Hero Electric Photon LP Scooter – सिंगल चार्ज में मिलेगी 108KM रेंज

हीरो ने बाजार में अपना दबदबा बनाये रखने के लिए एक और शानदार रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है. जो एक बार फुल चार्ज करने पर 108km रेंज देगा। साथ ही ये स्कूटर कीमत के मामले में भी हर किसी का दिल जीत रहा है. हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Electric Photon LP है. जो आजकल लाइमलाइट में है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.

Hero Electric Photon LP Scooter

Hero Electric Photon LP Scooter मार्केट के लिए नया मेहमान जरूर है, लेकिन कम्पनी की जबरदस्त ब्रांड वैल्यू के चलते ये लांच होते ही काफी शानदार रेस्पॉन्ड का हक़दार बन रहा है. स्कूटर में सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, बेहतर रेंज और राइडर को आरामदयाक सफर के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं दी गई है. यह एक किफायती स्कूटर है, जो मिडल क्लास लोगों के लिए एक फायदेमंद साबित होगा। आइये Hero Electric Photon LP Features के बारे में विस्तार से जानते है.

Hero Electric Photon LP Features

Hero Electric Photon LP Features की बात करे तो ये स्कूटर आज के समय के अनुसार राइडर को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराता है. साथ ही इसमें जबरदस्त सुरक्षा फीचर्स दिए गए है. यह ip67 रेटिंग के साथ पेश किया गया है. साथ ही मोबाइल चार्ज करने के लिए USB पोर्ट दिया गया है.

स्कूटर में अन्य फीचर्स के तौर पर टेलीस्कोप सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक्स, Digital Instrument Cluster, रिमोट लॉक, एलाय व्हील्स और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है. जो राइडर और स्कूटर दोनों की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित करते है।

Hero Electric Photon LP Battery

Hero Electric Photon LP में शानदार बैटरी पैक दिया गया है. इसमें 26Ah बैटरी पैक देखने को मिलता है. जो स्कूटर को लगभग 90km की रेंज देने में सक्षम बनाता है. 72V लिथियम-आयन बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है.

कम्पनी ने अपने स्कूटर के प्रति भरोसा मजबूत करने और कस्टमर्स की बैटरी को लेकर चिंता को दूर करने के लिए बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी है. जो कस्टमर्स को अनचाहे नुकसान से बचाने के लिए कामगार है. हालाँकि बैटरी की लाइफ इसके रखरखाव और चार्जिंग गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है.

Hero Electric Photon LP Range and Top Speed

Hero Electric Photon LP स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 90 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देता है. इसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभा 45 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलती है. स्कूटर में क्रूज कण्ट्रोल नहीं दिया गया है. स्कूटर के लिए आधिकारिक साइट से रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

हालाँकि कई साइट और कस्टमर्स द्वारा इसकी अधिकतम रेंज 108 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज भी बताई जा रही है. मगर कम्पनी की और से जारी लैंडिंग पेज में 90km/charge की जानकारी अंकित मिलती है.

डिज़ाइन और लुक
image: Hero Electric Photon LP | Credit: Google

स्कूटर काफी प्रीमियम लुक और शानदार डिज़ाइन के साथ लांच किया गया है. जो 1 वेरियंट और दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्राउन में उपलब्ध है. इसका ब्राउन कलर वेरियंट्स लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है.

Hero Electric Photon LP Price in India

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एलपी को इंडियन ऑटोमोबाइल में किफायती कीमत में लांच किया गया है. क्योंकि कम्पनी ने इसे मिडल क्लास लोगों की खास जरूरतों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया है. इसमें मजबूत और लम्बे समय तक टिकाऊ रहे, पार्ट्स लगाए गए है. ताकि कस्टमर्स को मेंटिनेंस में ज्यादा खर्च नहीं आये.

इसकी एक्स शोरूम प्राइस 110,891 रूपये है. मार्केट में इस स्कूटर जैसी रेंज को अन्य फीचर्स के साथ इतनी कम कीमत में अन्य स्कूटर मौजूद नहीं है. हालंकि इसके जैसे कुछ स्कूटर है, जिनके बारे में आप विचार कर सकते है.

Best Electric Scooter Under 1 Lakhs

मार्केट में लगभग 1 लाख रूपये की कीमत वाले कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. जिनमें Bajaj Chetak (95,998), Hero Electric Optima ( 98,300), Ola S1 X (78,803) और Kinetic Green E Luna (77,583) का नाम शामिल है.

कस्टमर्स रिव्यू: हीरो के इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कस्टमर्स का रिव्यु अच्छा है. कम्पनी हमेशा ही सस्ते और बेहतर परफॉमेंस वाले व्हीकल बनाने के लिए जानी गई है. कम्पनी ने इस स्कूटर को बनाते समय भी बरकरार रखा है. ये स्कूटर काफी मजबूत और वजन में हल्के पार्ट्स से तैयार किया गया है, जो वयस्कों और बुजुर्गो के इस्तेमाल के लिए भी शानदार ऑप्शन है. ओवरऑल स्कूटर ने कम्पनी की पहचान को बनाये रखने में मदद की है.

डीस्कलमेर : इस न्यूज़ आर्टिकल में ऑटोमोबाइल से जुडी खबर दी गई है. जिसमें Hero Electric Photon LP स्कूटर के सभी आवश्यक मापदंडो को विस्तार से वर्णित किया गया है. स्कूटर मार्केट में काफी अच्छा पर्फ़ोम कर रहा है. इस को पूरी तरह से निष्पक्ष भाव के साथ लिखा गया है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया जा रहा है. लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment