समय के साथ टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जब से टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI शब्द आया है तब से इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत कम समय में ही काफी कुछ विकसित हो गया है. AI दिनों दिन डाटा के आधार पर ट्रेंड होकर ज्यादा बेहतर बनता जा रहा है. इसका जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ये उतना ही ट्रेंड होकर रिजल्ट को बेहतर बना रहा है. जिसके चलते लाखों लोगों की जॉब्स भी खतरें में पड़ गई है.
जब से चैट जीपीटी लांच हुआ है. तब से ai के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ देखने को मिली है. इसके बाद टेक्स्ट टू वॉइस, और इमेज से लेकर अब वीडियो भी काफी शानदार क्वालिटी में कुछ ही सेकंडो में तैयार कर लिए जाते है. सोशल मीडिया में कई AI Influencer अवतार मौजूद है. जिनके लाखो और मिलियन्स में Followers मौजूदा है.
World AI Beauty Contest
Ai मॉडल दुनिया की एक नई टेक्नोलॉजी है, जो किसी भी इंसान द्वारा Ai (artificial intelligence) तकनीकी से तैयार की जाती है. ये हूबहू इंसानो की तरह ही लगती है. ये इतनी रियल लगती है की ai मॉडल और रियल मॉडल में कोई खास अंतर नजर नहीं आएगा। हालही में दिल्ली में World AI Beauty Contest किया गया है. जिसमें Indian AI Model Zara Shatavari भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुई है।
Indian AI Model Zara Shatavari
World AI Beauty Contest दुनिया का पहला ai कांटेस्ट है. जिसकी सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है. जिसको वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड और ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी द्वारा आयोजित किया गया है. इस कांटेस्ट की खास बात ये रही इसमें भारत की ब्यूटी AI मोडल Zara Shatavari को टॉप 10 में शामिल किया गया है.
जानकारी के लिए बता दे जारा शतावरी नाम की इस ai मॉडल को दुनियाभर की लगभग 1500 मॉडल्स में से टॉप 10 की सूचि में चुना गया है. जारा शतावरी सोशल मीडिया में हेल्थ, फैशन और शिक्षा से जुडी रील्स बनाती है. ये दिखने में किसी रियल मॉडल से कम नहीं लगती है.
Zara Shatavari कौन है ?
Zara Shatavari ai वर्ल्ड की काफी पॉपुलर मॉडल है. जो इंस्टाग्राम पर दर्शको को नियमित रूप से शिक्षा, हेल्थ और अन्य कई विषयों पर रील्स बनाकर एंटरटमेंट करती है. ये दिखने में एकदम इंसानी लगती है. जो हर किसी को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करती है. इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष की मॉडल के समान लगती है. जो काफी फिट और हेल्थी मॉडल है।
कैसे हुआ टॉप 10 में चुनाव
दरासल एआई मॉडल्स का चुनाव करने के लिए कुछ पैरामीटर फॉलो किये गए है. जिनमे ai मॉडल्स की इंसानी एक्सपेरशन, बिहेवियर, चाल-डाल,आँखो की पलके झपकानाऔर बात करने का तरीका शामिल है. इनके साथ ही वर्चुअल मॉडल को जिस टेक्नोलॉजी के माध्यम से तैयार किया गया है, वो भी अपने आप में महत्व रखता है.
Zara Shatavari AI को किसने बनाया
Zara Shatavari AI को किसने बनाया ये सावल वाकई में काफी महत्वपूर्ण है. इसे इंडियन मोबाइल प्रचार एजेंसी के सह- संस्थापक राहुल चौधरी ने तैयार किया है. ये इनकी क्रिएटिविटी का परिमाण है. राहुल खुद एक डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट्स है. जब Zara Shatavari का चुनाव दुनिया की टॉप 10 ai मॉडल्स में हुआ तो राहुल चौधरी ने खुद अपने लिंक्डइन के माध्यम से ख़ुशी जाहिर की।
Ai Models कैसे बनाते है
Ai Models बनाने के लिए कुछ खास प्रकार की नॉलेज का होना आवश्यक है. जिसमे ai प्रोमोट इंजीनियरिंग काफी महत्वपूर्ण स्किल है. इसके माध्यम से यूजर किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को अपनी सोचा के अनुसार इनपुट देता है की उसे क्या चाहिए। जितना सटीक और आसान इनपुट दिया जायेगा, उतना ही बेहतर रिजल्ट देखने को मिलगा। इसके आलावा ai टेक्नोलॉजी की भी काफी पकड़ होनी चाहिए। जिनमे इसके बेसिक्स शामिल है.
AI से कितना खतरा
जब से ai टेक्नोलॉजी का निजात हुआ है, हर कोई इससे आने वाले खतरों को लेकर चिंता जताने लगा है. ai के माध्यम से किसी भी व्यक्ति विशेष की फोटो के इस्तेमाल से कोई भी प्रोमोशनल या भड़काऊ (आपत्तिजनक) वीडियो तैयार किया जा सकता है. या उसकी वॉइस का क्लोन करके गलत उद्देश्य के लिए उपयोग किया जा सकता है. इसके आलावा भी ai से साइबर थ्रेड्स, बेरोजगारी और अन्य कई खतरें धीरे-धीरे सामने आने लगे है. जो वाकई में चिंता का विषय है.
एआई फोटो या वीडियो की पहचान कैसे करे ?
एआई फोटो या वीडियो की पहचान कैसे करे ? ये जानना हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. किसी भी ai वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है की उसके द्वारा बोले गए शब्द और उनके होंटो के बिच तालमेल अच्छे से नहीं बन पाता, और उसकी बॉडी लैंग्वेज भी थोड़ा लग लगेगी। उसके चेहरे और बॉडी के कलर टोन में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलता है. ये कुछ संकेत है, जिनसे पता किया जा सकता है की वीडियो एआई से बनाया है या नहीं।
निष्कर्ष : इस टेक्नोलॉजी से जुड़े न्यूज़ आर्टिकल में हमने Zara Shatavari AI से जुडी जानकारी बताई है. जो हालही में ai मॉडल कांटेस्ट में दुनियाभर की 1500 से ज्यादा मॉडल्स में टॉप 10 में चयनित हुई है. इसका उद्देश्य सिर्फ जागरूकता और न्यूज़ पहुँचाना है. जिसमे एआई मॉडल्स और नई टेक्नोलॉजी से रूबरू कराया गया है.