10वीं 12वीं के बाद ये डिप्लोमा कोर्स आपके लिए हैं बेहतरीन विकल्प

दसवीं के बाद सही करियर का चुनाव करना काफी महत्वपूर्ण होता है। गलत करियर का चुनाव पैसों के साथ-साथ वक्त की भी बर्बादी करता है। इसलिए किसी भी डिप्लोमा कोर्स को शुरू करने से पहले उससे जुड़ी जानकारी अवश्य ले लेना चाहिए। यहां कुछ बेहतरीन डिप्लोमा कोर्स की विस्तार से जानकारी दी गई है।

Top Diploma Course

डिप्लोमा कोर्स अवधि फीस सालाना सैलरी 
Diploma in Hotel Management1 Year50k to 2L2L to 4L 
Diploma in Engineering 3 Year30k to 3.5L4L to 6L 
Diploma in Agriculture Science2 year20k to 50k 20k to 1L
Digital MarketingShort Term25k to 50K3.5L 
Top Diploma Course List

Diploma in Hotel Management

यह कोर्स दसवीं पास कोई भी स्टूडेंट कर सकता है. यह कोर्स सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में भी करवाया जाता है। यह 1 साल की अवधि में पूरा हो जाता हैं। जिसकी फीस लगभग 50,000 से अधिकतम 2 लाख तक पहुंचती है। इस कोर्स करने के बाद ₹2,00,000 शुरुआती समय से लेकर ₹4,00,000 तक सालाना सैलरी मिलती है।

इस नौकरी में होटल मैनेजमेंट से जुड़ा काम करना होगा। जैसे होटल में आने वाले मेहमानों से वार्तालाप, उनको मैनेज करना, होटल और सर्विस से जुड़ी समस्याओं का उचित समाधान देना, इसके साथ ही होटल में ठहरने वाले मेहमानों को बुकिंग में मदद करना और आईडी प्रूफ एकत्रित करना। होटल से जुड़ी अन्य कई जिम्मेदारियों का पालन करना होता है।

Diploma in Engineering

12वीं के बाद किए जाने वाला यह कोर्स लगभग 3 साल की अवधि में पूरा होता है। यह एक लोकप्रिय कोर्स है जिसे हर साल लाखों स्टूडेंट इनरोल करते हैं। यह कोर्स विभिन्न कॉलेजों और संस्थाओं द्वारा करवाया जाता है। साइंस और टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है। 

यह कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को केंपस प्लेसमेंट मिलने का भी काफी ज्यादा चांस बढ़ जाते है। इसकी सालाना फीस 30,000 से लेकर 3.5 लाख रुपए अधिकतम पहुंचती है। कम से कम 1 साल का अनुभव लेने के बाद यह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी होगी।

Diploma in Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग एक उभरती हुई फील्ड है। जिसकी अगले 4 से 5 सालों में जबरदस्त डिमांड बढ़ने वाली है। इस कोर्स करने के लिए कोई स्पेशल एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती। मगर 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट इसे शॉर्ट टर्म प्रोग्राम के तहत पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कॉस्ट पर क्लिक (CPC) एडवरटाइजमेंट, सोशल मीडिया मैनेजर, ईमेल मार्केटिंग, बल्क ब्रॉडकास्टिंग जैसी कई स्किल में मास्टरी कराई जाती है। जिसकी फीस 25 हज़ार से डेढ़ लाख रुपए तक है। 

यह कोर्स करने के बाद रिमोट जॉब और पार्ट टाइम जॉब के कई ऑप्शन खुल जाते है।  इसकी शुरुआती सैलरी ₹3 लाख रुपए से ₹500,000 सालाना होती है। यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मोड़ से किया जा सकता है हालांकि ऑनलाइन करने पर यह काफी कम कीमत में हो सकता है।

Diploma in Agriculture Science

कृषि क्षेत्र से जुड़ा यह कोर्स दसवीं के बाद करना काफी दिलचस्प होगा। एग्रीकल्चर कोर्स में कृषि इंजीनियरिंग के मूल सिद्धांत, फसल से जुड़ी गहरी जानकारी, प्लांट ब्रीडिंग, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी जैसी कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। 

Diploma in Agriculture Science

इस कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर यह कोर्स ₹5000 से₹10000 सालाना फीस में कराया जाता है। हालांकि कुछ प्राइवेट संस्थानों में 20000 से 50000 तक के सालाना फीस ली जाती है। यह डिप्लोमा कोर्स 2 साल की अवधि में पूरा कराया जाता है। प्रत्येक साल में दो सेमेस्टर होते हैं। डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर साइंस के पाठ्यक्रम की बात करें, तो 2 साल के पाठ्यक्रम का सूचीबद्ध विवरण नीचे उपलब्ध कराया गया है।

1st Year 2nd Year
कृषि विज्ञान का विस्तार परिचयफसल संरक्षण
भूमि विज्ञान कृषि इंजीनियरिंग
कृषि रसायन विज्ञानकृषि जैव प्रौद्योगिकी
फसल उत्पादनडेयरी विज्ञान
बागवानी & पशुपालनमत्स्य पालन
कृषि अर्थशास्त्रकृषि व्यवसाय प्रबंधन
कृषि का विस्तारकृषि विपणन
Diploma in Agriculture Science

नौकरी के अवसर

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद नौकरी के कई विकल्प मिलते हैं। इसमें कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, बीच उत्पादन अधिकारी, कृषि उद्यमी और कृषि वैज्ञानिक जैसे कई बड़े पदों पर नौकरी मिलती हैं। जिनकी औसत शुरुआती सैलरी ₹15000 से 20 हज़ार से शुरू होती है। समय और अनुभव के साथ यह बढ़कर एक लाख रुपए तक पहुंच सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment