Budget segment bikes in india in 2024 with price

Budget segment bikes in india in 2024 with price: बाइक की बढ़ती कीमतें और पेट्रोल के आसमान छूते दामों के चलते मिडिल क्लास लोगों के लिए एक अच्छी बाइक खरीदना किसी बड़े सपने से कम नहीं है लेकिन मार्केट में कई ऐसी बाइक भी मौजूद है, जो शानदार माइलेज और बहुत ही के सस्ते दामों में आसानी से मिल रही है। यह बाइक्स हाई परफार्मेंस के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। जो किसी भी राइडर के लिए महत्वपूर्ण है। 

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स की जानकारी देंगे जो कीमत में सस्ती होने के साथ-साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में भी किसी महंगी बाइक से कमजोर नहीं है। इन बाइक्स का निर्माण मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर ही किया गया है ताकि उनको भी एक अच्छी और शानदार बाइक खरीदने का विकल्प मिल सके।

Budget Segment Bikes in 2024

इस लिस्ट में केवल उन्हें बाइक्स को शामिल किया गया है जो कस्टमर की सभी जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। साथ ही इनकी कीमतें भी काफी कम होने के चलते यह मिडिल क्लास लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस लिस्ट में मुख्य रूप से बजाज और हीरो की बाइक्स शामिल हैं। आइए इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं। 

HERO HF DELUXE 

Budget segment bikes in india in 2024 with price HERO HF deluxe

बजट सेगमेंट बाइक इन 2024 की लिस्ट में सबसे पहली बाइक हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ डीलक्स आती है। मौजूदा समय में मार्केट में हीरो एचएफ डीलक्स के दो वेरिएंट मौजूद है। जिसकी बेस कीमत लगभग 61 हजार और टॉप मॉडल की कीमत 68 हजार एक्स शोरूम तक पहुंचती है। 

हीरो एचएफ डीलक्स माइलेज 

कंपनी ने अपनी इस शानदार किफायती कीमत वाली के माइलेज को लेकर दावा किया है, कि यह बाइक लगभग 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो कि एआरएआई (ARAI) द्वारा प्रमाणित भी हो चुका है। मिडिल क्लास लोगों के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है। जिसकी रनिंग कॉस्ट भी काफी हद तक कम की जा सकती है।

Engine Power 

हीरो एचएफ डीलक्स गाड़ी में 97.02 सीसी पावर का इंजन दिया गया है। जो की 7.91bhp की पावर और 8.05 एनएम का टॉप जनरेट करने की क्षमता रखती है। यह बाइक लगभग 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। 

Bajaj CT100X

Budget segment bikes in india in 2024 with price Bajaj CT100X Engine Power 

बजट रेंज बाईक्स इन 2024 की दूसरी बाइक बजाज सीटी 100 एक्स है। मार्केट में यह बाइक दो वेरिएंट्स में मौजूद है जिसकी बेस कीमत लगभग 59,000 और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 69,000 एक्स शोरूम है। कंपनी बाइक को लेकर दावा करती है, कि यह बाइक लगभग 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो मार्केट की अन्य कई बाइक्स की तुलना में कई गुना बेहतर है। 

Bajaj CT100X Engine Power 

बजाज की यह शानदार माइलेज देने वाली बाइक 97.02 सीसी पावर के सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन से लैस है। जो 8.2 पीस पॉवर देती है। यह तेज रफ्तार गाड़ी लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। 

HERO HF 100 BIKE

Budget segment bikes in india in 2024 with price HERO HF 100 BIKE
HERO HF 100 BIKE

हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में बजट सेगमेंट में बाइक लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। हीरो एचएफ 100 बाइक किफयती दामों में आने के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज की सुविधा देती है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57,230 से शुरू होती है। 

Engine Power 

बजाज की इस बाइक में 97.02 सीसी पावर का इंजन दिया गया है। जो 8.02पीएस की पावर बोर्ड 8.05 एनएम का पीक टॉक जनरेट करने की क्षमता के साथ आती है। यह बाइक 4 स्पीड गियर बॉक्स से लेस हैं।

हीरो एचएफ बाइक माइलेज 

एआरएआई (ARAI) की रिपोर्ट के मुताबिक यह बाइक लगभग 83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो लगभग 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।

इनके अलावा भी मार्केट में कई बजट सेगमेंट बाइक्स मौजूद है। जो शानदार माइलेज की पेशकश करती है जिसे मुख्य रूप से टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक, जिसकी कीमत 74,990 रुपए हैं। यह लगभग 86 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक जो माइलेज का बाप नाम से भी जानी जाती है। इसकी कीमत 64,000 है। जो 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने दावा करती आई हैं। होंडा सीडी 110 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 70,000 हैं। जो 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 

Budget Segment Bikes List 2024

Hero HF Duluxe 61,000 83kmpl
Bajaj CT100X Bike59,000 70kmpl
Hero HF 100 Bike57,00083kmpl
TVS Star City +74,99086kmpl
TVS Sports Bike64,00095kmpl
Honda CD 10070,00074kmpl

निष्कर्ष: इस लेख में हमने Budget segment bikes in india in 2024 with price के बारे में जानकारी दी है। जो बहुत ही बेहतरीन माइलेज की पेशकश करती है। इसका सोर्स गूगल है जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने की संभावना में आप हमारी टीम को सूचित कर सकते हैं। और लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में भी शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment