टी20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड, टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट जारी

By: महेश चौधरी

Last Update: December 10, 2025 12:39 PM

100 wickets in T20Is for GOaT Jasprit Bumrah
Join
Follow Us

हालही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आयोजित पहले T-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकटर जसप्रीत बुमराह ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसने पुरे क्रिकेट जगह को चौंका दिया है. बुमराह ने टी 20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पुरे लेते हुए ऐतिहासिक मुकाम पाया है. बुमराह ने तीनो फॉर्मेट में 100+ विकेट लेकर ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज़ होने का ख़िताब अपने नाम किया है. साथ ही ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज़ भी बने है. चलिए बुमराह की इस नई उपलब्धि के बारें में विस्तार से जानते है. 

T20I में बुमराह ने किया 100 विकेट का सफर पूरा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20 इंटरनेशनल मैच में जसप्रीत बुमराह ने केवल 17 रन देकर दो विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने T20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। इस मुकाम तक पहुंचकर बुमराह ने न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए एकनया बेंच मार्क सेट किया है। बल्कि पूरी दुनिया के चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में भी अपने आप को सूचीबद्ध कराया है। इस सूची में पहले लसिथ मलिंगा, टिम साउथी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी का नाम था। अब बुमराह भी शामिल होकर पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। 

इस नई उपलब्धि की खास बात यह है कि इन पांचो गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की इकोनमी और औसत तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन है। T20 इंटरनेशनल में उनके नाम 7 से कम की शानदार इकोनमी और तीन फॉर्मेट में 25 से कम का औसत दर्ज है। जो किसी भी दूसरे गेंदबाज के पास नहीं है।

तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 5 गेंदबाज़

गेंदबाज़टेस्ट विकेटटेस्ट औसतODI विकेटODI औसतT20I विकेटT20 औसत
जसप्रीत बुमराह23419.814923.610116.9
टिम साउथी39130.322133.716422.4
शाकिब अल हसन24631.731729.514920.9
लसिथ मलिंगा10133.133828.910720.8
शाहीन अफरीदी12127.9113525.0412621.26

जसप्रीत बुमराह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया गया था ताकि वह T20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फिट और तैयार रहे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके प्रदर्शन और नए रिकॉर्ड से यह साफ हो गया है कि बुमराह अब दुनिया के नंबर वन पेसर बनने की रहा पर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। 

टीम इंडिया को मिली शानदार जीत

दक्षिण अफ्रीका के साथ आयोजित पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए। इसमें हार्दिक पांड्या 28 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को मजबूती दी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 12.3 ओवर में मात्र 74 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारतीय को ओर से बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, संदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लेकर मेजबान टीम की धज्जियां उड़ा दी।