Best Scooter For Girls 2024: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कई शानदार इलेक्ट्रिक और नॉन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये जा चुके है. जो हाई रेंज और बेहतरीन परफॉमेंस के लिए ज़िम्मेदार है. इस लेख में हम कुछ ऐसे स्कूटर्स को शामिल करेंगे जो खासकर लड़कियों को ध्यान में रखकर ही तैयार किये गए है. ये वजन में ज्यादा भारी नहीं होते और इनको कण्ट्रोल करने में भी आसानी रहती है. लड़कियों के लिए स्कूल या कॉलेज जाने के लिए ये स्कूटर एकदम उत्तम विकल्प होंगे। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है।
Best Scooter For Girls
ज्यादातर लड़कियां बाइक की अपेक्षा स्कूटर चलाना ही पसंद करती है. वो उनके लिए ज्यादा आरामदायक रहता है. वजन में हल्का और कम रनिंग कॉस्ट उनके लिए एकदम शानदार ऑप्शन बनता है. लड़कियों को सबसे ज्यादा एक्टिवा और हौंडा के स्कूटर ही पसंद आते है. लेकिन इनकी कीमतें भी काफी ज्यादा है.
इसलिए आज हम कुछ हौंडा और एक्टिवा सहित कुछ ऐसे और भी इलेक्ट्रिक और नॉन इलेक्ट्रिक स्कूटर लाये है, जो कीमत में किफायती होने के साथ-साथ हाई रेंज/माइलेज देने की क्षमता रखते है। इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानकारी निचे दी गई है।
Ampere Nexus Electric Scooter
Ampere Nexus Electric Scooter को अप्रैल 2024 में इंडियन मार्केट में लांच किया गया था. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा समय में दो वेरियंट्स में लिस्टेड है. जिनका नाम Nexus EX और Nexus ST है। ये एक शानदार डिज़ाइन में तैयार किया गया स्कूटर है. जो हर किसी को आसानी से पसंद आ जाता है. इसकी कीमत की जानकारी निचे दी गई है.
वेरियंट्स | Price |
Nexus EX | 1,09,900 |
Nexus ST | 1,19,900 |
Nexus EX वेरियंट की रेंज 136 किलोमीटर प्रति फुल चार्ज है. जो 93 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से दौड़ता है. जबकि Nexus ST वेरियंट 136 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज रेंज और 93kmph की टॉप स्पीड देता है. इसमें 5 राइडिंग मोड्स दिए गए है. लगभग 150 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है.
Honda Dio Scooter
हौंडा डीओ मार्केट में कई सालों से टिकी हुई है. जिसपर लाखों कस्टमर आँख मूँदकर भरोसा करते है. हौंडा डीओ स्कूटर लड़कियों के लिए परफेक्ट है. इसे साल 2012 में लांच किया गया था. जिसमें अब तक कई बड़े अपडेट किये जा चुके है.
यह स्कूटर 109cc के सिंगल सिलेंडर के साथ आता है. जो 8BHP की पावर और 8.91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह मैटिक ट्रांसमिशन की अतिरिक्त सुविधा के साथ आता है. जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर लगभग 55 किलोमीटर का माइलेज देता है. जो काफी शानदार माइलेज रेंज है।
Name | Honda Dio Scooter |
Type | Petrol |
Mileage | 55kmpl |
Top Speed | 83kmph |
Price | 74,271 |
Official site | Click here |
Suzuki AVENIS 125 Scooter
Suzuki AVENIS 125 मार्केट में 2 वेरियंट्स और 5 कलर ऑप्शन में मौजूद है. यह 124cc क्षमता के BS6 इंजन के साथ तैयार किया गया है. जो 8.58bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके Standard वेरियंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 93,670 रूपये है. जबकि Race Edition वेरियंट की एक्स शोरूम प्राइस 94,471 रूपये है.
यह स्कूटर माइलेज के मामले में काफी बेहतर है. जो इसे लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट बनता है. यह लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। साथ ही कम्पनी इसपर 2 साल की वारंटी भी देती है।
Name | Suzuki Avenis 125 Scooter |
Type | Petrol |
Mileage | 50kmpl |
Top Speed | 90kmph |
Price | 93,670/- |
Official site | Click here |
Hero PLEASURE Plus
Hero PLEASURE Plus 110सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ तैयार किया गया है. यह 7,500RPM पर 8bhp की पावर और 5,500rpm पर 8/7Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टोटल 101 किलोग्राम वजन है. स्कूटर में वजन कम होने के चलते हैंडलिंग में सुविधा रहती है. और टर्न करना या ट्रैफिक से निकलने में मदद मिलती है।
माइलेज के नजरिये से भी ये स्कूटर काफी बेहतर है. इसमें 65 किलोमीटर/लीटर का माइलेज मिलता है. जो एलईडी बूट लैंप, स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और अन्य कई फीचर्स मिलते है।
Name | Hero Pleasure Plus |
Type | Petrol |
Maileage | 65kmpl |
Top Speed | 75kmph |
Price | 71,213 /- |
Official site | Click here |
इसके आलावा भी मार्केट में कई बेहतरीन स्कूटर मौजूद है. जो लड़कियों के चलाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनते है. जिनमें TVS स्कूटी पेप प्लस, टीवीएस IQUBE, vespa zx 125 और suzuki access 125 जैसे कई स्कूटर का नाम शामिल है।
निष्कर्ष : इस लेख में हमने Best Scooter For Girls 2024 लिए कुछ बेहतरीन स्कूटर्स का विवरण दिया है. जो किफायती होने के साथ-साथ दमदार परफॉमेंस भी देते है. और इनका माइलेज अच्छा होने के चलते इनकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम आती है. इसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमरी टीम को सूचित कर सकते है. और लेख यूजफुल लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।