अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि बॉलीवुड में बिना फालतू गानों और शोर-शराबे के ‘रियलिस्टिक’ फिल्में नहीं बनतीं, तो आपको अपनी ये गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए। यूट्यूब पर फ्री में मौजूद यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म एक ऐसी मास्टरपीस है, जो बिना किसी दिखावे के सीधे आपके दिमाग पर वार करती है।
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका नो-फिल्टर एक्शन और धड़कनें रोक देने वाला थ्रिल और सस्पेंस है। यह कोई आम फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस है जो आपको आखिरी सेकंड तक सांस रोकने पर मजबूर कर देगा।
फिल्म की कहानी है सबसे दमदार
फिल्म की कहानी को जानबूझकर बहुत ही सिंपल और क्लीन रखा गया है, ताकि बिना किसी उलझन के दर्शक कहानी के साथ गहराई से जुड़ सकें। यह एक ऐसी सीक्रेट इंटेलिजेंस टीम की दास्तां है, जिसका एक ही मकसद है, देश पर होने वाले आतंकी हमले को होने से पहले ही जड़ से खत्म करना। इस ऑपरेशन की कमान एक ऐसे जांबाज ऑफिसर के हाथों में है, जो नियमों से ज्यादा नतीजों पर भरोसा करता है। उसकी टीम में तकनीक और फील्ड ऑपरेशन के ऐसे उस्ताद शामिल हैं, जो बिना कोई सबूत छोड़े हर नामुमकिन मिशन को अंजाम देने का दम रखते हैं।
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रोमांच का लेवल सातवें आसमान पर पहुँच जाता है। मिशन भारत से शुरू होकर नेपाल, तुर्की और फिर सऊदी अरब की तपती धरती तक फैलता है। हर नई लोकेशन अपने साथ नए खतरे और ऐसे ट्विस्ट लेकर आती है, जो दर्शकों को जबरदस्त सस्पेंस का अहसास कराते हैं। फिल्म का असली थ्रिल इसके आखिरी 20 मिनटों में छिपा है।
क्लाइमैक्स इतना रोमांचक है कि आप पलकें झपकाना भूल जाएंगे। जब पूरी टीम एक बड़े आतंकी ऑपरेशन को नाकाम करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा रही होती है, तभी कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है जो सबके पैरों तले जमीन खिसका देता है। पता चलता है कि मिशन को फेल करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि उनकी अपनी ही टीम का एक गद्दार है। अब वह गद्दार कौन है? और क्या यह टीम उस गद्दारी के बावजूद मिशन सफल कर पाएगी? यह सस्पेंस आपको फिल्म के अंत तक कुर्सी से बांधे रखेगा।
स्टार कास्ट
इस फिल्म का नाम है बेबी जिसमें अक्षय कुमार ने अजय सिंह राजपूत के किरदार में जबरदस्त अभिनय किया है। अनुपम खेर की मौजूदगी ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए। राणा दग्गुबाती ने जय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया है। जिन्होंने खुफिया मिशन की कड़ियों को दिलचस्प अंदाज में अनुभव कराया है। बाकी केके मेनन भी एक खतरनाक एजेंट के किरदार में नजर आते हैं, हालांकि उनके पास करने को कुछ ज्यादा नहीं था। बाकी फिल्म में तापसी पन्नू, मुरली शर्मा, सुशांत सिंह, शाहिद अहद हुसैन और अन्य कलाकार नजर आते हैं।
कहाँ देखें
बेबी फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। जो टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। फिल्म को अब तक करीब 25 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और सवा दो लाख लोगों ने लाइक किया है। तो देर किस बात की आप भी फ्री में बेबी फिल्म का आनंद उठाएं और यह लेख अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।












