Meta ने लांच किया नया Ai Chatbot फ्री में कर सकते हैं मनचाही इमेज जनरेट

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के युग में AI ने काफी बड़ा बदलाव बहुत ही कम समय में कर दिखाया है. जहाँ लोग पहले किसी भी काम के लिए कई घंटे लगा देते थे, वही अब Ai के इस्तेमाल से चंद सेकंडो में ही काम पूरा हो जाता है. इसके साथ ही जनरेटिव एआई के आने से प्रॉम्ट से इमेज और वीडियो के साथ-साथ टेक्स्ट से वॉइस जनरेट करना भी काफी आसान हो गया है.

आये दिन डिजिटल वर्ल्ड में कोई न कोई एआई टूल लांच हो रहा है. जो किसी स्पेसिफिक काम और टास्क को पूरा करने की क्षमता के साथ लांच किया जाता है. हालही में Meta की ओर से व्हाट्सप्प में एक शानदार AI फीचर्स जोड़ा गया है. जो काफी यूजफुल है. जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की इमेज जनरेट की जा सकती है. ये फ्री में हाई क्वालिटी इमेज जनरेट करके देता है। आइये जानते है की इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, और इससे जुडी अन्य आवश्यक जानाकारी।

Meta Ai Chatbot

मेटा काफी समय से खुद के एआई चैटबॉट को तैयार करने में लगा था. जो अंततः तैयार हो चुका है. व्हाट्सप्प एप्प में ये Meta AI Chat Bot with Llama3 को जोड़ दिया गया है. इसके साथ ही इसे मेटा के अन्य सभी प्लटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसेंजर में भी जोड़ा जायेगा। व्हाट्सप्प में ये फीचर्स आपको होम पेज पर ही साइडबार में देखने को मिल जायेगा। जो एक राउंड आइकन के रूप में नजर आता है. इसे 100% फ्री रखा गया है. जो कई भाषाओं को सपोर्ट करता है. आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Whatsapp AI Chatbot Features

व्हाट्सप्प का ये एआई चैटबॉट आपको कई प्रकार से मदद करता है. ये आपके सभी सवालों के काफी सटीक और बेहतर जवाब देने की क्षमता रखता है. साथ ही आपके द्वारा दिए दिए इनपुट के लिए HD क्वालिटी में इमेज बनाकर देने में भी सक्षम है।

  • शानदार यूजर इंटरफ़ेस: यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए इसे एकदम सिम्पल और बेहतरीन इंटरफ़ेस के साथ लांच किया गया है. जो किसी दूसरे यूजर के बातचीत करने के जैसा अनुभव देता है.
  • इंसानी सूझबूझ: इस चैटबॉट से बात करने पर ये यूजर्स को समझता है और उनकी पसंद नापसंद के अनुसार जवाब देता है. यानि यूजर इससे जितनी ज्यादा बातचीत करेगा, ये उसे उतना ही सटीक जवाब देगा।
  • भावनात्मक समझ: यूजर के इनपुट को समझकर उसकी भावनाओ का पता लगाता है, और उसके अनुसार ही प्रतिक्रिया देता है।
  • व्यकिगति अनुभव: यूजर के प्राथमिकता और समझना और उनके अनुकूल ही सुझाव और प्रतिक्रिया देना।
  • मल्टीपल भाषाओं की सुविधा: यह चैटबॉट कई भाषाओं को सपोर्ट करता है. हालाँकि फ़िलहाल हिंदी भाषा में इसका इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल लगता है।
  • अन्य सुविधाएं: यह यूजर की फाइलों, फोटोज, और वीडियो आदि को स्टोर करने की सुविधा देता है।
  • सीखने की क्षमता: यूजर द्वारा दिए गए इनपुट से सिखने की कोशिश करता है. जो एआई की पहचान है।
  • प्राइवेसी: यूजर द्वारा चैटबॉट से की गई सभी वार्तालाप एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन रहती है।

व्हाट्सप्प एआई चैटबॉट का इस्तेमाल

Meta AI Chatbot
Meta Ai Chatbot with Llama 3 | Source: whatsapp

इस चैटबॉट का इस्तेमाल करना काफी आसान है. और ये शानदार यूजर इंटरफेस के साथ लांच किया गया है. जो यूजर को इसे इस्तेमाल करने में काफी सुविधाजनक लगता है. ये व्हाट्सप्प ओपन करते ही साइडबार में एक गोल आइकॉन के रूप में देखने को मिलता है. जिसपर क्लिक करते ही सीधा व्हाट्सअप चैट के इंटरफ़ेस के साथ खुल जाता है. इसका इस्तेमाल करते समय ऐसा लगेगा की आप किसी अन्य व्हाट्सअप यूजर के साथ बातचीत कर रहे हो।

Meta Ai Chatbot With Llama 3

मेटा द्वारा लांच किया गया ये नया एआई चैटबॉट Llama 3 है. जिसका पूरा मतलब लार्ज लैंग्वेज मॉडल होता है. लगभग एक साल पहले लामा 1 लांच किया गया था. जिसके कुछ महीनों बाद लामा 2 आया. लामा 2, लामा 1 से लगभग 40% अधिक डाटा के साथ प्रक्षिशित किया गया था. लेकिन अब लामा 3 को तैयार करने में लामा 2 से लगभग 7 गुना अधिक डाटा दिया गया है.

लामा 3 को मेटा ने 2 साइज में पेश क्या है. पहला 8 बिलियन और दूसरा 70 बिलियन। जो की एक पैरामीटर है. जिससे ai मॉडल की जटिलता और उसके आकार का मापन किया जाता है। बता दे, मेटा ने Lama 3 को सबसे बेस्ट ओपन सोर्स मॉडल के रूप में स्वीकार किया है।

हालाँकि कम्पनी ने इसके इस्तेमाल को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. मगर ये मेटा की सभी एप्लीकेशन और वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा रहा है. जो आगे चलकर चाट सपोर्ट, मार्केटिंग और अन्य कई कामों के लिए ज़िम्मेदार होगा।

नोट

इस लेख में हमने Whatsapp AI Chatbot से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई है. जिसके एआई के फीचर्स और यूजेज और कवर किया गया है. इसका सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रमोशन नहीं किया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमारी टीम को अवगत करा सकते है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment