Tata Sierra Electric Car: टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार 2026 तक मार्केट में आ सकती है नजर

By: khabardaari.com

Last Update: July 14, 2024 11:14 AM

Tata Sierra Electric Car 
Join
Follow Us

Tata Sierra Electric Car: देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की है। जो साल 2026 तक इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में देखने को मिल सकती है। यह शानदार हाई रेंज इलेक्ट्रिक कार टाटा कंपनी द्वारा पेश की जाएगी। यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के पुराने मॉडल का ही अपग्रेड मॉडल होने वाली है। जिसे साल 2000 में मार्केट में लॉन्च किया गया था। आईए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tata Sierra Electric Car

टाटा मोटर्स द्वारा लांच की जाने वाली इस कार का नाम Tata Sierra Electric Car हैं। जो दमदार बैटरी पैक के साथ तैयार की जा रही है। कार हाई रेंज देने के साथ साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

Tata Sierra Electric Car Features

टाटा हमेशा ही अपने कस्टमर की सुरक्षा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ व्हीकल लांच करता आया है। टाटा की यह पहचान इस कार में भी बरकरार रखी गई है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आगे की सीट को हटाकर सीट बढ़ाने का खास फीचर दिया गया है। जो ड्राइवर के साथ सवारी को भी आरामदायक सिटिंग पोजिशन देने के लिए जिम्मेदार है। 

इस इलेक्ट्रिक कार में पीछे बैठी सवारी के लिए भी अलग से स्क्रीन की सुविधा दी जाएगी। ताकि पीछे बैठी सवारी भी लंबे सफर में मनोरंजन के लिए डिजीटल स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकें।

Tata Sierra Electric Car
Tata Sierra Electric Car Features | image credit: Tata Motors

ड्राइवर की सुरक्षा के साथ-साथ पैसेंजर की सुरक्षा के लिए भी एयरबैग की सुविधा उपलब्ध होगी। पीछे दो जगह और एयर बैग लगाए जाने की रिपोर्ट्स मिल रही है।

इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, फास्ट चार्जिंग पॉइंट, कंट्रोल बटन, USB पोर्ट, और ड्राइवर केबिन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

स्पेसिफिकेशन

नाम Tata Sierra Electric Car
टाइप EV
बैटरी 69 Kwh 
रेंज 500 km / charge 
टॉप स्पीड 160 kmph 
सीटर 5 सीटर 
प्राइस 25 – 30 लाख 
साइट TATA motors 
Tata Sierra Electric Car Specification

यह कार लगभग 4,150mm लंबाई और 1,820mm चौड़ाई जबकि 1675mm ऊंचाई के साथ तैयार की गई हैं। इसका व्हीलबेस 2450mm तक का देखने को मिल सकता है।

Tata Sierra Electric Car Battery & Range

आमतौर पर इलेक्ट्रिक कार्स में 40 Kwh तक की क्षमता वाली बैटरी देखने को मिलती है। मगर टाटा की इस अपकमिंग धासू इलेक्ट्रिक कार में 69Kwh पावर की बैट्री पैक लगाई गई है।

इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह कार लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है।

Top & High Speed

टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार एक तेज रफ्तार SUV होगी। जिसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे और इसके टर्बो वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने वाली है।

Tata Sierra Electric Car Upgrade Modal

जानकारी के लिए बता दे टाटा द्वारा लांच की गई साल 2000 की सिएरा कार का ही अपग्रेड इलेक्ट्रिक वर्जन होने वाला है। 2000 में लॉन्च की गई यह कार 3 डोर थी। जबकि इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट के प्रोटोटाइप को साल 2020 और 2023 में शोकेस किया गया था। जिसमें इसे 5 डोर बॉडी के साथ दिखाया गया है।

कब तक हो सकती हैं लॉन्च 

यह कार फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग स्टेज पर है। जिसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कार साल 2026 तक इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में देखने को मिल सकती है।

कितनी होगी कीमत 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक कार की इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपए के रेंज में हो सकती है। जो कार के फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन को देखते हुए एक बेहतर डील होगी।

इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा मुकाबला

यह कार लॉन्च होते ही मार्केट में मौजुद महिंद्रा थार, टाटा नेक्सोंन, महिंद्रा एक्सयूवी, MG ZS Ev, BYD 3e6 और हुंडई कोना इलैक्ट्रिक जैसी अन्य कई कारों से सीधा मुकाबला करेगी।

निष्कर्ष: इस न्यूज़ लेख में टाटा की आगामी कार Tata Sierra Electric Car से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसमें कार की अनुमानित प्राइस, लॉन्चिंग डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को कवर किया गया है।

इस लेख मे उपलब्ध कराई गई संपूर्ण जानकारी का स्रोत Tata Moters Press Kit है। जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में आप हमें सूचित करें। हम जल्द से जल्द उसमें संशोधन करने के लिए जिम्मेदार है और लेख अच्छा लगे तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।

Leave a Comment