Open AI को टक्कर देंगे ये 2 जबर्दस्त AI Chatbot

Open AI को टक्कर देंगे ये 2 जबर्दस्त AI Chatbot इंटरनेट के युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने के बाद बहुत कम समय में काफी बड़े-बड़े बदलाव होते नजर आ रहे हैं। ओपन एआई ने हाल में CHAT GPT 4-O को लॉन्च किया था। जो पहले के सभी वर्जन्स के मुकाबले काफी बेहतरीन सर्विस देता है। लेकिन अब इंटरनेट की दुनिया में दो और जबरदस्त एआई टूल्स ने कदम रखा है। जो ओपन एआई को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं।

स्प्रिंग अपडेट इवेंट में GPT 4.O की घोषणा ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इसे अभी किसी वॉइस असिस्टेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था और इमेज और टेक्स्ट की कैपेबिलिटी को रोल आउट किया गया था।

Moshi और Grok 2 AI Chatbot ने रखा कदम

फ्रेंच एआई कंपनी क्युटाई ने हाल ही में अपना एक शानदार AI Chatbot लांच किया है। जिसका नाम Moshi है। दूसरा जबरदस्त एआई टूल एलोन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने लांच किया हैं । जिसका नाम Grok 2 है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. Moshi AI Chatbot

Image: Moshi AI Chatbot |Source: Official Site

फ्रेंच एआई कंपनी Kyutai ने मोशी को लांच किया है। जो Chat GPT 4.O की तरह ही कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा देता है। यह इंसानों की वॉइस की टोन को अच्छे से समझ सकता है और उनका जवाब दे सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल ऑफलाइन रहते हुए भी कर सकते हैं।

यह नया Ai चैटबोट कई प्रकार के एक्सप्रेशंस को समझ सकता है। और लगभग 70 से अधिक अलग-अलग इमोशन और स्टाइल में बातें करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, कि यह एक साथ दो ऑडियो स्ट्रीम्स को कैप्चर कर सकता है। यानी यह एक साथ इंसानों की तरह बोल और सुन सकता है। इसका यह फिचर इसे अन्य एआई चैटबोट्स से अलग बनाता है।

यह चाटबॉट केवल 200 मिली सेकंड में ही यूजर की इनपुट को समझकर उसका रेस्पॉन्ड भी कर देता है जो की Chat GPT 4O से कई गुना फास्ट है।

कंपनी ने इस एआई टूल की वॉइस को काफी ज्यादा रियल बनाने के लिए कई वॉइस आर्टिस्ट से भी कॉलेब्रेट किया है। जो इसकी आवाज को लगातार इंप्रूव करने के लिए काम कर रहे हैं।

6 महीने में 8 लोगों ने किया तैयार 

आपको यह जानकारी आश्चर्य जरूर होगा कि इस बेहतरीन एआई चैट बोट को बनाने में केवल आठ लोगों ने महज 6 months का समय लिया है। इतने कम समय में इतना बेहतरीन चैट बोट तैयार करना वाकई में काबिले तारीफ है।

Open Source Project 

कंपनी ने अपने इस एआई चैट बोट को लेकर दावा किया है कि, वह इसे ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च करेंगे। जिसे हर कोई फ्री ऑफ कॉस्ट इस्तेमाल कर सकता है। इस टूल के कोड और फ्रेमवर्क को ओपन सोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि यूजर अपनी प्राइवेसी को लेकर बेफिक्र रहे। 

Moshi को फ्री में ट्राई करें 

मौसी एआई टूल का फ्री डेमो वर्जन अवेलेबल है। जिसे कोई भी यूजर 5 मिनट तक के लिए इस्तेमाल कर सकता है जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।

2. AI Chatbot GROK 2

Image : Grok Ai Chatbot | Source: Official Site

दूसरा नया आई चैट बोट एलोन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने लांच किया है। जिसका पहला वर्जन साल 2023 में लॉन्च किया गया था। अगला वर्जन Grok 2 अगस्त में लॉन्च किया जाने वाला है।

जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की खबरें मिल रही है। Grok AI Chatbot इमेज को प्रोसेस कर सकता है और उससे जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराने की क्षमता रखता है।

Open Ai को मिल रही है टक्कर

धीरे-धीरे करके ऑनलाइन दुनिया में ऐसे कई जबरदस्त एआई चैट बोट्स लॉन्च किए जा रहे हैं जो कई पैरामीटर पर ओपन एआई को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कई चैट बोट्स तो इतनी बेहतरीन सुविधा और फीचर्स की पेशकश करते हैं जो ओपन एआई भी नहीं कर पाया। ओपन एआई का इनपुट एंड आउटपुट प्रोसेसिंग टाइम लगभग 232 मिली सेकंड है। जो कहीं ना कहीं Moshi एआई चैटबॉट से मात खा रहा है।

मेटा ने भी पांव जमाने शुरू किए 

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी मेटा ने भी धीरे-धीरे करके एआई वर्ल्ड में पांव जमाने शुरू कर दिए हैं। मेटा ने हालही में अपने बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप में मेटा एआई फीचर को ऐड किया है। जो यूजर्स को कई प्रकार की सुविधाएं जैसे सवालों के जवाब देना और टेक्स्ट से इमेज जेनरेट करना आदि की पेशकश करता है।

निष्कर्ष: इस लेख में हाल ही में लॉन्च हुए दो जबरदस्त AI Chatbot की जानकारी दी है। जो काफी ज्यादा सुर्खियों में है। ये AI Tool’s Open AI से भी कई बेहतर सुविधाओं की पेशकश करते हैं। इस लेख का सोर्स गूगल है जिसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो आप हमें सूचित करें।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment