Bullet 350 Price in India 2024 – युवाओं की पहली चॉइस है ये बाइक

आजकल युवाओं में Royal Enfield की बाइक्स में काफी ज्यादा दिलचस्पी है. जिसके चलते कंपनी ने Bullet 350 का नया मॉडल शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉंच कर दिया है। Bullet 350 दमदार साउंड क्वालिटी और धांसू लुक के चलते हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. युवाओं में इसका क्रेज समय के साथ काफी बढ़ रहा है. रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में दमदार बाइक्स की भरमार है. मगर आज हम कम्पनी की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक बुलेट 350 की विस्तृत जानकारी देंगे।

Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक बाइक्स शामिल है. मगर इनमें से भी Bullet 350 सबसे खास है. कम्पनी की सभी बाइक्स में सबसे ज्यादा बुलेट 350 की ही यूनिट्स बिकती है। सभी बाइक्स में इसकी सीट सबसे बड़ी है. जिसपर आराम से 3 सवारी बैठ सकती है. ये ब्लैक कलर वेरियंट में सबसे ज्यादा खरीदी जाती है. कम्पनी बुलेट 350 में समय-समय पर अपडेट देकर इसे ओर बेहतर बनाती है. अंतिम बार 2023 में इसका अपडेटेड मॉडल लांच किया गया था. आइये इसके फीचर्स और अन्य खास जानकारी जानते है।

Model NameBullet 350
TypePetrol
Fuel tank13.5L
Mileage40kmpl
Top Speed110kmph
Price1.34 lakhs
Official SiteCLICK HERE
Royal Enfield Bullet 350 Specifications

Royal Enfield Bullet 350 Features

बाइक राइडर को आरामदायक राइडिंग अनुभव के लिए सभी मापदंडो पर खरी उतरती है. इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, रीडिंग, ट्रिपमीटर और इको इंडिकेटर जैसी अन्य कई सुविधाएं देखने को मिलती है। बाइक के लेटेस्ट अपडेट के बाद इसमे USB Port के माध्यम से मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है. कम्पनी की दूसरी बाइक मीटियॉर 350 के समान इसमें भी स्विच कंट्रोल्स देखने को मिलते हैं. स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो ये बाइक टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन, विंडशील्ड, सीट ऑप्शंस और क्रैश गार्ड जैसे अन्य कई फीचर्स से लैस है. ये बाइक डायरेक्ट स्टार्ट होती है. इसमें किक नहीं मिलती।

New Bullet 350 Engine Power

बाइक को 2023 में बड़ा बदलाव करके फिर से ऑटोमोबाइल मार्केट में लांच किया है. जिसमे इसके इंजन की पावर बढ़ाया गया है. अब इसमें 350सीसी इंजन जे सीरीज देखने को मिलता है. जो BS6.2 कंप्लायंट और E20 कंपैटिबल रहता है. जो 6100 आरपीएम पर 20.2PS तक की अधिकतम शक्ति और 4000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा के साथ आती है।

New Bullet 350 Look Design

बाइक को समय-समय पर अपडेट कर इसके मॉडल और फीचर्स को इम्प्रूव किया जाता है. इसके लुक में कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलते है. बाइक में ट्विक्ड फ्यूल टैंक शेप, ज्यादा लंबा फ्रंट फेंडर, बेहतर और कंफर्टेबल लम्बी सीट, फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क, डबल क्रैडल फ्रेम, ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर, 18 इंच की रियर जबकि 19 इंच की फ्रंट व्हील, शानदार राइडिंग और हैंडलिंग देखने को मिलते है। हालाँकि इसके लुक के साथ बहुत ज्यादा छेडछाडी नहीं की गई. इसके मूल अस्तित्व को बनाये रखा है। जो कस्टमर्स को काफी पसंद है।

Bullet 350 Top Speed And Mileage

Bullet 350 Top Speed लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि इसका माइलेज 35 to 40 km प्रति लीटर तक रहता है. जो काफी बेहतर रेंज माना जाता है।

Bullet 350 Price in India 2024
Royal Enfield Bullet 350 | Source: Google

Bullet 350 Price in 2024

बुलेट 350 के बाजार में तीन वेरियंट मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और मिलिट्री रेड लिस्टेड है. जिनमें मिलिट्री ब्लैक काफी ज्यादा पॉपुलर है. और यह वेरियंट ही सबसे ज्यादा बिकता है. इसकी शोरूम प्राइस लगभग 1.34 lakhs रूपये है. जिसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस अधिकतम 1 लाख 97 हज़ार तक पहुँचती है. बाइक का ब्लैक गोल्ड वेरियंट शोरूम प्राइस 2,15,801 रुपये के साथ मार्केट में लिस्टेड है।

यह बाइक नियो-रेट्रो स्टाइल बाइक खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है. रॉयल एनफील्ड लगभग 90 सालों से मार्केट में है. जो समय के साथ बदलते हुए अब इस मूल रूप में आ चुकी है. 350सीसी सेगमेंट में टॉप सेलिंग करने वाली ये बाइक्स कम्पनी की अन्य बाइक्स Hunter 350 और Super Meteor 650 को मात दे रही है।

कस्टमर्स रिव्यू

Royal Enfield Bullet 350 को लेकर मार्केट में हर कोई इसकी तारीफ ही करता है. इसकी शानदार लम्बी सीट आराम से 3 लोगों को एक साथ सफर कराने के लिए सुविधाजनक रहती है. इसकी प्रीमियम डिज़ाइन और आकर्षक लुक हर किसी का ध्यान इसकी और खींचता है. ये लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. जो काफी शानदार स्पीड है।

निष्कर्ष : इस लेख में हमने Royal Enfield Bullet 350 Price and Features की जानकारी दी है. जिसमे बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज और टॉप स्पीड सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को कवर किया है. जिसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो कृपया ऑफिसियल साइट पर जाकर संसय दूर करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment