Ford Capri Electric Car Launch: यहां देखें फीचर्स & स्पेसिफिकेशंस

Ford Capri Electric Car: ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों अब अपने पुराने मॉडल को इलेक्ट्रिक मॉडल में दोबारा पेश कर रही है। हालही में फोर्ड वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी पुरानी गाड़ी फोर्ड को इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश किया है l आईए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ford Capri Electric Car

कार Ford Capri 
टाइप Electric
मॉडल 2 मॉडल्स
सीटर 5 सीटर
सरेंज Upto 627 km/ charge
साइट Click Here

Ford Capri electric car कंपनी की पॉपुलर कार फोर्ड का ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट है। जिसे हालही में दुनिया के सामने शो किया गया है। यह फाइव डोर कार काफी शानदार प्रीमियम लुक के साथ देखने को मिलती है। इसके फीचर आज के जमाने के साथ कदमताल करते हैं। ड्राइवर और सवारी के नजरिए से इस कार में सभी आवश्यक सुविधाएं देखने को मिलती है। आईए इसके शानदार फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं।

Ford Capri Electric Car Features

इस शानदार अपकमिंग कार में प्रीमियम इंटीरियर और 14.6 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल इंफोटेनमेंट स्क्रीन फ्लोटिंग सेंटर कंसोल देखने को मिलता है। कार मे इसके मूल मॉडल फोर्ट से काफी मिलते जुलते स्टेरिंग व्हील्स लगाए गए हैं। कार के लुक को नयापन देने के लिए इसकी बॉडी के लिए फ्लेडिंग का उपयोग किया गया है। जो की ग्लॉस ब्लैक रिंग की हैं।

इसके अलावा पार्किंग असिस्टेंट, USB mobile charging port, सुरक्षा के लिए एयरबैग, फास्ट चार्जिंग, 572 लीटर का बूट स्पेस, और अन्य के प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं। जो इसके डिजाइन और ड्राइविंग अनुभव को काफी बेहतरीन बनाते हैं।

Ford Capri Electric Car Look & Design

Ford Capri Electric Car Look & Design
Ford Capri Electric Car Look & Design

दिखने में काफी आकर्षक और शानदार डिजाइन में तैयार की गई है। कार यूरोप देश में मस्टैंग के रूप में प्रमोट की गई थीं। शुरुआत में तो यह कार स्टाइलिश 2-डोर कूप में देखने को मिलती थी। जो फोर्ड की यूरोप की सबसे मशहूर कार कोर्टिना को ध्यान में रखकर तैयार की गई थी।

जबकि वर्तमान में यह कार फोर्ड क्रेप इलेक्ट्रिक 3 बॉक्स क्रॉसओवर सेडान के रुप में दिखने को मिलती है। इसमें फास्टबैक और हाई राइडिंग स्ट्रांग जैसा सनरूफ देखने को मिलता है। कार में शानदार डिजाइन वाली हेडलाइट्स इसकी डिजाइन को ओर ज्यादा आकर्षक बनाती हैं।

Ford Capri Electric Car Speed Limit

इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में 77kWh पावर का बैटरी पैक लगाया गया है, जो लगभग 627 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की क्षमता रखती हैं। यह केवल 6.4 सेकंड्स में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

इसके दूसरे टॉप वैरियंट ( AWD ) VW ID.5 GTX ट्रिम को 79kWh के बैटरी बैक के साथ तैयार किया गया है। जो लगभग 592 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देता है। यह तेज रफ्तार स्पोर्टी कार 5.3 सेकंड्स में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

Fords Capri EV Car अपने प्रोडक्ट्स को Volkswagen के साथ पार्टनरशिप की हुई है। Ford Capri Electric Car भी Volkswagen की VW ID.5 कार का अपग्रेड वर्जन है।

मॉडलबैटरी Get 100kmरेंज / चार्ज 
Ford Capri EV बेस मॉडल77kWh 6.4 सेकेंड्स 627 km
VW ID.5 GTX TRIM 79kWh 5.3 सेकंड्स 592 km

कार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और फ्रेंच खिलाड़ी के द्वारा दुनिया के सामने पेश करवाया गया है। जिसने कार की मार्केटिंग और हाइप को जबरदस्त लेवल पर पहुंचाया है।

Ford Capri Electric Car Launch Date in India

जानकारी के लिए बता दे इस कार को फिलहाल यूरोप में शो किया गया है। 13 जुलाई 2024 को इस कार को भारत में लॉन्च करने की दूसरी आधिकारिक घोषणा की गई है। मगर फिलहाल लगता है कि इसे भारत में आने में थोड़ा वक्त लग सकता है। 

Ford Capri Electric Car Price

यूरोप में इसकी कीमत लगभग 4,275 पाउंड रखा गया है जो भारत में लगभग 4,257,916 रुपए के लगभग होते हैं। भारत में यह कार लगभग 45 से 55 लख रुपए की रेंज में लॉन्च की जा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

Ford Capri EV Car
Image: Ford Capri EV Car | Source: FORD.UK

निष्कर्ष: इस लेख में हाल ही में लांच हुई Ford Capri Electric Car से जुड़ी जानकारी दी गई है। जिसमें कार की कीमत, फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी को कवर किया है। इसका सोर्स आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment