मार्केट में शानदार स्पोर्टी लुक बाइक्स का बड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है. इसके बाद भी वाहन निर्माता कम्पनियाँ लगातार नई-नई दमदार बाइक्स लांच करती जा रही है. ताकि कस्टमर्स को एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स का ऑप्शन मिल सके. और वो अपनी पसंद की बाइक खरीद सके।
बाइक्स की बात करे तो हीरो, बजाज, बुलेट, KTM और कावासाकी की बाइक्स युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है. जो खासकर प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार लुक से आकर्षित करती है. आज हम कावासाकी की एक ऐसी धांसू बाइक की जानकारी देंगे जो मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में रहती है. और युवाओ को खास पसंद आती है.
Kawasaki W175 Bike
Kawasaki देश की पॉपुलर वहान निर्माता कम्पनियो में से एक है. जिसने पिछले साल ही एक शानदार बाइक Kawasaki W175 बाजार में लांच की है. ये शानदार प्रीमियम स्पोर्टी लुक बाइक कीमत में अन्य स्पोर्टी बाइक्स से सस्ती होने के साथ-साथ कई धांसू फीचर्स के साथ लांच की गई है. जो शानदार माइलेज और दमदार इंजन क्षमता के साथ जबरदस्त परफॉमेंस के लिए जानी जा रही है. इसमें कई स्मार्टफोन फीचर्स दिए गए है. जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।
Kawasaki W175 Bike Features
बाइक में एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिलती है. यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स के साथ तैयार की गई बाइक है. जिसमें सिम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, एनालॉग डिजिटल फ्री लेवल, राइडर स्पीडोमीटर, स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ABS (ब्रेकिंग), फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, रियर में डुअल शॉक्स, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 65-वाट हैलोजन हेडलाइट देखने को मिलती है.
Kawasaki W175 Engine Power
Kawasaki W175 Engine की बात करें तो इस बाइक में 177 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है. जो काफी शानदार क्षमता के साथ के आता है. जो बाइक में 12.8 bhp का पावर और 13.2 Nm का टार्क जेनरेट करने की कपीसिटी रखता है. बता दे बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Kawasaki W175 Bike Design
बाइक का डिज़ाइन काफी बारीकी से तैयार किया गया है. हालाँकि ये कम्पनी के दूसरे मॉडल W800 से काफी हद तक मिलती जुलती है. इसमें राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, स्क्वैरिश साइड पैनल, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और राउंड टर्न सिग्नल जैसे फीचर्स को इनबिल्ड कर डिज़ाइन किया है. इसके मार्केट में फिलहाहल दो वेरियंट्स मौजूद है. जिनका नाम और कीमतों की जानकारी निचे दी गई है।
Kawasaki W175 Bike Price
कावासाकी की इस बाइक की मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस लगभग 1.25 लाख रूपये से शुरू होती है. जबकि इसका टॉप मॉडल लगभग 1.49 लाख रूपये तक अधिकतम पहुँचता है।
वैरिएंट | कीमत |
Kawasaki W175 Ebony | 1.25 लाख रुपये |
Candy Persimmon Red | 1.49 लाख रुपये |
Kawasaki W175 की लगभग समान प्राइस रेंज में ही रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और TVS Ronin बाइक लांच की जा चुकी है. जिनका शानदार मुकाबला हो रहा है. इसके बाद जावा 42 और बजाज एवेंजर भी इस प्राइस सेगमेंट में शामिल हो जाती है.
डायमेंशन
बाइक के डायमेंशन और साइज की बात करे तो बाइक में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल रहा है. और इसकी सीट लगभग 790mm ऊँची है. बाइक में काफी हल्का इंजन लगाया गया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है. बाइक में कुल 135 किलोग्राम वजन है. वजन में हलकी होने के चलते बाइक को ज्यादा ट्रैफिक और छोटी गलियों में भी आराम से कण्ट्रोल करने में मदद मिलती है।
Mileage And Fuel Tank
Kawasaki W175 में लगभग 12-लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी दी गई है. जो लम्बे सफर में बार-बार री-फ्यूलिंग की समस्या से दूर रखती है। यह बाइक माइलेज के मामले में भी काफी शानदार है. यह 45 KM/L माइलेज देती है. जो की 177सीसी क्षमता इंजन की बाइक्स की तुलना में काफी बेहतर है।
Top Speed
ये तेज रफ़्तार स्पोर्टी लुक बाइक लगभग 125 km/h प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती है. इसका मुकाबला कर रही बाइक्स रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की टॉप स्पीड 114 kmph और TVS Ronin 120 kmph की स्पीड देती है.
कस्टमर रिव्यु
कावासाकी डब्लू 175 बाइक को मार्केट में जमकर खरीदा जा रहा है. जिसके चलते लगातार इसकी डिमांड में इजाफा देखा गया है. लोगों को इसकी शानदार डिज़ाइन और ज्यादा माइलेज रेंज काफी पसंद आ रही है. ओवरआल मार्केट में इसका प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है. इसको लेकर कोई खास शिकायत फ़िलहाल मार्केट में नहीं देखि गई है।
निष्कर्ष: इस लेख में Kawasaki W175 बाइक से जुडी जानकारी पब्लिस की गई है. जिसमे बाइक की कीमत, फीचर्स, डायमेंशन और इंजन क्षमता का विस्तृत विवरण दिया गया है. लेख में उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण जानकारी का सोर्स गूगल और ऑफिसियल साइट है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो ऑफिसियल साइट विजिट करे। लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ -साथ सोशल मीडिया में भी शेयर करे।