Cricketer Ankit Sharma Biography: ग्वालियर का लड़का कैसे बना करोड़ों का स्टार? जानें अंकित शर्मा के संघर्ष से सफलता की पूरी कहानी

By: महेश चौधरी

Last Update: December 30, 2025 4:39 AM

Ankit Sharma Biography
Join
Follow Us

कहते हैं कि हुनर किसी बड़े शहर या रसूख का मोहताज नहीं होता। अगर इरादे फौलादी हों, तो ग्वालियर की छोटी गलियों से निकलकर भी आसमान छुआ जा सकता है। आज हम बात कर रहे हैं अंकित शर्मा की, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर न केवल मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया, बल्कि आज वे करोड़ों के स्टार बन चुके हैं।

लेकिन क्या यह सफर इतना ही आसान था? बिल्कुल नहीं। ग्लैमर और चकाचौंध के पीछे छिपा है सालों का कड़ा संघर्ष, रातों की नींद और अपनों का साथ। अंकित की लाइफ के कुछ ऐसे किस्से हैं जिन्हें सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। आखिर एक सामान्य से लड़के ने कैसे तय किया करोड़ों के स्टार बनने तक का सफर? आइए जानते हैं उनकी लाइफ के वो राज, जो अब तक दुनिया से छिपे थे…

क्रिकेटर Ankit Sharma की जीवनी

विवरणजानकारी (Information)
पूरा नामअंकित शर्मा (Ankit Sharma)
जन्म तिथि20 अप्रैल 1991
जन्म स्थानग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत
पेशाभारतीय क्रिकेटर
खेल भूमिकाबाएं हाथ के बल्लेबाज़, लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़
प्रथम श्रेणी डेब्यू10 नवंबर 2009, मध्य प्रदेश बनाम केरल (रणजी ट्रॉफी)
घरेलू टीमेंमध्य प्रदेश, पुडुचेरी
IPL टीमेंडेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स
पिता का नामनागेंद्र शर्मा
माता का नामसार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं
हाइट5’ 9” फ़ीट
स्किन कलरगोरा
वैवाहिक स्थितिसार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं
नेट वर्थआधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं

अंकित शर्मा का शुरूआती जीवन और शिक्षा

अंकित शर्मा का जन्म 20 अप्रैल 1991 को ग्वालियर मध्य प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। घर का माहौल तो काफी साधारण था, लेकिन अंकित के सपने काफी बड़े थे। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति ऐसा जुनून जागा कि कम उम्र में ही गेंद-बैट पकड़ लिया। उनके चाचा ने उनके टैलेंट को पहचाना और उनके पिता को समझाया कि अंकित को क्रिकेट क्लब ज्वाइन कराया जाए। दादाजी की उंगली पकड़कर हर रोज अंकित क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जाने लगा। यहीं से उसके क्रिकेट करियर की असली शुरुआत हुई। 

खेलने के साथ-साथ अंकित ने पढ़ाई को भी जारी रखा। उन्होंने नेशनल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल और मिस हिल हायर सेकेंडरी स्कूल, ग्वालियर से अपनी पढ़ाई पूरी की। आगे उन्होंने सिक्किम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई और क्रिकेट दोनों एक साथ आसान नहीं थे, लेकिन अंकित ने दोनों में अच्छा संतुलन बनाए रखा।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एंट्री (Cricket Debut Of Ankit Sharma) 

अंकित शर्मा ने मैदान में अपना करियर 10 नवंबर 2009 को केरल की टीम के खिलाफ कदम रखकर किया। मध्य प्रदेश बनाम केरल का यह मैच इंदौर की धरती पर खेला गया था। अंकित शर्मा ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लाखों दर्शकों का ध्यान खींचा। यही प्रदर्शन आगे भी बरकरार रखा और साल 2015-16 रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 33 विकेट गिराए। अंकित शर्मा मध्य प्रदेश टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस सत्र में उन्होंने आंध्र प्रदेश टीम के खिलाफ 91 रन बनाए थे और अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया।

इसके बाद आगे चलकर अंकित शर्मा ने साल 2017-18 रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर अपना हुनर दिखाया। तब इंदौर में बड़ौदा के खिलाफ 104 रन का शानदार शतक जड़ा था। यह शतक बताता है कि अंकित शर्मा केवल गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी मैच का रुख बदल सकते हैं।

अंकित शर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड 

घरेलू क्रिकेट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें आईपीएल के रूप में मिला। उन्होंने Deccan Chargers के लिए 7 अप्रैल 2012 को डेब्यू किया था। इसके बाद वे Sunrisers Hyderabad और Rajasthan Royals की ओर से भी आईपीएल में चुने गए। हालाँकि उन्हें कभी भी आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौका नहीं मिला। आगे चलकर साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी आलराउंडर काबिलियत को देखते हुए दुबारा ख़रीदा।

2018 से 2025 तक का सफर

2018 से 2025 के बीच अंकित शर्मा का करियर घरेलू क्रिकेट से अलग-अलग चरणों से गुजरता गया। 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल टीम का हिस्सा तो रहे ही थे, मगर इसके साथ ही उन्होंने रणजी ट्राफी (फर्स्ट क्लास), विजय हजारी ट्रॉफी (लिस्ट ए) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T20) जैसे प्रमुख टूर्नामेंट में भी भाग लिया। 

2021 के बाद करियर में बड़ा जंप लिया और पुडुचेरी की ओर से खेलने लगे। जहां उन्होंने लगातार रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को काफी आगे लेकर गए और इस दौरान उनकी पहचान भरोसेमंद लेफ्ट आर्म स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उभर चुकी थी।

2014-25 सीजन में घरेलू सर्किट में सक्रिय रहे। विजय हजारे ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंट्स में गेंदबाजी अपनी उपयोगिता साबित करते रहे। हाल में उन्होंने मध्य प्रदेश और केरल के बीच हुए विजय हजारी ट्रॉफी मुकाबले में जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के परखच्चे उड़ा दिए। मात्र 10 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लेना कोई आसान काम नहीं था।

अंकित शर्मा निजी जीवन और कमाई

अंकित शर्मा अपने निजी जीवन को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक वे शादीशुदा है। उनकी पत्नी का नाम कीर्ति गोडियाल है। हालांकि khabardaari.com इस खबर की पुष्टि नहीं करता। वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो उनकी संपत्ति को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़े फिलहाल पब्लिकली उपलब्ध नहीं है। वे घरेलू क्रिकेट फीस, आईपीएल सैलरी और अन्य स्रोतों से उनके लाखों में कमाई होती है। बाकी आपको अंकित शर्मा की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी लगती है या बल्लेबाजी? कमेंट सेक्शन में जरूर बताना।