है। दिमागी खेल और गुत्थियों से उलझी यह सीरीज आपको दिमाग पर जोर डालने पर मजबूर कर देगी।

Black Mirror

Black Mirror Series का हर एक एपिसोड एक अलग और नई कहानी के साथ दर्शकों को रोमांचित करता है। जिसमें भविष्य की खतरनाक टेक्नोलॉजी को दिखाया गया है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी पर हावी हो सकती है और उसके कितने भयानक परिणाम होंगे।

Travelers Web Series

Travelers Web Series की कहानी समय की यात्रा को दिखाती है। इसमें कुछ लोगों की चेतना (आत्मा) को खास मिशन के लिए समय से पीछे 21वीं सदी में भेजा जाता है। हालांकि यह काम इतना भी आसान नहीं था। इसमें कई खतरनाक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते सीरीज और ज्यादा मजेदार बन जाती है।